सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्कृष्ट कार्य करने वाली नारियों का होगा सम्मान

हाल की पोस्ट

नाग नागिन मंदिर में गुंजा भोले का जयकारा

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। कोटडी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। एक ओर मंदिर में जहां दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही, वही भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक दुग्ध अभिषेक सहित अनेक धार्मिक आयोजन किए गए। भक्तों ने महादेव के जयकारे लगाकर माहौल को जोशीला बनाए रखा। शाम को मंदिर में भोलेनाथ का सवा किलो भांग और सवा किलो सूखे मेवे से  श्रृंगार किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर आरती में भाग लिया और अपने परिवार के लिए मंगल कामना की। नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि, हिंदुओं का एक धार्मिक त्योहार है। पुराणों के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी। महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए महाशिवरात्रि को बहुत खास माना जाता है।  उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की मूर्ति या शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराकर लोटे से जल चढ़ाया जाता है। फिर चंदन का तिलक लगाकर, बेलपत्र, भांग, धतूरा...

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

शिवमय हुआ नाग नागिन मंदिर

- सावन के चौथे सोमवार को मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन के चौथे सोमवार पर चम्बल नगरी शिवमय हो गई। शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शिव मंदिरों में हर हर महादेव के जयकारों के साथ जलाभिषेक किया। शहर के नाग नागिन मंदिर में भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन कर अपने लिए आशीर्वाद मांगा। भगवान शिव के प्रिय सावन माह के चौथे सोमवार को लेकर कोटडी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में विशेष तैयारियां की गई। मंदिर सुबह से ही भगवान शिव के रंग में रंगा नजर आया। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। भोर से देर शाम तक मंदिर में जलाभिषेक होता रहा। मंदिर के पुजारी मुकट शर्मा ने बताया कि सावन के महीने में सोमवार को भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसी वजह से मंदिर में सावन के सोमवार को लेकर जहां एक और भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया, वही भक्तों के लिए भी कई इंतजाम किए गए ताकि भगवान का जलाभिषेक करने सहित अन्य धार्म...

सावन के तीसरे सोमवार को नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन 2023 के महीने के तीसरे सोमवार को कोटा के नाग नागिन मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर में भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए लोग सुबह से ही कतार में खड़े नजर आए। इस मोके पर मंदिर में भगवान के गौरी शंकर श्रृंगार ने सभी का मन मोह लिया। मंदिर में सुबह से ही सहस्त्र धारा सहित अन्य धार्मिक आयोजन शुरू हो गए, जो देर शाम तक जारी रहे। शाम को मंदिर में विशेष आरती की गई, जिसमे बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लेकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। भक्तों ने सहस्त्र धारा के माध्यम से भोलेनाथ की आराधना की और विल्व पत्र, भाँग-धतूरा व अन्य पूजन सामग्री अर्पण कर भगवान से अपने लिए आशीर्वाद माँगा। भगवान के गौरी शंकर श्रृंगार के भी बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन किए और भगवान के जयकारे लगाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। मंदिर के पुजारी मुकट शर्मा ने बताया की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण मास भगवान ...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज

पुलिस लाइन स्कूल में पक्षियों के लिए बांधे आधा दर्जन परिंडे

  - अध्यापिका और छात्राओं को दी स्वच्छ जल भरने की जिम्मेदारी आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। पुलिस लाइन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को पेड़ोंं पर पक्षियो के लिए आधा दर्जन परिंडे बांधे गए। इसके साथ ही अध्यापिका और छात्राओंं को परिंडो में स्वच्छ जल भरने की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य निधि गांधी ने सभी को पक्षियों के लिए परिंडे बांधने और पर्यावरण संरक्षण से अवगत कराया। चम्बल नगरी कोटा में गर्मी अपना प्रकोप दिखाने लगी है। ऐसे में आमजन के साथ ही पक्षियों के लिए भी पीने के पानी की जरूरत बढ़ गई है। इसी के मद्देनजर पुलिस लाइन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को पक्षियो के लिए आधा दर्जन परिंडे बांधे गए।प्रधानाचार्य निधि गांधी के नेतृत्व में पेड़ो पर परिंडे बांधे गए। परिंडे बांधने के साथ ही प्रधानाचार्य ने सभी को गर्मियों में पक्षियों के लिए परिंडे बांधने का महत्व बताया। उन्होंने कहा की जब गर्मी में सभी जगह पानी कम होने से साथ ही गड्डो का पानी सूख जाता है तो पक्षियों का जीवन संकट में आने लगता है। ऐसे में जरुरी है की सभी इन पक्षियों क...