सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मासूम छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या

    जयपुर। (वार्ता) राजस्थान के टोंक जिले में मासूम छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छह वर्ष की मासूम छात्रा से दुष्कर्म करने के बाद स्कूल बेल्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। छात्रा का शव क्षेत्र में बबूल की झाड़ियों में मिलने के बाद इसका पता चला। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची। पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई है। इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है।

अजमेर में चार एवं पांच दिसम्बर में होगी डाक टिकट प्रदर्शनी

  अजमेर। (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में डाक विभाग चार एवं पांच दिसंबर को गांधी दर्शन पर डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक पी.एल. सोमवंशी के अनुसार महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के मौके पर उनके जीवन दर्शन पर आधारित इस प्रदर्शनी में 50 फ्रेम में गांधी से जुड़ी बातों एवं जानकारियों का प्रदर्शन किया जाएगा। श्री सोवंशी ने बताया कि प्रदर्शनी में जिलेभर के टिकट संग्राहक गांधी जीवन पर आधारित सामग्री का प्रदर्शन भी करेंगे।

दौसा जिले में स्कूल की बस बेकाबू होकर 15 फीट गहरी खाई में गिर गई. बस में पैंतीस से ज्यादा बच्चे सवार थे और बस पलटने के बाद उनमें से 16 बच्चे घायल हो गए.

  दौसा जिले में स्कूल की बस  बेकाबू होकर 15 फीट गहरी खाई  में गिर गई. बस में पैंतीस से ज्यादा बच्चे सवार थे और बस पलटने के बाद उनमें से 16 बच्चे घायल हो गए.

राज्यपाल आज आएंगे अजमेर, एमडीएस विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में लेंगे भाग

राज्यपाल कलराज मिश्र मंगलवार  3  दिसम्बर को प्रातः  11  बजे महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय पहुंचेगे। वे यहां प्रातः  11.30  बजे विश्वविद्यालय के नवें दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे। तत्पश्चात वे  3.30  बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त राज्यपाल कलराज मिश्र की मंगलवार को एक दिवसीय यात्रा के दौरान कानून ,  शान्ति एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।       जिला मजिस्ट्रेट विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि राज्यपाल की यात्रा के लिए रूपनगढ़ की उपखण्ड मजिस्ट्रेट अंजु शर्मा एवं तहसीलदार मोहन सिंह राजावत ,  जिला आबकारी अधिकारी राजेश गोयल ,  उप महानिरीक्षक पंजीयक एवं मुद्रांक भगवत सिंह राठौड़ ,  राजस्व मण्डल की उप रजिस्ट्रार प्रिया भार्गव ,  तहसीलदार अजमेर प्रिति चौहान एवं अजमेर डिस्कॉम के सविच प्रशासन एन.एल.राठी को अलग-अलग स्थानों पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल करेंगे शिरकत प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भी होंगे शामिल विश्वविद्यालय के इतिहास में अभूतपूर्व होने जा रहा है यह कार्यक्रम।

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल करेंगे शिरकत प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भी होंगे शामिल विश्वविद्यालय के इतिहास में अभूतपूर्व होने जा रहा है यह कार्यक्रम।

रक्त संग्रहण की दो मोबाइल वैनों का लोकार्पण किया चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने 200 यूनिट संग्रहण की क्षमता है इन वेनों की।

रक्त संग्रहण की दो मोबाइल  वैनों का लोकार्पण किया चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने 200 यूनिट संग्रहण की क्षमता है इन वेनों की।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी अब नहीं रहेगी संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में चिकित्सा मंत्री ने आश्वस्त किया। चिकित्सा मंत्री दौरा।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी अब नहीं रहेगी संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में चिकित्सा मंत्री ने आश्वस्त किया। चिकित्सा मंत्री दौरा।  

विश्व एड्स दिवस से पूर्व एड्स एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यार्थियों को दी महत्वपूर्ण जानकारियां।

शुक्रवार को  खरवा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में  विश्व एड्स दिवस से पूर्व  विद्यार्थियों को एड्स और नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत जागरुकता अभियान के रूप में डॉ0 रजनी मीना और राधा सारस्वत ने एचआईवी के कारणों, लक्षण तथा उपचार पर विस्तृत जानकारी दी ।  ध्यातव्य हैं कि 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाएगा। इससे पूर्व ही कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।  डॉ0रजनी मीना ने नशा मुक्ती अभियान जागरूकता के तहत बताया कि तंबाकू मे पाए जाने वाले निकोटीन  कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी को बढ़ावा देता है । इस अवसर पर  छात्र छात्राओं को  विश्व एड्स दिवस और नशा मुक्ति अभियान पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। प्रथम द्वितीय व तृतीय  स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण कर प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जय वर्धन सिंह व  व्याख्याता सुवा लाल  ने भी अपने विचार रखे। डॉ रजनी मीना द्वारा जागरुकता हेतु एचआईवी और नशा मुक्ती के पैमपलेट वितरित किए। इस अवसर पर मधु शर्मा, संतोष कुमार सामरिया,...

सवाई माधोपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के ग्राम गोठड़ा में हाल ही एक मगरमच्छ किसान परशुराम जाट के घर में घुस गया.

रात के अंधेरे में घर में घुसे करीब 8 फीट लंबे मगरमच्छ को देखकर किसान के घर में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार सभी परिजन उस वक्त सोए हुए थे और पास ही खेतों से होते हुए यह मगरमच्छ मुख्य दरवाजे से घर के अंदर पहुंच गया. घर में घुसने पर चारपाई और बरतन गिरने की आवाज से परिजनों की नींद उड़ गई. घर वाले आंगन में आए तो मगरमच्छ नजर आया. उसे देखते अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया लेकिन इसी बीच बचते-बचाते परिजनों ने आसपास के लोगों को फोन किया और मगरमच्छ घर में घुसने की जानकारी दी. वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई. कुछ देर बाद जब वन अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो मगरमच्छ को काबू में करने की कवायद शुरू हुई. बड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में लिया जा सका. अधिकारियों ने मगरमच्छ को गोठड़ा गावं से लेकर मगरमच्छ को जंगल में छोड़ा.