अजमेर। (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में डाक विभाग चार एवं पांच दिसंबर को गांधी दर्शन पर डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक पी.एल. सोमवंशी के अनुसार महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के मौके पर उनके जीवन दर्शन पर आधारित इस प्रदर्शनी में 50 फ्रेम में गांधी से जुड़ी बातों एवं जानकारियों का प्रदर्शन किया जाएगा। श्री सोवंशी ने बताया कि प्रदर्शनी में जिलेभर के टिकट संग्राहक गांधी जीवन पर आधारित सामग्री का प्रदर्शन भी करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें