सवाई माधोपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के ग्राम गोठड़ा में हाल ही एक मगरमच्छ किसान परशुराम जाट के घर में घुस गया.
रात के अंधेरे में घर में घुसे करीब 8 फीट लंबे मगरमच्छ को देखकर किसान के घर में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार सभी परिजन उस वक्त सोए हुए थे और पास ही खेतों से होते हुए यह मगरमच्छ मुख्य दरवाजे से घर के अंदर पहुंच गया. घर में घुसने पर चारपाई और बरतन गिरने की आवाज से परिजनों की नींद उड़ गई.
घर वाले आंगन में आए तो मगरमच्छ नजर आया. उसे देखते अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया लेकिन इसी बीच बचते-बचाते परिजनों ने आसपास के लोगों को फोन किया और मगरमच्छ घर में घुसने की जानकारी दी. वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई. कुछ देर बाद जब वन अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो मगरमच्छ को काबू में करने की कवायद शुरू हुई. बड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में लिया जा सका. अधिकारियों ने मगरमच्छ को गोठड़ा गावं से लेकर मगरमच्छ को जंगल में छोड़ा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें