सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समारोह में दिलाई शपथ, लिया संकल्प

- दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप  फेडरेशन कोटा रीजन की नवीन कार्यकारिणी  का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न कोटा। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन इंदौर के अंतर्गत संचालित कोटा रीजन की नवीन कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह कल दिनांक 29 फरवरी को जैन जन उपयोगी भवन आरोग्य भवन में संपादित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि इंदौर फेडरेशन के अंतराष्ट्रीय महासचिव  श्री राकेश जी विनायका,व शपथ विधि अधिकारी अंतराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री दिनेश जी दोसी रहे। वर्ष 2020- 21के लिए अध्यक्ष पद के लिए श्री उमेश जी अजमेरा, सचिव श्री महावीर जी शाह,कोषाध्यक्ष पद के लिए पीयूष जी मवासा ने शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुरेश जी चाँदवाड़,श्री जे के जैन,श्री प्रेम जी बजाज,श्री अशोक जी पहाड़िया,श्री महावीर जी रामगढ़ वाले,श्री अशोक जी पाटनी  निर्वतमान अध्य्क्ष श्री जे के जैन  व  उपाध्यक्ष श्री मनोज जी टोंग्या रहे। श्री राकेश जी विनायका ने अपने अभिभाषण में कहा कि दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप द्वारा समाज के धार्मिक व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कई आयाम स्थापित किये है।कोट...

गुड टच और बेड टच में जाना अंतर

- गलत हरकत को नज़रंदाज़ ना करे - आभा गांधी - सुरक्षित असुरक्षित स्पर्श के बारे में बताया अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा कोटडा स्थित सावन सी से स्कूल में छात्राओं को कार्यशाला आयोजित कर बेड टच गुड टच की जानकारी दी गई । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि आज के माहौल में लड़कियों के प्रति असुरक्षा की जो भावना आ रही है , उसी को मद्देनजर रखते हुए उनमें होंसला व सावधानियां रखने के बारे में बताया गया ।  क्लब  सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बेटी बचाओ की प्रांतीय अधिकारी लायन आभा गांधी थी । इस अवसर पर लायन आभा गांधी ने बालिकाओं को सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श के बारे में बताया । साथ ही यह भी जानकारी दी कि यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से स्पर्श करें या बहलाने फुसलाने की कोशिश करे तो हमे तुरंत ना कहना है । विरोध करते हुए जोर से चिल्लाना चाहिए ताकि सामने वाले को डर व दहशत हो जाये । मुख्य वक्ता लायन अनिता शर्मा ने छात्राओं से कहा कि ऐसी गलत हरकतों की जानकारी तुरंत अपने टीचर, मातापिता,  भाईबहन, दादा दादी बड़ो को देनी चाहिए । श्रीमत...

गीत संगीत से करेंगे संगीत सम्राट को याद

- संगीत सम्राट मास्टर चन्द्र की स्मृति में गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम 14 को     - सिन्धी संगीत समिति के तत्वावधान में जवाहर रंगमंच में होगा आयोजन       अजमेर। सिन्धी संगीत समिति अजमेर के तत्वावधान में 14 मार्च शनिवार को सिन्धी गीत संगीत के विख्यात मास्टर चन्द्र की स्मृति में एवं चेटीचण्ड के अवसर पर सिन्धी गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सिन्धी संगीत समिति की प्रचार कमेटी के सचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सिन्धियत जी शॉम कार्यक्रम हेतु तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है।समिति के अध्यक्ष धनश्याम भूरानी,कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी,भगवान वरलानी,रमेश लालवानी,गोरधनदास दादलानी,रमेश लख्यानी,गोविन्दराम खटवानी, श्रीमती काजल जेठवानी सहित अन्य उपस्थित थे।      

बच्चों ने जाना विज्ञान

- जिज्ञासु प्रवति हुई उजागर अजमेर । लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर नन्हे मुन्नों को विज्ञान के प्रति आकर्षित एवम जागरूक किया । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कोटडा स्थित ड्रीमइण्डिया स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी रुचि अनुसार विज्ञान से संबंधित डायग्राम, पेंटिंग, मानव संरचना इत्यादि बनाकर अपनी जिज्ञासु प्रवति को उजागर किया । क्लब अध्यक्ष लायन सुनीता शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भौतिक विज्ञान के वैज्ञानिक सर् चंद्रशेखर वेंकटरमन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया । बच्चो को बताया गया कि डॉ रमन की बचपन से ही जिज्ञासु प्रवति थी । तब से उनके मन मे कभी शांत न होने वाली जिज्ञासा ने उन्हें विज्ञान का नोबेल पुरस्कार दिलाया । इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को लायन आभा गांधी की ओर से पुरस्कृत कर उनकी होंसला अफजाई की गई । अंत मे शाला प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

दिल्ली मुम्बई रुट की ट्रेनों को लगेंगे पंख

- शैक्षणिक नगरी सहित कई बड़े शहरों को भी मिलेगा फायदा - दिल्ली-मुंबई रुट पर 130 से चलेंगी सभी ट्रेने कोटा। दिल्ली-मुंबई रेल खंड जल्द ही सभी ट्रेने 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती नजर आएंगी। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए कोटा के अलावा भोपाल और जबलपुर मंडल में भी आधारभूत संरचाओं को मजबूत करने का काम तेजी से चल रहा है। साथ ही ट्रेनों रैक भी एलएचबी में बदले जा रहे हैं।  यह जानकारी पश्चिम-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने जबलपुर में आयोजित एक पत्रकार-वार्ता में दी।  उल्लेखनीय है कि अभी इस रुट पर राजधानी ही अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। अन्य ट्रेने अधिकतम 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं। सिंह ने बताया कि जोन का परिचालन लागत लगभग 68 प्रतिशत है। यानी एक रुपए कमाने में उसे 68 पैसे खर्च हो रहे हैं। यह स्थिति अन्य जोनों की अपेक्षा अच्छी है। सिंह ने बताया कि कोटा-चित्तोड़गए लाइन का जल्द ही विद्युतीकरण काम पूरा हो जाएगा।  स्टेशनों पर 25 ओवर ब्रिज खतरनाक सिंह ने कहा कि कोटा मंडल सहित पूरे जोन में विभिन्न स्टेशनों पर 25 फुट ओ...

रक्तदान शिविर में 125 यूनिट ब्लड का  संग्रहण

 किशनगढ़| युवा कांग्रेस अजमेर देहात एवं राकेश शर्मा  फ्रेंड्स क्लब  के संयुक्त तत्वाधान में  आज युवा कोंग्रेस अजमेर देहात जिला अध्यक्ष एवं पी सी सी सदस्य राकेश  शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में यज्ञनारायण हॉस्पिटल किशनगढ़ में विशाल रक्त दान शिवर का आयोजन किया गया शिविर में 125 युनिट ब्लड का संग्रहण किया गया।  युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने  देहात अध्यक्ष राकेश  शर्मा एडवोकेट को खून से तोलकर एक मिसाल कायम की एवं हॉस्पिटल में होने वाली रक्त की कमी को पूरा किया।   रक्तदान शिविर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने माला एवं साफा पहनाकर एवं केक कटवाकर जन्म दिवस मनाया।  शिविर में  अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल  ओबीसी विभाग अजमेर शहर कांग्रेस के संयोजक मामराज सेन  युवा कांग्रेस  अजमेर शहर के अध्यक्ष नवीन कच्छावा नुर आलम खान राकेश पहाड़िया, रमेश  राठी, सुरेश  प्रधान, प्रदीप  अग्रवाल, कलसुम पार्षद, रतन  यादव, रमेश  जाजू,रामचंद्र  थाकन,श्रवण  गुजर, सुशिल अजमेरा,छीतर ...

शादी की खुशियां बदली गम में, बस नदी में गिरने से हुआ बड़ा हादसा

बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां पापड़ी गांव के पास यात्रियों से भरी एक बस मेज नदी में जा गिरी. लाखेरी थाना इलाके में हुए इस हादसे में अब तक 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को नदी से रेस्क्यू किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कोटा के दादीबाड़ी से एक परिवार के लोग शादी समारोह (मायरा भरने) में शामिल होने सवाई माधोपुर जा रहे थे और रास्ते में यह हादसा हो गया. यहां पापड़ी गांव के पास कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आगे का टायर निकलने के बाद बस अनियंत्रित हो गई थी. हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई गई है. NDRF की टीम पहुंची मौके पर बूंदी जिले के कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि सवाई माधोपुर जाने के दौरान रास्ते में यह हादसा हुआ. बस के नदी में गिरने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ की टीम बचाव व राहत कार्य में जुटी हुई है. अब तक 12-13 शव बाहर निकाले जा चुके हैं और बस में फंसे लो...

शौर्य ने किए ग्रामीण क्षेत्रो में सेवा कार्य

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में विभिन्न सेवा कार्य किये गए । प्रांतीय सभापति लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम सबको शिक्षा के तहत स्कूल बच्चो को पाठ्य सामग्री, बीमार जानवरो के इलाज हेतु सहायता प्रदान की गई । क्लब सचिव लायन शैलेश बंसल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र टेहला स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्राथमिक कक्षा के बच्चो को स्लेट, पेंसिल, क्लिपबोर्ड, घड़ियां लायन राजकुमारी पांडे की ओर से प्रदान की गई । क्लब अध्यक्ष लायन सुनीता शर्मा ने बताया कि ग्राम खरखेड़ी में बीमार जानवरो का उपचार करने वाली संस्था तोल्फा में लायन बीना तोतलानी की ओर से दवाइयों के लिए 2100/- रुपये प्रदान किये । शाला प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह रतनू एवम तोल्फा के पी सी लुनिया ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

अनुपयोगी वस्तु को उत्पाद में बदलना कारगर

-  सहायक निदेशक ने दिए उत्पादकता गुर - अनुपयोगी वस्तु को उत्पाद में बदलना कारगर अजमेर । आज विश्वस्तर पर निर्माण के क्षेत्र बड़े परिवर्तन हो रहे है । हम भी इससे अछूते नही है ।  अपने हुनर का आप कितना अधिकाधिक सदुपयोग कर सकते है, आपकी इच्छा शक्ति पर निर्भर है । देश मे रोजगार एवम पर्यावरण की सुरक्षा के साथसाथ उत्पादकता में वर्द्धि, मानव श्रम के साथ रोजगार बढ़ाना, बेकार को उपयोगी उत्पाद में बदलना मुख्य ध्येय है । जो भारतीय अर्थव्यवस्था के अनुरूप हो । उक्त उद्धार जिला उद्योग केंद्र के सहायक निदेशक डी एन माथुर ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा कोटड़ा स्थित सावन सी से स्कूल के सभागार में राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस के अवसर पर मंगलवार को आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में कहे । प्रांतीय सभापति लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता धमेंद्र शर्मा ने कहा कि  समाज के आर्थिक विकास को आगे ले जाने के लिए रोजगार सृजित करना, मानव श्रम को बढ़ाना , उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग , अपशिष्ट को उपयोगी बनाना आज की महती आवश्यकता है ।  कार्यक्रम संयोजक लायन कैलाश अग्रवाल...

जगतगुरू प्रज्ञापीठाधीश्वर स्वामी प्रज्ञानंदजी महाराज आएंगे 28 को

- जगतगुरू प्रज्ञापीठाधीश्वर स्वामी प्रज्ञानंदजी महाराज 28 को नवग्रह आश्रम पहुंचेगें भीलवाड़ा। श्री परमहंस परिव्राजकाचार्य श्रोत्रिय ब्रहमनिष्ठ महामण्डलेश्वर विश्वसंत प्रज्ञापीठाधीश्वर जगतगुरू धर्मसम्राट परम पावन स्वामी प्रज्ञानंदजी महाराज (पीठाधीश्वर, प्रज्ञा पीठ, प्रज्ञाधाम कटंगी जबलपुर व सांई प्रज्ञाधाम साकेत नईदिल्ली) दिनांक 28 फरवरी 2020 शुक्रवार को श्रीनवग्रह आश्रम पहुंचेगें।  नवग्रह आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चोधरी ने बताया कि जगतगुरू स्वामी प्रज्ञानंदजी महाराज, विश्व आयुर्वेद संघ, विश्व माता गायत्री ट्रस्ट, प्रज्ञा फाउंडेशन, प्रज्ञा सांई लोक कल्याण न्यास के संस्थापक संरंक्षक अध्यक्ष भी है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को दिन भर स्वामीजी का प्रवास आश्रम में ही रहेगा। इस दौरान जगतगुरू स्वामी आश्रम की हर्बल वाटिका, श्रीनवग्रह आयुष विज्ञान मंदिर, गौदर्शन गौशाला का अवलोकन कर प्रवचन के साथ हम सबका मार्ग दर्शन करेगें। उनके द्वारा यहां पर अभिषेक व यज्ञ का आयोजन भी किया जायेगा। चोधरी ने बताया कि आश्रम से जुड़े कार्यकर्ता सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि वहां मौजूद रह कर स्...

संगठन में कार्यकर्ताओँ की जिम्मेदारी बढ़ाने का आह्वान

- शाहपुरा भाजपा मंडल की बैठक सम्पन्न - संगठन संरचना व समर्पण निधि कार्यक्रम  शाहपुरा। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शाहपुरा की बैठक डाक बंगले में नगर अध्यक्ष रघुनंदन सोनी व जिला महामंत्री राकेश कुमार पाठक की मौजूद में डाक बंगला में हुई। बैठक में संगठन संरचना व समर्पण निधि कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। नगर अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने कहा कि संगठन संरचना का नया कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें संगठन में हर कार्यकर्ता को तवज्जो देने व हर कार्यकर्ताओं को मजबूती प्रदान करने व जिम्मेदारियों देने के संदर्भ में बात कही। जिला महामंत्री राकेश कुमार पाठक ने कहा की कार्यकर्ता पार्टी की रीढ की हड्डी है। राजनीति में जो कार्यकर्ता समर्पित होता है अपनी जिम्मेदारी समझता है। कार्यकर्ता राष्ट्रभक्ति के साथ देश का चिंतन करें। पाठक ने कहा कि शाहपुरा नगर मंडल के कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में जनसामान्य को प्रेरित कर समर्पण निधि के लक्ष्य को पूरा करे। बैठक में संगठन समर्पण निधि संग्रह अभियान का प्रदेश द्वारा निर्धारित लक्ष्य को नियत अवधि में पूर्ण करने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी। भाजपा एस सी...

विशाल मेले में उठाया लुफ्त

विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, संगठनों, सेवाभावी व्यक्तियों ने लिया भाग अजमेर । मूकबधिर बच्चो की स्कूल वैशालीनगर स्थित बधिर विद्यालय में बाधित बाल विकास समिति के बेनर तले विशाल मेले का आयोजन किया गया । मेले में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं , सेवाभावी व्यक्तियों, विभिन्न स्कूलों, गणमान्य व्यक्तियों , संगठनों ने भाग लिया । मेले में विभिन्न तरह के स्वादिष्ट व्यंजन, मनोरंजक गेम्स, होउजी, हस्तनिर्मित उत्पाद, सजावटी सामान, सहित अन्य स्टॉल लगाई गई । इस अवसर पर अजमेर जिले बाधित खेल समिति के अध्यक्ष कमल गर्ग, सचिव मनोज तुलसानी, लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के प्रांतीय सभापति लायन राजेन्द्र गांधी, लायन आभा गांधी ने भी स्टॉल लगाकर प्राप्त आय विद्यालय विकास के लिए प्रदान की ।  मेले में आये  आगुन्तको व दर्शकों ने मेले का भरपूर लुफ्त उठाया । पानीपुरी, इडली साम्बर, डोसा, भेलपुरी, आलू टिकिया, दाल पकवान, पावभाजी, छोले कुलचे, आइसक्रीम, श्रीखंड, केसरिया गर्मागर्म दूध आदि व्यंजनों का चटखारे ले ले कर खाएं । इसी तरह विभिन्न खेलो बास्केटबॉल, बाल से डिब्बे गिराना, रिंग, होउजी, बाल्टी में सिक्का आदि मनोरं...

परमात्मा शिव के सत्य से कराया परिचय

कोटा। ओम शांति ब्रह्माकुमारीज के तत्वाधान में सितंबर से चल रहे व्यसनमुक्ती केंद्र के अंतर्गत आज शिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सभी कैदी भाइयों को परमात्मा शिव का सत्य परिचय दिया गया एवं स्वयं के अंदर की बुराइयों रूपी आप धतूरे चढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया और बताया गया की आत्मा के अंदर जो भी बुरे संस्कार छुपे हुए हैं जो भी बुरी आदतें नशे की लत है उन्हें अपने जीवन से सदा सदा के लिए समाप्त कर देना ही सच्ची सच्ची शिवरात्रि मनाना है सभी कैदी भाइयों ने दृढ़ प्रतिज्ञा कर अपने जीवन से सदा सदा के लिए इन बुराइयों को त्यागने का संकल्प किया इसी अवसर पर परमात्मा शिव का ध्वजारोहण कर सभी कैदी भाइयों का मुंह मीठा कराया गया इस अवसर पर संस्था की तरफ से ब्रम्हाकुमारी ज्योति जेलर प्रह्लाद जी तथा कारागार के अन्य स्टाफ भी मौजूद थे|

राधाकृष्णन सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकोष्ठ की स्थापना

- राधाकृष्णन सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकोष्ठ सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में करेगा कार्य अजमेर। राधाकृष्णन सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकोष्ठ अजमेर स्मार्ट सिटी में स्वस्थ पर्यावरण के लिए पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाएगा। राधाकृष्णन  सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकोष्ठ पॉलिथीन हटाओ गोवंश बचाओ अभियान चलाएगी जिसके अन्तर्गत सनातन धर्म की परंपरा का पालन करते हुए पहली रोटी गाय को देने के लिए समाज में जागरूकता फैलाई जाएगी एवं गौ संवर्धन एवं गौ संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करेगी।  राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन व राधाकृष्णन शिक्षिका सेना के संयुक्त तत्वाधान में आज राजस्थान के इतिहास में पहली बार सेवानिवृत्त शिक्षक भाइयों बहनों का प्रथम एकत्रीकरण वैशाली नगर प्रेस क्लब में आयोजित किया गया।  राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन परिवार द्वारा गत दिनों इस बाबत विचार किया गया कि जो सेवानिवृत्त शिक्षक भाई-बहन है उनकी भी कई समस्याएं रहती हैं उनकी भी कई परेशानियां होती हैं उनको भी संगठन की आवश्यकता रहती है उनके काम बकाया रहते हैं वह परेशान होते हैं उनके निराकरण के लिए संगठन को सोचना चाहिए ,इस विचार पर राधाकृष्णन संघ पर...

रोमांचक मैच में गुजरात ने गोवा को हराया

पारसमल चौधरी चैंपियंस ट्रॉफी का समापन समारोह दृष्टिबाधित खिलाड़ियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जाए डॉ कृष्णानंद अजमेर ! राष्ट्रीय संत डॉ कृष्णानंद जी ने कहा कि दृष्टि बाधित लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाना चाहिए  दृष्टिबाधित  खिलाड़ी  हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है । डॉ कृष्णानंद  आज मेयो गर्ल्स कॉलेज के ग्राउंड में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एवं नेत्रहीन सेवा संघ अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में दृष्टिहीन क्रिकेट खिलाड़ियों के क्रिकेट प्रतियोगिता पारसमल चौधरी चैंपियन ट्रॉफी 2020 के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दृष्टिहीन खिलाड़ी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाते हैं, समाज द्वारा इन्हें प्रोत्साहन देने से से ही इनका विकास संभव है।  राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड के महासचिव इस्लाम अली ने बताया कि  20 फरवरी से 23 फरवरी तक चार दिवसीय प्रतियोगिता में राजस्थान गुजरात गोवा एवं मध्य प्रदेश की चार टीमें की टीमें भाग लिया।   चैंपियन ट्रॉफी में गोवा के आशुतोष मैन ऑफ द सीर...

जेसीआई कोटा ने अनूठे अंदाज़ में मनाई वैवाहिक वर्षगांठ व जन्मदिन

JCI कोटा ने आज अनूठे अन्दाज़ में अपने सदस्यों की वैवाहिक वर्षगाँठ व जन्मदिवस का आयोजन जे के लोन हॉस्पिटल में भोजन तृप्ति काउंटर लगा कर किया। फ़रवरी माह में जिन भी JCI कोटा के सदस्यों का शुभ दिवस वैवाहिक वर्षगाँठ व जन्मदिवस आता है उनके लिए अपने सामाजिक प्रकल्प मुस्कान - एक प्रयास के तहत 300 से अधिक लोगों को हॉस्पिटल में निशुल्क भोजन पैकेट का वितरण सदस्यों ने स्वयं अपने द्वारा किया। इस प्रयास को अपनी ख़ुशियाँ सबके संग मनाने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वितरण हेतु 30 से अधिक सदस्य उपस्थित थे जिनमे अनीश माहेश्वरी, सिद्धार्थ  खुशबु जाजू, समीर गुप्ता , विमल ज्योति बिहानि, युगल रेणु  माहेश्वरी, अरविंद माला  जैन, मयंक लुंकड, विरल कोठारी, श्वेता माहेश्वरी, ख़ुशबू जाजू , संवेदना मुकेश चौधरी,राजीव समदानी,धीरज टाक, कृष्णा संजना   अंकित खंडेलवाल,विनित कोगटा व अन्य काफ़ी सदस्य थे।

प्रभारी मंत्री भाया ने ली बीमार छात्रों की खैर खबर

अजमेर । अजमेर के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पीसांगन पंचायत समिति की केसरपुरा पंचायत के  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुरा के स्कूली  छात्रों द्वारा दूषित भोजन खाने पर 1 दर्जन से अधिक बच्चों के तबीयत बिगड़ने पर चिंता व्यक्त की है। प्रभारी मंत्री भाया ने जिला कलेक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा से  टेलीफोन पर संवाद कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने एवं पीड़ित बच्चों के इलाज पर बारीकी से निगरानी करने के दिशा निर्देश दिए ।  प्रभारी मंत्री भाया ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ अनिल जैन से टेलीफोन पर संवाद कर  मरीज छात्रों की कुशल क्षेम पूछी तथा उनके इलाज के संबंध में जानकारी ली ।  उन्होंने चिकित्सालय अधीक्षक को मरीज छात्रों को निशुल्क दवाई एवं विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल ने राजस्थान सरकार के थान एवं गोपालन मंत्री एवं अजमेर के प्रभारी मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुरा में दूषित भोजन परोसने वाले विद्यालय प्रशासन के ...

चम्बल नगरी में 1 मार्च से होगा फ़ाग की चंग का आगाज

कोटा। श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में आज कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। शिवरात्रि महोत्सव के सफल आयोजन के साथ ही फाग संकीर्तन परिक्रमा पर विस्तृत चर्चा की गई। 1 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे गोविन्द अग्रवाल फाग की पहली चंग बजाते हुए संकिर्तन परिक्रमा का श्री गणेश करेगे। भव्य एवं पुष्पाछित रथ पर विराजमान हो ठाकुर श्री प्रेयसी राधारानी के संग घर घर फाग खेलने जायेगे।फाग संकीर्तन परिक्रमा का विशाल स्वरुप हाथी, घोड़े,बेन्ड, ऊंटगाड़ी, सुमधुर भजनों की टोलियां एवं राधाकृष्ण परिधान धारण युगल जोड़ियां भी फाग से सरोबार नज़र आयेगी। संकीर्तन परिक्रमा मंदिर से शुरू हो कर तलवंडी, इन्द्र बिहार के मुख्य मार्ग पर फाग खेलती हुई श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंचेगी। मंदिर प्रांगण में भक्तों के संग फूलों की होली,महा--आरती एवं महा-भोग होगा।

कालियास में पड़ोस युवा संसद का आयोजन

    राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महती भूमिका  - उमराव सिंह मूलचन्द पेसवानी, भीलवाड़ा जिले के कलियास में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार एंव जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित कालियास में पड़ोस युवा संसद  का आयोजन किया गया ।     कार्यक्रम में युवाओं को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को  पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने  के लिए अपील की  । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि भारतीय सेना के पूर्व एनएसजी   कमांडो रामधन चौधरी द्वारा युवाओं को सकारात्मक सोच की और आगे बढ़ते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग की बात कही तथा अधिक से अधिक युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया ।  वही कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करते हुए संस्था प्रधान विमला सिहाग ने युवाओं को शिक्षा विभाग के नवाचार के बारे में अवगत कराया एवं क्षेत्र के युवाओं से आह्वान किया कि  शिक्षा से ही समाज का व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। अधिक से अधिक छात्रों का राजकीय विद्...

शाहपुरा ब्र.कु. विश्वविद्यालय केंद्र पर शिव ध्वज के साथ मनाया 84 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव

- शिव के दिव्य अवतरण का ही यादगार दिन महाशिवरात्रि-संगीता बहन  शाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शाहपुरा स्थित गांधीपुरी केंद्र में शुक्रवार को 84वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी संगीता बहन ने इस मौके पर गांधीपुरी में इस वर्ष स्थापित नये केंद्र पर पहली बार शिव ध्वज फहराने के बाद कहा कि परमात्मा शिव द्वारा मनुष्य आत्माओं के कल्याणार्थ सत्य ज्ञान दिया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने शिव ध्वज के नीचे खड़े होकर स्वयं पुरूषार्थ से अपनी बुराईयों को त्यागने की प्रतिज्ञा ली। केंद्र पर आज शिव ध्वजारोहण, विशेष प्रवचन के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का आह्वान किया गया कि सत्संग में शामिल होने का मौका भी भाग्य से मिलता है। इसलिए जब भी मौका मिले, सत्संग में शामिल होना चाहिए।  ब्र.कु. संगीता बहन ने कहा कि जब इस धरा पर चारों ओर अज्ञान अन्धकार छाया होता है तथा मनुष्यात्माएं काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार ...

जाने कहा रेलवे सिंग्नल ही बन सकता था हादसे का कारण

कोटा| सोगरिया स्टेशन के पास नई बिछाई गई डबल लाइन के शुरुआत के दूसरे दिन ही गुरुवार को एक हादसा सामने आया है। यहां एक सिंग्नल पोल ट्रेन संचालन के लिए लगे बिजली के तारों (ओएचई) पर गिर गया। इसके चलते करीब एक घंटे तक रेल यातायात ठप रहा। बाद में तारों की मरम्मत कर ट्रेनों का संचालन शुरु किया गया। रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।  सूत्रों ने बताया कि पटरियों के दोहरीकरण का कार्य कर रही रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) द्वारा नए लगाने के बाद पुराने सिंग्नल हटाने का काम किया जा रहा है। पूराने सिंग्नल हटाने कलए आरवीएनएल ने ठेका दे रखा है।  ठेकेदार द्वारा सोगरिया स्टेशन पर सिंग्नल हटाने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान भारी भरकम पूरा सिंग्नल पोल अचानक बिजली के तारों पर गिर गया। गनिमत रही की तारों ने पोल का वजन झेल लिया। इसके चलते सिंग्नल नीचे जमीन पर नहीं गिर सका। अगर सिंग्नल जमीन पर गिरता तो इसकी चपेट में आकर ठेका और रेल कर्मचारी हताहत हो सकते थे। हालांकि काम के चलते बिजली के तारों में करंट नहीं होना बताया जा रहा है। वैसे भी बिजली की लाइन में कोई भी खराबी आने पर तुरंत फ्यूज उड़ ...

पूर्व विधायक गुंजल का गुर्जर समाज ने किया स्वागत 

- समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र निर्माण में युवा अग्रणीय रहे-गुंजल शाहपुरा। कोटा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल गुरुवार को डाक बंगले में तहसील श्रेत्र के  गुर्जर समाज के लोगों से समाज उत्थान को लेकर बैठक लेते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।               गुंजल ने युवाओं से कहा कि भारत में तेजी से आर्थिक और राजनीतिक बदलाव हो रहे हैं। जब आर्थिक और राजनीतिक बदलाव होते हैं तो उसका सीधा असर समाज पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं। समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है।            इस मौके पर गुर्जर समाज के तहसील अध्यक्ष सुरेश गुर्जर, अशोक धाभाई, भोजा, शंकर, अक्षय गुर्जर, मुकेश धाभाई, बाब...

श्रीराम मंदिर में पारद शिवलिंग का होगा विशेष अभिषेक

कोटा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शुक्रवार को श्रीराम मंदिर कोटा जंक्शन में विराजमान पारद शिवलिंग का अभिषेक प्रातः 10 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।  मंदिर समिति के अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर समिति के समस्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित होकर पारद शिवलिंग का विशेष अभिषेक दोपहर 1 बजे से करेंगे। साथ ही महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किए जाएंगे। भोग प्रसाद का प्रातः 10:30 बजे से वितरण किया जायेगा।

पारसमल चौधरी चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ आगाज

अजमेर। क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया के  महासचिव जॉन डेविड ने कहा कि दृष्टिहीन खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए सामाजिक संस्थाओं को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।  महासचिव जॉन आज अजमेर के मेयो गर्ल्स कॉलेज के ग्राउंड में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एवं नेत्रहीन सेवा संघ अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में दृष्टिहीन क्रिकेट खिलाड़ियों के क्रिकेट प्रतियोगिता पारसमल चौधरी चैंपियन ट्रॉफी 2020 के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दृष्टिहीन खिलाड़ी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाते हैं, समाज द्वारा इन्हें प्रोत्साहन देने से से ही इनका विकास संभव है। उद्घाटन समारोह में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड के महासचिव इस्लाम अली ने बताया कि  प्रतियोगिता 20 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित की जाएगी जिसमें राजस्थान गुजरात गोवा एवं मध्य प्रदेश की चार टीमें की टीमें भाग ले रही है। चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह के अवसर पर विशिष्ट अतिथि महावीर इंटरनेशनल के डायरेक्टर पदम चंद जैन अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल अजमेर...

JCI कोटा ने जगाई पर्यावरण संरक्षण की अलख

जेसीआई कोटा ने ट्रेनिंग सेशन लोम डिवेलप्मेंट एंड मैनज्मेंट ट्रेनिंग व चैरमैनशिप एंड पार्लमेंटरी प्रोसीज़र्स का आयोजन सदस्यों के लिए किया। इस सत्र के लिए जोन 5 के उपाध्यक्ष ज़ेसी अक्षय नायर जोधपुर से पधारे। उन्होंने बताया कि जेसीआई का कार्यक्षेत्र किस प्रकार है तथा सदस्य किस प्रकार से संस्था के कार्यक्षेत्रों से लाभान्वित हो सकते है। उन्होंने सत्र में जेसीआई इंटर्नैशनल के स्थायी प्रकल्प जिनमे *शुध जल, सामाजिक स्वच्छता व वातावरण प्रदूषण* की रोकथाम के बारें में विस्तृत जानकारी दी। सत्र में अध्यक्ष अनीश माहेश्वरी, सचिव सिद्धार्थ जाजू, कोषाध्यक्ष शुभम चौधरी, उपाध्यक्ष विभोर लोढ़ा, निखिल जैन, अतुल जैन, नितेश लखोटिया, धीरज टाक, राजा पंडित, उत्सव जैन, अंशु बोहरा, गौरव गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

अंतर्राष्ट्रीय पदयात्रा का किया स्वागत

   - गांधी जी का संदेश  दे रही अंतर्राष्ट्रीय पदयात्रा का भव्य स्वागत अजमेर! महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर दिल्ली से जिनेवा तक शांति पदयात्रा जय जगत  2020 का आज जयपुर रोड पर भव्य स्वागत किया गया । महात्मा गांधी के आपसी सौहार्द शांति अहिंसा जलवायु परिवर्तन लैंगिक समानता गरीबी उन्मूलन का संदेश  दे रही यात्रा पदयात्रा में आज डॉ बनय सिंह ब्रेजी जॉनसन एवं श्रुति पार्थ अजमेर पहुंची। पदयात्रा के सदस्य ब्रेजी जॉनसन ने बताया की 2 अक्टूबर 2019 को दिल्ली के राजघाट से प्रारंभ होकर पदयात्रा 2 अक्टूबर 2020 को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में समाप्त होगी पदयात्रा में 50 पदयात्री 365 दिनों में 10000 से भी अधिक किलोमीटर की पदयात्रा कर विश्व में गांधी ही भविष्य है! का संदेश देंगे।  जय जगत पदयात्रा का आज  अजमेर से किशनगढ़  पदयात्रा के दौरान जयपुर रोड पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मुन्ना लाल अग्रवाल  डॉ सुनीता पचौरी पूर्वांचल जन चेतना समिति के अध्यक्ष एवं उद्योगपति राजेंद्र गोयल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचि...

जाने केजरीवाल सरकार में किसको मिला कौनसा महकमा

 - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्रियों के बीच विभाग का किया बंटवारा  - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सभी मंत्रियों के काम पर नजर रखेंगे, साथ ही जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे - नई सरकार में ज्यादातर मंत्रियों के विभाग नहीं बदले, जल, पर्यावरण और महिला एवं बल विकास विभाग में फेरबदल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा कर दिया। ज्यादातर मंत्रियों के पास पुराने विभाग ही हैं। जल, पर्यावरण  और महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री बदले गए हैं। पहले जल विभाग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास था, अब उसे सतेंद्र जैन को दे दिया गया है। मुख्यमंत्री अब सभी मंत्रियों के काम पर नजर रखेंगे, साथ ही जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे।  पिछली सरकार में उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया के पास महिला एवं बाल विकास विभाग था, जिसकी जिम्मेदारी अब कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम जी को सौंपी गई है। पिछली सरकार में पर्यावरण विभाग कैलाश गहलोत के पास था, अब उसे श्री गोपाल राय को दिया गया है। अन्य किसी विभाग में बदलाव नहीं किया गया है। पिछली सरकार में ...

जाने कहा हुआ प्यार रिलोडेड

कोटा। JCI कोटा ने Pyaar Reloaded का कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक जेसी व जेसिरेट सदस्यों ने शिरकत करी। अध्यक्ष अनीश माहेश्वरी ने बताया की कार्यक्रम की मूल रूपरेखा प्यार के इज़हार के पुराने व नए तरीक़े का प्रस्तुतीकरण था तथा सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। जेसिरेट अद्यक्षा श्वेता माहेश्वरी ने बताया की इस कार्यक्रम का मक़सद पति पत्नी के बीच आपसी समन्वयन की भावना को बढ़ाना है। सदस्यों ने सभी आयोजित गेम्ज़ का आनंद उठाया व नए व पुराने ग़ानो तरानो पर जमकर थिरके। कार्यक्रम की आयोजक टीम में महावीर रेखा चोरडिया, समीर मीनाक्षी गुप्ता, रवि सेजल हेमनानी, पीयूष मीनाक्षी विजय, गौरव रक्षा गुप्ता, ऋषभ राधिका मित्तल  शुभम प्रियंका तथा वीपी नितेश संजना लखोटिया थे। अंत में सचिव सिद्धार्थ ख़ुशबू जाजू ने सभी अतिथियों का आभार प्रेषित किया।

नर्सिंग एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का किया गठन

कोटा रेलवे हॉस्पिटल  में आज नर्सिंग एसोसिएशन की जनरल मीटिंग हुई, जिसमें सर्व सहमति से अरनी  ( असोसिएशन ऑफ रेलवे नर्सेस ऑफ इंडिया )  की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ । निवर्तमान मंडल सचिव धर्मवीर चौधरी ने बताया कि सभा में निर्विरोध रूप से अध्यक्ष - मोहन लाल जाट, सचिव - नवल गोयल, उपाध्यक्ष - श्रीमती शशिबाला एवं राकेश वर्मा, सह सचिव - पदम् चंद वैरबा एवं आनन्द राम मीणा, कोषाध्यक्ष - तुलसीराम चितोलिया जी को चुना गया है । सभा में उपस्थित साथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहना कर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।

सोमानी को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

कोटा। लाइक माइंडेड प्रोफेशनल ग्रुप की ओर से समाजसेवी सीए सुरेश सोमानी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। पूर्व में भी उन्हे विभिन्न सम्मान से नवाजा जा चुका है। माहेश्वरी समाज में उनका अविस्मरणीय योगदान रहा है।माहेश्वरी समाज कोटा के वे दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं। माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के 6 वर्ष तक अध्यक्ष रहे हैं।अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के अर्थमंत्री रहे हैं। टैक्स बार एसोसिएशन कोटा के चार बार अध्यक्ष रहे हैं। रोटरी क्लब कोटा के अध्यक्ष रोटरी कम्युनिटी सर्विस ट्रस्ट के चेयरमैन एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट के असिस्टेंट गवर्नर डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर एवं चीफ एडिटर जीमेल भी रह चुके हैं। 1998-99 ध्यानचंद मेहता गोल्ड मेडल एवं 1998 में गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक सेवा के लिए सम्मानित किया जा चुका है।

खिलाड़ी अभिनेता अब करेगा ट्रिपल रोल

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर ट्रिपल रोल में नजर आयेंगे। अक्षय कुमार हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में अभिनेता तीन अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया है कि बहुत जल्द ही वह अपने फैंस के लिए एक और मसालेदार और मनोरंजक चीज लेकर पेश होने वाले हैं। अक्षय ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘एक से भले दो, दो से भले तीन.. बाप रे बाप।’ इससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म है और इसका नाम ‘बाप रे बाप’ हो सकता है। अक्षय कुमार की यह फोटो सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रही है। हालांकि, अब देखना यह है कि अक्षय के यह तीन अवतार क्या धमाल मचाने वाले हैं। अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 27 मार्च को रिलीज होने वाली है। इसके बाद वह ‘लक्ष्मी बम’, ‘अतरंगी रे’, ‘बच्चन पांडे’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘बेल बॉटम’ जैसी फिल्मों में दिखाई दे सकते हैं।

चेयरमैन कागजी का तूफानी दौरा, स्वागत में बिछाएं पलक पावड़े

कोटा। राजस्थान  प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागज़ी का झालावाड़ जिले का तूफानी दौरा रहा। सवेरे 9:30 बजे आबिद कागजी लगभग 30 से 40 गाड़ियों के काफिले के साथ झालावाड दौरे के लिए रवाना हुए जहां पर जगपुरा' कसार' मंडाना' दरा' सरहवदा' ढाबा दे चौराहा ' खीमच 'सुकेत' ने  झालावाड झालावाड़ में लगभग 25 + और झालावाड़ जिला कांग्रेस कमेटी में आबिद कागजी का भव्य स्वागत किया गया लोगों ने आबिद कागज़ी को फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया कई जगह से कई जगह 51 किलो की माला पहनाकर और लड्डू से फल फ्रूट से तोलकर  श्री कागजी का स्वागत किया गया झालावाड पहुंचने पर मामू भांजी चौराहे पर दरगाह में जियारत की और चादर पेश की उसके बाद गागरोन शरीफ में देश में अमन चैन कायम रहे इसके लिए चादर पेश की गई इस अवसर पर तमाम जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

रेल कर्मचारियों के बच्चें खेलों में दिखाएंगे दमखम

कोटा।  पश्चिम-मध्य रेलवे द्वारा कर्मचारियों के बच्चों के लिए एथलेटिक्स, चेस, बैडमिंटन, कैरम और स्वीमिंग प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का निर्णय लिया है। इन प्रतियोगिताओं में 7 से 10, 11 से 14 और 15 से 18 साल तक के आयु वर्ग के लिए आयोजित की जाएंगी। बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।  इस प्रतियोगिता में भोपाल, कोटा और जबलपुर मंडल और कारखानों के अलावा मुख्यालय और आरपीएफ की भी एक-एक टीम भाग ले सकेंगी। मंडल पर आयोजित प्रतियोगिता के आधार पर टीमों का चयन किया जाएगा। मुख्यालय ने प्रतिभागियों की लिस्ट 20 फरवरी तक मांगी हैं।

पुलवामा के शहीदों को यूं किया नमन  

पुलवामा के शहीदों को यूं किया नमन - हरि ओम कॉलोनी विकास समिति ने पुलवामा के शहीदो की दी श्रद्वान्जली  - शहीद भगत सिंह मार्ग पर केण्डिल जलाकर व नारे लगाकर किया नमन            अजमेर।  हरि ओम कालोनी विकास समिति (रजिस्टर्ड) चन्द्रवरदाई नगर ब्यावर रोड अजमेर के पदाधिकारियो ने शहीद भगत सिंह मार्ग पर शुक्रवार को कैण्डिल जलाकर एवं नारे लगाकर पुलवामा के शहीद अमर रहें,ीाारत माता की जय,देश के शहीद अमर रहे वन्दे मातरम,जब तक सूरज चान्द रहेगा शहीदो का नाम रहेगा आदि नारे हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह मार्ग पर प्राचीन बाबा रामदेव मन्दिर परिसर में आयोजन किया।इस अवसर पर प्रथम प्रकाश संस्था के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा,जन सेवा समिति के महासचिव रमेश लालवानी,हरि ओम कॉलोनी महिला विंग की संरक्षक श्रीमती नोसर देवी गुर्जर,बबलू गुर्जर,हनुमान गुर्जर,ओम प्रकाश गुर्जर,तपेन्द्र बना,नन्दकिशोर सेन,बन्टी नायक,विक्रम,आकाश गुर्जर,अंकित गुर्जर,सुरेश गुर्जर,ब्रिजेश गोयल,सौरभ शर्मा,रमेश लालवानी,नीरज गुर्जर सहित अन्य ने दो मिनट का मौन धारण रखकर शहीद...

कन्या के जन्म पर पिता ने पेश की अनोखी मिसाल

कोटा 14 फरवरी। सरकार की योजना बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के आगे बढाते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार अशोक इन्सां ने बेटी का जन्म होने की खुशी में रक्तदान एवं पौधारोपण कर खुशी का इजहार किया। अशोक इन्सां को जैसे ही अस्पताल से बेटी होने की सूचना मिली वैसे ही ब्लड बैंक पहुंचकर उन्होंने रक्तदान कर इन्सानियत की मदद करते हुए बूंदी रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में जाकर अपने हाथों से पौधारोपण किया। उन्होंने बताया कि बेटी के जन्म लेने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है तथा अस्पताल एवं घर-परिवार की मिठाईयां बांटी कर खुशी मनाई गई। सेवादार राजेन्द्र सिंह हाडा के अनुसार डेरा सच्चा सौदा के पूजनीय गुरु जी की पावन प्रेरणा से सेवादार बेटी पैदा होने की खुशी में रक्तदान कर मानवता भलाई के कामों में बढ़-चढ़कर सेवा कर रहे हैं। इसी प्रकार वातावरण की शुद्धता तथा बेटी होने की खुशी में पौधारोपण कर उनको बेटी की तरह ही पाल पोस कर बढ़ा करने के संकल्प के साथ भलाई कार्यों में पहल कर रहे हैं। इससे पहले भी अशोक इन्सां ने अपनी बहन के घर कन्या पैदा होने पर भी रक्तदान कर खुशी मनाई थी। आज फिर स्वयं के घर में बेटी पैदा होन...

जाट समाज ने मनाई महाराजा सूरजमल की 314वीं जयंती

कोटा। जाट समाज कोटा ने वीर शिरोमणि, अजेय योद्धा, पानीपत में हारे हुए घायल मराठों की मदद करने वाले भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल की 314 वीं जयंती मनाई । समिति के गणमान्य सदस्यों ने महाराजा सूरजमल जी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किये । तथा समाज के बुजुर्ग श्री पदम् सिंह सिरोही, जिले सिंह, डी पी सिंह  जी ने हरी झंडी दिखाकर विशाल वाहन रैली को रवाना किया । श्री जसवंत कुंतल  महाराज सूरजमल के रूप में बग्घी पर सुशोभित हो रहे थे ।समाज के युवा साथी हरिमोहन, शुभम, केशव, नीरज, सुखाराम, देवेंद्र छोंकर,रविन्द्र, नवनिर्वाचित सरपंच उम्मेद सिंह, उत्कर्ष चौधरी  सहित काफी लोग डी जे पर नाचते गाते हुए चल रहे थे समाज के बुजुर्ग खुशीराम, बनै सिंह, बाबूलाल, बिजेंद्र  चौधरी, शिवपाल, विजयपाल, छिद्दी सिंह, पूरन सिंह, किशन सिंह आदि महाराजा के पीछे बग्घियों में चल रहे थे । वाहन रैली का उत्साह देखते ही बन रहा था । जिम्मेदार लोग  ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने में मदद कर रहे थे । महाराजा सूरजमल के सम्मान में तथा रैली में आये साथियों के उत्साह वर्धन के लिए कई जगह पुष्पवर्षा की गई । रैली हाट रोड स्...

भोपाल स्टेशन पर हादसा, 9 घायल

कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेलवे स्टेशन में गुरुवार सुबह तकरीबन साढ़े 8 से 9 बजे के बीच एक भीषण हादसा हो गया है। स्टेशन के दो-तीन नंबर प्लैटफॉर्म पर ओवरब्रिज की सीढ़ियां ढह गईं। सीढ़ियां ढहने के बाद मलबे की चपेट में कई यात्री आ गए। इस घटना में तकरीबन 8 लोग घायल हुए हैं। ओवरब्रिज की सीढ़ियां ढहने की खबर मिलने के बाद प्रशासनिक अमले के होश फाख्ता हो गए। घटना स्थल पर एसडीईआरएफ की टीम पहुंची और बचाव अभियान शुरू कर दिया। घायलों को आननफानन नजदीकी हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। इस घटना के बारे में कहा जा रहा है कि जिस ओवरब्रिज की सीढ़ियां ढह गईं हैं, वे काफी वक्त से जर्जर हालत में थीं। घटना के बाद रेलवे प्रबंधन ने प्लैटफॉर्म नंबर दो और तीन से ट्रेनों का संचालन बंद करा दिया है। इसके साथ ही जर्जर हिस्से पर लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है। भोपाल रेलवे स्टेशन में कुल 6 प्लैटफॉर्म हैं। अब प्लैटफॉर्म नंबर 1, 4, 5 और 6 से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है

डॉक्टर्स को बांटे हेलमेट

  महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू द्वारा आज जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में विभागाध्यक्ष डॉक्टर आरके गोखरू जी के सानिध्य में चिकित्सकों को हेलमेट वितरित किए गए। इस अवसर पर डॉक्टर आरके गोखरू,डॉक्टर एम जी अग्रवाल, कमल गंगवाल ,अशोक छाजेड़ गजेंद्र पंचोली राजकुमार गर्ग विजय पांड्या आदि उपस्थित है।

ग्राम गदर पत्रकारिता पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

 अजमेर, 12 फरवरी। ग्रामीण भित्ती पत्र ग्राम गदर द्वारा ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। समसामयिक मुदो पर वर्ष 2019 के दौरान उत्कृष्ट पत्रकारिता करने पर यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसके अन्तर्गत 10 हजार की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। प्रविष्टियां सम्पूर्ण विवरण एवं कतरनों के साथ 31 मार्च तक कंज्यूमर यूनिटी एण्ड ट्रस्ट सोसायटी ( कट्स) के भास्कर मार्ग बनी पार्क जयपुर स्थित कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए।