कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेलवे स्टेशन में गुरुवार सुबह तकरीबन साढ़े 8 से 9 बजे के बीच एक भीषण हादसा हो गया है। स्टेशन के दो-तीन नंबर प्लैटफॉर्म पर ओवरब्रिज की सीढ़ियां ढह गईं। सीढ़ियां ढहने के बाद मलबे की चपेट में कई यात्री आ गए। इस घटना में तकरीबन 8 लोग घायल हुए हैं। ओवरब्रिज की सीढ़ियां ढहने की खबर मिलने के बाद प्रशासनिक अमले के होश फाख्ता हो गए। घटना स्थल पर एसडीईआरएफ की टीम पहुंची और बचाव अभियान शुरू कर दिया। घायलों को आननफानन नजदीकी हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। इस घटना के बारे में कहा जा रहा है कि जिस ओवरब्रिज की सीढ़ियां ढह गईं हैं, वे काफी वक्त से जर्जर हालत में थीं। घटना के बाद रेलवे प्रबंधन ने प्लैटफॉर्म नंबर दो और तीन से ट्रेनों का संचालन बंद करा दिया है। इसके साथ ही जर्जर हिस्से पर लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है। भोपाल रेलवे स्टेशन में कुल 6 प्लैटफॉर्म हैं। अब प्लैटफॉर्म नंबर 1, 4, 5 और 6 से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें