कोटा। श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में आज कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। शिवरात्रि महोत्सव के सफल आयोजन के साथ ही फाग संकीर्तन परिक्रमा पर विस्तृत चर्चा की गई। 1 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे गोविन्द अग्रवाल फाग की पहली चंग बजाते हुए संकिर्तन परिक्रमा का श्री गणेश करेगे। भव्य एवं पुष्पाछित रथ पर विराजमान हो ठाकुर श्री प्रेयसी राधारानी के संग घर घर फाग खेलने जायेगे।फाग संकीर्तन परिक्रमा का विशाल स्वरुप हाथी, घोड़े,बेन्ड, ऊंटगाड़ी, सुमधुर भजनों की टोलियां एवं राधाकृष्ण परिधान धारण युगल जोड़ियां भी फाग से सरोबार नज़र आयेगी। संकीर्तन परिक्रमा मंदिर से शुरू हो कर तलवंडी, इन्द्र बिहार के मुख्य मार्ग पर फाग खेलती हुई श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंचेगी। मंदिर प्रांगण में भक्तों के संग फूलों की होली,महा--आरती एवं महा-भोग होगा।
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें