कोटा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागज़ी का झालावाड़ जिले का तूफानी दौरा रहा। सवेरे 9:30 बजे आबिद कागजी लगभग 30 से 40 गाड़ियों के काफिले के साथ झालावाड दौरे के लिए रवाना हुए जहां पर जगपुरा' कसार' मंडाना' दरा' सरहवदा' ढाबा दे चौराहा ' खीमच 'सुकेत' ने झालावाड झालावाड़ में लगभग 25 + और झालावाड़ जिला कांग्रेस कमेटी में आबिद कागजी का भव्य स्वागत किया गया लोगों ने आबिद कागज़ी को फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया कई जगह से
कई जगह 51 किलो की माला पहनाकर और लड्डू से फल फ्रूट से तोलकर श्री कागजी का स्वागत किया गया
झालावाड पहुंचने पर मामू भांजी चौराहे पर दरगाह में जियारत की और चादर पेश की उसके बाद गागरोन शरीफ में देश में अमन चैन कायम रहे इसके लिए चादर पेश की गई इस अवसर पर तमाम जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें