कोटा। JCI कोटा ने Pyaar Reloaded का कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक जेसी व जेसिरेट सदस्यों ने शिरकत करी। अध्यक्ष अनीश माहेश्वरी ने बताया की कार्यक्रम की मूल रूपरेखा प्यार के इज़हार के पुराने व नए तरीक़े का प्रस्तुतीकरण था तथा सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। जेसिरेट अद्यक्षा श्वेता माहेश्वरी ने बताया की इस कार्यक्रम का मक़सद पति पत्नी के बीच आपसी समन्वयन की भावना को बढ़ाना है। सदस्यों ने सभी आयोजित गेम्ज़ का आनंद उठाया व नए व पुराने ग़ानो तरानो पर जमकर थिरके। कार्यक्रम की आयोजक टीम में महावीर रेखा चोरडिया, समीर मीनाक्षी गुप्ता, रवि सेजल हेमनानी, पीयूष मीनाक्षी विजय, गौरव रक्षा गुप्ता, ऋषभ राधिका मित्तल शुभम प्रियंका तथा वीपी नितेश संजना लखोटिया थे। अंत में सचिव सिद्धार्थ ख़ुशबू जाजू ने सभी अतिथियों का आभार प्रेषित किया।
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें