सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जाट समाज ने मनाई महाराजा सूरजमल की 314वीं जयंती


कोटा। जाट समाज कोटा ने वीर शिरोमणि, अजेय योद्धा, पानीपत में हारे हुए घायल मराठों की मदद करने वाले भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल की 314 वीं जयंती मनाई । समिति के गणमान्य सदस्यों ने महाराजा सूरजमल जी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किये । तथा समाज के बुजुर्ग श्री पदम् सिंह सिरोही, जिले सिंह, डी पी सिंह  जी ने हरी झंडी दिखाकर विशाल वाहन रैली को रवाना किया । श्री जसवंत कुंतल  महाराज सूरजमल के रूप में बग्घी पर सुशोभित हो रहे थे ।समाज के युवा साथी हरिमोहन, शुभम, केशव, नीरज, सुखाराम, देवेंद्र छोंकर,रविन्द्र, नवनिर्वाचित सरपंच उम्मेद सिंह, उत्कर्ष चौधरी  सहित काफी लोग डी जे पर नाचते गाते हुए चल रहे थे समाज के बुजुर्ग खुशीराम, बनै सिंह, बाबूलाल, बिजेंद्र  चौधरी, शिवपाल, विजयपाल, छिद्दी सिंह, पूरन सिंह, किशन सिंह आदि महाराजा के पीछे बग्घियों में चल रहे थे । वाहन रैली का उत्साह देखते ही बन रहा था । जिम्मेदार लोग  ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने में मदद कर रहे थे । महाराजा सूरजमल के सम्मान में तथा रैली में आये साथियों के उत्साह वर्धन के लिए कई जगह पुष्पवर्षा की गई । रैली हाट रोड स्टेशन शुरू हुई तथा जाट होस्टल तेज मंदिर तलवंडी पर समापन हुआ । तेजमन्दिर में अध्यक्ष गोविंद सिंह छोंकर, संरक्षक शरद चौधरी एवम सत्यवीर चौधरी द्वारा महाराजा सूरजमल के जीवन के बारे में बताया गया । रैली में पुलिस प्रशासन का सहयोग काबिले तारीफ था । गाड़ियों पर बैनर लगाकर बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश दिया गया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज