कोटा। जाट समाज कोटा ने वीर शिरोमणि, अजेय योद्धा, पानीपत में हारे हुए घायल मराठों की मदद करने वाले भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल की 314 वीं जयंती मनाई । समिति के गणमान्य सदस्यों ने महाराजा सूरजमल जी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किये । तथा समाज के बुजुर्ग श्री पदम् सिंह सिरोही, जिले सिंह, डी पी सिंह जी ने हरी झंडी दिखाकर विशाल वाहन रैली को रवाना किया । श्री जसवंत कुंतल महाराज सूरजमल के रूप में बग्घी पर सुशोभित हो रहे थे ।समाज के युवा साथी हरिमोहन, शुभम, केशव, नीरज, सुखाराम, देवेंद्र छोंकर,रविन्द्र, नवनिर्वाचित सरपंच उम्मेद सिंह, उत्कर्ष चौधरी सहित काफी लोग डी जे पर नाचते गाते हुए चल रहे थे समाज के बुजुर्ग खुशीराम, बनै सिंह, बाबूलाल, बिजेंद्र चौधरी, शिवपाल, विजयपाल, छिद्दी सिंह, पूरन सिंह, किशन सिंह आदि महाराजा के पीछे बग्घियों में चल रहे थे । वाहन रैली का उत्साह देखते ही बन रहा था । जिम्मेदार लोग ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने में मदद कर रहे थे । महाराजा सूरजमल के सम्मान में तथा रैली में आये साथियों के उत्साह वर्धन के लिए कई जगह पुष्पवर्षा की गई । रैली हाट रोड स्टेशन शुरू हुई तथा जाट होस्टल तेज मंदिर तलवंडी पर समापन हुआ । तेजमन्दिर में अध्यक्ष गोविंद सिंह छोंकर, संरक्षक शरद चौधरी एवम सत्यवीर चौधरी द्वारा महाराजा सूरजमल के जीवन के बारे में बताया गया । रैली में पुलिस प्रशासन का सहयोग काबिले तारीफ था । गाड़ियों पर बैनर लगाकर बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश दिया गया ।
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें