जेसीआई कोटा ने ट्रेनिंग सेशन लोम डिवेलप्मेंट एंड मैनज्मेंट ट्रेनिंग व चैरमैनशिप एंड पार्लमेंटरी प्रोसीज़र्स का आयोजन सदस्यों के लिए किया। इस सत्र के लिए जोन 5 के उपाध्यक्ष ज़ेसी अक्षय नायर जोधपुर से पधारे। उन्होंने बताया कि जेसीआई का कार्यक्षेत्र किस प्रकार है तथा सदस्य किस प्रकार से संस्था के कार्यक्षेत्रों से लाभान्वित हो सकते है। उन्होंने सत्र में जेसीआई इंटर्नैशनल के स्थायी प्रकल्प जिनमे *शुध जल, सामाजिक स्वच्छता व वातावरण प्रदूषण* की रोकथाम के बारें में विस्तृत जानकारी दी। सत्र में अध्यक्ष अनीश माहेश्वरी, सचिव सिद्धार्थ जाजू, कोषाध्यक्ष शुभम चौधरी, उपाध्यक्ष विभोर लोढ़ा, निखिल जैन, अतुल जैन, नितेश लखोटिया, धीरज टाक, राजा पंडित, उत्सव जैन, अंशु बोहरा, गौरव गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें