कोटा 14 फरवरी। सरकार की योजना बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के आगे बढाते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार अशोक इन्सां ने बेटी का जन्म होने की खुशी में रक्तदान एवं पौधारोपण कर खुशी का इजहार किया। अशोक इन्सां को जैसे ही अस्पताल से बेटी होने की सूचना मिली वैसे ही ब्लड बैंक पहुंचकर उन्होंने रक्तदान कर इन्सानियत की मदद करते हुए बूंदी रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में जाकर अपने हाथों से पौधारोपण किया। उन्होंने बताया कि बेटी के जन्म लेने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है तथा अस्पताल एवं घर-परिवार की मिठाईयां बांटी कर खुशी मनाई गई।
सेवादार राजेन्द्र सिंह हाडा के अनुसार डेरा सच्चा सौदा के पूजनीय गुरु जी की पावन प्रेरणा से सेवादार बेटी पैदा होने की खुशी में रक्तदान कर मानवता भलाई के कामों में बढ़-चढ़कर सेवा कर रहे हैं। इसी प्रकार वातावरण की शुद्धता तथा बेटी होने की खुशी में पौधारोपण कर उनको बेटी की तरह ही पाल पोस कर बढ़ा करने के संकल्प के साथ भलाई कार्यों में पहल कर रहे हैं। इससे पहले भी अशोक इन्सां ने अपनी बहन के घर कन्या पैदा होने पर भी रक्तदान कर खुशी मनाई थी। आज फिर स्वयं के घर में बेटी पैदा होने पर भी रक्तदान कर बेटी बचाओ का संकल्प दोहराया।
----
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें