किशनगढ़| युवा कांग्रेस अजमेर देहात एवं राकेश शर्मा फ्रेंड्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आज युवा कोंग्रेस अजमेर देहात जिला अध्यक्ष एवं पी सी सी सदस्य राकेश शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में यज्ञनारायण हॉस्पिटल किशनगढ़ में विशाल रक्त दान शिवर का आयोजन किया गया शिविर में 125 युनिट ब्लड का संग्रहण किया गया।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने देहात अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट को खून से तोलकर एक मिसाल कायम की एवं हॉस्पिटल में होने वाली रक्त की कमी को पूरा किया।
रक्तदान शिविर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने माला एवं साफा पहनाकर एवं केक कटवाकर जन्म दिवस मनाया। शिविर में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल ओबीसी विभाग अजमेर शहर कांग्रेस के संयोजक मामराज सेन युवा कांग्रेस अजमेर शहर के अध्यक्ष नवीन कच्छावा नुर आलम खान राकेश पहाड़िया, रमेश राठी, सुरेश प्रधान, प्रदीप अग्रवाल, कलसुम पार्षद, रतन यादव, रमेश जाजू,रामचंद्र थाकन,श्रवण गुजर, सुशिल अजमेरा,छीतर महाराज,कानाराम चोटिया,हमीदा बानो,इशाक हनफ़ी, जगदीश गोरा,राधेश्याम वैष्णव, परमेश्वर बाना, सोदान गुजर, बनवारी यादव, जीवराज सिंह जी राठौड़,मनोज गुजर, राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, अविनाश झांझरी राजेश गुर्जर आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
शिविर में किशनलाल भाकर,मंकेश शर्मा,शैतान सिंह धौलपुरिया, शरद पारीक,विवेक शर्मा, शिवराज चोधरी वकील, सोनू माड़साब, जगपाल सिंह, नितिन शर्मा, विष्णु भड़ाना,अशरफ अनवर, महिपाल गुजर, मनोज गुजर, राजू गुजर, गिर्राज गुजर, ओम गुजर, डॉ इक़बाल ,शिवराज चोधरी, शिवकरण बाकोलिया, डिम्पल टांक, चंद्र प्रकाश साहू,प्रकाश शर्मा, सांवरलाल लुहार, आशु लुहार, प्रधान जाट, हकीम उटडा ,सुजात पठान, जमील देशवाली, रवि यादव, नूर आलम खान, कन्हैया लाल गुजर,अनिल राठौड़, हितेश यादव, हरेंद्र चोधरी, आसिफ सर लक्षमन यादव, सुरेश ढपली, लकी टेलर, अविनाश यादव, अशोक यादव, दीपक यादव, हिमांशु, सलीम शेख,नोनी वरदानी, शकील अहमद, लकी पंजाबी, कोमल शर्मा, आमिर हनफ़ी,जावेद पठान, बाबूलाल गुजर, सोदान नयागांव, दिलीप बंजारा, शंकर बागड़ी, देवा गुजर,विष्णु सेन, सिकंदर, इक़बाल पठान, इमरान खान, मेहबूब, आफ़ताब मंसूरी, जाकिर हुसैन, सलमान शेख,प्रकाश शर्मा, समद साहब,प्रकाश चोधरी, शिवराज नुवाद, हरदयाल चौधरी,सुरेश भड़ाना, जिद्दी नायक, प्रेम साहू, उत्तम, मोहमद इकराम, त्रिलोक यादव, जाकिर हुसैन, मुजीब, बालकिशन, टीपू खान, मुकेश प्रजापत, लोकेश चोधरी, लोकेंद्र सिंह, मुकेश यादव, कैलाश चौधरी, कन्हैया कुमावत, मूलचंद प्रजापत, अकक्षय चौहान, बाबूलाल गुजर, विजय शर्मा,राकेश काठात, मोमिन, परमेश्वर नायक, अशोक सोनी, यूनुस खान, दिनेश यादव, अजय सिंह, विष्णु, रंजीत सिंह, सलीम उटड़ा,टीकम सिंह रावत, सहित सेकड़ो कार्यकर्ता जन प्रतिनिधि एवं अभिभाषक गण उपस्थित रहे।। शिविर का संयोजन रुपेश शर्मा ने किया एवं अंत में एडवोकेट मोनू शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें