कोटा।
पश्चिम-मध्य रेलवे द्वारा कर्मचारियों के बच्चों के लिए एथलेटिक्स, चेस, बैडमिंटन, कैरम और स्वीमिंग प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का निर्णय लिया है। इन प्रतियोगिताओं में 7 से 10, 11 से 14 और 15 से 18 साल तक के आयु वर्ग के लिए आयोजित की जाएंगी। बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
इस प्रतियोगिता में भोपाल, कोटा और जबलपुर मंडल और कारखानों के अलावा मुख्यालय और आरपीएफ की भी एक-एक टीम भाग ले सकेंगी। मंडल पर आयोजित प्रतियोगिता के आधार पर टीमों का चयन किया जाएगा। मुख्यालय ने प्रतिभागियों की लिस्ट 20 फरवरी तक मांगी हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें