- दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन कोटा रीजन की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न
कोटा। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन इंदौर के अंतर्गत संचालित कोटा रीजन की नवीन कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह कल दिनांक 29 फरवरी को जैन जन उपयोगी भवन आरोग्य भवन में संपादित हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि इंदौर फेडरेशन के अंतराष्ट्रीय महासचिव श्री राकेश जी विनायका,व शपथ विधि अधिकारी अंतराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री दिनेश जी दोसी रहे। वर्ष 2020- 21के लिए अध्यक्ष पद के लिए श्री उमेश जी अजमेरा, सचिव श्री महावीर जी शाह,कोषाध्यक्ष पद के लिए पीयूष जी मवासा ने शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुरेश जी चाँदवाड़,श्री जे के जैन,श्री प्रेम जी बजाज,श्री अशोक जी पहाड़िया,श्री महावीर जी रामगढ़ वाले,श्री अशोक जी पाटनी निर्वतमान अध्य्क्ष श्री जे के जैन व उपाध्यक्ष श्री मनोज जी टोंग्या रहे। श्री राकेश जी विनायका ने अपने अभिभाषण में कहा कि दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप द्वारा समाज के धार्मिक व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कई आयाम स्थापित किये है।कोटा रीजन के अंतर्गत 18 ग्रुप्स अधिकृत है नवीन कार्यकारिणी से यह आशा है कि यह संख्या भविष्य में बढ़ाई जाएगी। कार्यक्रम के अंत मे नव नियुक्त सचिव महावीर प्रसाद शाह ने आगंतुक सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें