सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

JCI KOTA की अनोखी पहल

JCI Kota ने कोटा पुलिस को मास्क व दस्तानो का सहयोग दिया। JCI Kota ने अपने समाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए हमारे कोटा शहर की ज़िम्मेदारी सम्भाले व बिना दिन रात देखे अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाली कोटा पुलीस को 1000 मास्क व दस्ताने उनके कार्य मे सहयोग हेतु दिए। अध्यक्ष जेसी अनीश महेश्वरी ने बताया की  आज बोरखेडा स्थित पुलिस मुख्यालय पर अतिरिक्त एसपी कोटा राजेश मील जी को कोटा पोलिस द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हुए  नित कई लोगों के संपर्क मे आने पर संक्रमण से बचाव हेतु तथा कोरोना संक्रमण के ख़िलाफ़ लोकडाउन को सफल बनाने हेतु आगे भी हर प्रकार के सहयोग के लिए JCI Kota की और से आश्वासन दिया। उपाध्यक्ष जेसी विभोर लोढ़ा, अमित ठाकुर व निखिल जैन भी साथ ही उपस्थित थे।

सरकार गांवों में अब यू करेंगी कोरोना से मुकाबला

कोरोना संक्रमण रोकने में अब पंचायत राज संस्थाएं निभाएगी खास भूमिका - पंचायत राज संस्थाओं को मिलेंगे 60 करोड़ रुपए,   - मास्क, सेनेटाइजर और ग्लव्ज कराएंगे उपलब्ध जयपुर। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से लड़ने हेतु पंचायती राज संस्थाओं को राशि आवंटित की है. पायलट ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को गांवों में प्रभावी तरीके से रोकने हेतु सुरक्षा किट और दवा छिड़काव पर लगभग 60 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे.  दवाओं के छिड़काव और वितरण की व्यवस्था: उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थाएं इस राशि से स्वच्छता सामग्री यथा-सेनेटाइजर, मास्क, हाथ के दस्ताने और कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु आवश्यक दवाओं के छिड़काव और वितरण की व्यवस्था करवा सकेगी. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से लड़ने में सहयोग प्रदान कर रहे कार्मिकों एवं जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता सामग्री उपलब्ध कराने हेतु पंचायती राज संस्थाओं को निर्देश दिये हैं.  स्वीकृति जारी करने की अनुमति: पायलट ने बताया कि ग्राम पंचायत को अधिकतम 50 हजार रुपए, विकास अधिकारी, पंचायत समिति को अधिकतम 1...

खुशखबरी, कल से दूरदर्शन पर फिर देखे रामायण

आवाज टुडे बिग ब्रेकिंग - कोरोना लॉकडाउन के बीच सरकार का अहम फैसला - शनिवार से दूरदर्शन पर फिर से होगा रामायण का प्रसारण                                                                                                                          लॉकडाउन की वजह से आप घर में बैठै-बैठे उकता गए होंगे और सारी वेब सीरीज भी खत्म हो चुकी होंगी, टेंशन मत लीजिए...सरकार ने आपके एंटरटेनमेंट और वक्त गुजारने के लिए 'रामबाण' छोड़ दिया है। 80 के दशक का मशहूर टीवी धारावाहिक रामायण का प्रसारण एक बार फिर से दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर कल से शुरू हो रहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज बताया कि जनता की मांग पर शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण फिर से दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। ...

कोरोना की रोकथाम के लिए किया माता का पूजन

कोटा। भारतीय नव वर्ष संवत्सर 2077 का आगाज  बुधवार को पारंपरिक तरीके से किया गया। इस मौके पर पूरे प्रदेश सहित चंबल नगरी कोटा में घरों में  नवरात्र स्थापना  की गई  वही लोगों ने  कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए हवन यज्ञ और पूजन किया। कोटा में नवरात्रि के पावन पर्व पर राजस्थान जंत्री के प्रकाशक राज ज्योतिषी किशनगढ़ पंडित अजीत औदीच्य ने अपने निवास स्थान पर कोटा में   माता दुर्गा देवी के नवरात्रि की स्थापना की। इस अवसर पर सम्पूर्ण विश्व एवम भारत में करोना महामारी से बचाने की कामना की गई। इसके लिये औदीच्य ने सह परिवार पूजन एवम यज्ञ हवन कर प्रार्थना की।

भारतीय संस्कृति से ना करें खिलवाड़

भारतीय संस्कृति विश्व  में वंदनीय अभिनंदनीय है। यहाँ की भूमि अनेकानेक ऋषि मुनियों त्यागी तपस्वियों की साधना की पवित्र स्थली रही है । समय समय अनेकानेक दिव्य अवतारी पुरुधो ने अपने दिव्य  ज्ञान से संसार को ज्ञान दिया। नर से नारायण ,पाषाण से परमात्मा, कंकर से शंकर बनने की कला यहाँ सिखाई    जाती है। यहाँ चित्र की नही चरित्र साधनो की नही साधना की पूजा आराधना की जाती है।  यहाँ सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे संतु निरामया सर्वे  भृद्राणी पश्यन्तु मा कर्षएत दुख भाग भवेत की मंगल भावना भाई जाती है। सभी का मंगल हो सभी के जीवन में सुख ओर शांति का वास हो । प्राणी मात्र का कल्याण हो। अभी हाल में मध्य्प्रदेश  सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा 1 अप्रेल 2020 से 6 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक के मासूम बच्चों एवम गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी के अंर्तगत अण्डा देने का प्रस्ताव पास किया था और महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकानें खोंलने का निर्णय भी पास किया था । यह भारतीय संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। जो इस भारत वसुंधरा को मंजूर नही था शायद इसीलिये उनकी सरकार ज्य...

भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांत आज भी है अप टू डेट

कोटा। भगवान महावीर स्वामी का संदेश "जियो और जीने दो" आउट ऑफ डेट नही बल्कि आज भी अप टू डेट है । आज सम्पूर्ण  विश्व को इस चीन के कोरोना वायरस ने साबित कर के दिखला दिया ।सोचने को मजबूर कर दिया कि हम अभी नहीं जागे तो कल प्रलय निश्चित है।  प्रकृति से प्राप्त विरासत का हम बहुत  दोहन कर रहे हैं । अब जरूरी है इसका संवर्धन संरक्षण करना तभी मानव जीवन, मानव जाति खुशहाल जीवन जी पाएगी ।विश्व स्वास्थ्य संगठन को बहुत पहले ही इस पर कदम उठा लेना चाहिए था न जाने कब से चीन के वुहान शहर में 112 तरह के जीवो को खाया जाता था ।उन जीवो के करुण क्रंदन को प्रकृति और परमात्मा ने सुना और जब प्रकृति और परमात्मा ने सुना तो आज यह विपत्ति कोरोना के रूप में आई ।प्रकृति से प्राप्त अनमोल विरासत से  खिलवाड़ करने पर ही भुखमरी, महामारी ,अतिवृष्टि अनावृष्टि ,भूकंप ,सुनामी और कोरोना जैसी विपदाएं मानव जाति पर आती है जो सम्पूर्ण मानव जीवन को यह संकेत करती है कि सभी भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों को हृदय से स्वीकार करे तभी जीवन में सुख शांति  आ पाएगी और हम खुशहाल जीवन जी पाएंगे। - पारस जैन, पत्रकार, को...

सात साल बाद दी गई चारो दोषियों को फांसी

निर्भया को मिला इंसाफ, चारों दोषी फांसी के फंदे पर झूले नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप के चारों दोषी- पवन, अक्षय, मुकेश और विनय को शुक्रवार तड़के साढ़े पांच बजे फांसी दे दी गई। फांसी देने से पहले चारों को मेडिकल किया गया, जिसमें सभी फिट और स्वस्थ थे। जिसके बाद जेल में फांसी की प्रक्रिया पूरी कर उन्हें सजा-ए-मौत दी गई। इस दौरान तिहाड़ जेल को लॉक डाउन कर दिया गया था और जेल के बाहर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। फांसी के बाद 7 साल से इंसाफ का इंतजार कर रहीं निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि जैसे ही मैं सुप्रीम कोर्ट से लौटी, बेटी की तस्वीर को गले से लगाया और कहा कि आज तुम्हें इंसाफ मिला। आशा देवी ने वकील सीमा कुशवाहा और बहन सुनीता देवी को भी गले लगाया। हाईकोर्ट ने फांसी पर रोक से किया इनकार :  शुक्रवार की आधी रात को दिल्ली हाईकोर्ट में चली सुनवाई में निर्भया के दोषियों की तरफ से फांसी पर रोक की याचिका लगाकार रोक की मांग की गई। लेकिन, दिल्ली हाईकोर्ट ने किसी तरह की राहत से इनकार किया। उसके बाद निर्भया के गुनहगारों के वकील ने एपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

साइकिल यात्रा से दिया भाईचारे का संदेश

- साईकिल यात्रा का वापसी पर किया स्वागत - दिया भाईचारे का संदेश अजमेर। केसरगंज जैसवाल जैन समाज के युवाओं द्वारा 200 किमी की साइकिल यात्रा निकाली गई , जो कि अजमेर से जयपुर, सांगानेर होते हुए पदमपुरा जैन मंदिर समाप्त हुई। इस यात्रा का उद्देश्य जैन धर्म के साथ देश मे आपसी भाईचारा बना रहे एवं शरारिक स्वास्थ्य में साईकिल को आम दिनचर्या में शामिल करने का संदेश दिया गया । यात्रा नितिन जैन के नेतृत्व में पूरी की गई । जिसमें कुल 12 साइकिलिस्ट- ऋषभ जैन, पिंटू जैन, शालू जैन, सिद्धार्थ जैन, कुणाल जैन, योगेश जैन, सागर जैन, रोबिन जैन, अरुण जैन, गौरव जैन, सौरभ जैन, नितिन जैन थे ।   यह धार्मिक यात्रा 2 दिन मे पूरी हुई । साईकिल रैली को अजमेर आगमन पर अजमेर साइकिलिंग कम्युनिटी के ललित नागरानी, राजेन्द्र गांधी, सिद्धार्थ गोयल, कपिल माहेष्वरी सहित अन्य मौजूद थे । सभी साईकिल यात्रियों को माला पहनाकर कर स्वागत किया।

चिकित्सा शिविर में हुए 400 लाभांवित

कोटा। चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल केमिकल्स लिमिटेड और केके बिरला मेमोरियल सोसायटी गड़ेपान ने कोरोना वाइरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इससे बचाव के लिए सोमवार को सुबह 12 बजे से शाम को 4 बजे तक गड़ेपान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शार्प संस्था के सहयोग से एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया। इस हेल्थ कैंप में डॉक्टर आनंद गुप्ता फिजीशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गिरिराज कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रजत उपाध्याय, नाक कान गला के डॉक्टर इमरान खान एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीमति यवनिका सक्सेना ने आस पास के गांवो के 400 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की तथा जांच कर मौके पर दवाइयां उपलब्ध करायी। डॉक्टरों ने क्षेत्र के लोगो को कोरोना वाइरस से बचाव के उपाय भी बताए। तथा इसीक्रम में 17 मार्च 2020 को सिमिलिया गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद पर भी मेघा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

सीएफसीएल ने बांटी गरीब दिव्यांगों को ट्राई साइकिलें

कोटा। चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड एवं के के बिरला मेमोरियल सोसायटी गड़ेपान ने शार्प संस्था के सहयोग से गड़ेपान, भट्टिपुरा, धोरी, चिंसा आदि गांवों के पांच गरीब दिव्यांगों को ट्राई साइकिले उपलब्ध करायी गयी। इस मौके पर सीएफसीएल के सीनियर मैनेजर श्रीमान विकास भाटिया, गड़ेपान सरपंच महोदया श्रीमति रेखा गोचर, योगेन्द्र वर्मा, देवेंद्र सिंह तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सरकारी योजना में किसी कारण से वंचित दिव्यांगों को सीएफसीएल के माद्यम से ट्राई साइकिले मिलने के बाद उनके चेहरे खुशि से खिले हुए थे तथा उन्होंने कंपनी को इस मदद के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया। श्रीमान विकास भाटिया ने कहा कि ट्राई साइकिले मिलने के बाद लोगो की दैनिक कार्यो को करने में सुविधा होगी।   

चम्बल के साथ खिलवाड़!

- कहो तो कह दूः - चम्बल के साथ खिलवाड़! चम्बल घड़ियाल अभ्यारण्य में नगर विकास न्यास ने शवों की राख को डालने के लिए नगर विकास न्यास ने कथित श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्टील का प्लेटफार्म बना दिया जिसे कैटीलीवर हूपर कहा गया है।  मेरा मानना है कि न्यास ने इस पर न्यास ने बेमतलब का 15 लाख रूपए खर्च किए बताए गए है।  यहां सवाल उठ रहा है कि क्या चम्बल नदी का गंदा करने के लिए य िसुविधा दी गई। जबकि न्यास खुद चम्बल शुद्धिकरण की येाजना पर काम कर रहा है। राज्य सरकार रिवर फं्रट बना रही है कोटा शहर में। सरकार ने कहा है कि चम्बल में गिरने वाले गंदे नाले रोके जाऐगे। शुद्धिकरण की मूल भावना के खिलाफ जा कर न्यास प्रशासन क्या दर्शाना चाहता है। चम्बल शुद्धिकारण के लिए जन संगठन जल बिरादरी, हम लोग  के अलावा दैनिक भास्कर आदि अभियान चला रहे है। जनता की आवाज बुलंद कर रहे है। दूसरी और उक्त कार्य समझ से परे है। न्यास का यह प्रयास होना चाहिए कि लोग चम्बल में गंदगी न डाले इसके लिय समझाईश करने के बजाए सुविधा देना अनुचित व अनावश्यक है। सबसे ज्यादा तो मुख्य वन संरक्षक का कार्यलय भी इसके निकट है , वन विभाग...

coronavirus के प्रति बच्चों को किया जागरुकता                                                

CFCL ने की coronavirus के प्रति जागरुकता अभियान की शुरुवात                                                                  कोटा। आज coronavirus से पूरी दुनिया लड़ रही है एवं इससे बचने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न कदम उढ़ाये जा रहे है। W.H.O. ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर  दिया है। "जानकारी ही बचाव है", जी हाँ coronavirus से बचना है तो इसकी जानकारी होना अति आवश्यक है, इसी क्रम में CFCL द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत गोद लिए गए विद्यालयों में coronavirus के प्रति जागरूकता अभियान की शुरुवात की है। आज 12 मार्च 2020 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालारेवा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दरबीजी एवं आमोरा  में सीएफसीएल गढ़ेपान एवं शार्प  एनजीओ दिल्ली के सहयोग से कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया I जिसमेंतीनों विद्यालयों के करीब 200 बच्चों और 20अध्यापक...

कैथून को तहसील घोषित करने की मांग

- मुख्यमंत्री व यूडीएच मंत्री से कैथून को तहसील घोषित करने की मांग कोटा। कैथून नगर पालिका के पूर्व पार्षद व एडवोकेट दीनदयाल सोनी एवं समाजसेवी अब्दुल कादिर हकीमी ने जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को ज्ञापन प्रेषित कर लाडपुरा विधानसभा की नगर पालिका कैथून क्षेत्र को तहसील घोषित करवाने का आग्रह किया है।     उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोटा जिले की 3 विधानसभा  कोटा उत्तर,कोटा दक्षिण व लाडपुरा विधानसभा की मात्र एक ही तहसील लाडपुरा है जो  कोटा उत्तर विधानसभा नयापुरा स्थित कलेक्ट्री में स्थित है इसके अतिरिक्त मात्र एक उप तहसील मंडाना में है जो सिर्फ मंडाना से संबंधित एरिया तक सीमित है। इन 3 विधानसभाओं की आबादी हेतु एक मात्र तहसील होने से लोगों को अपने कार्यो के लिए दूर दूर से यहाँ आना पड़ता है और यहां के तहसीलदार के काफी सारा काम होता है तथा तहसील के कार्य के अतिरिक्त भी न्यायिक कार्य व क्षेत्रों का दौरा, प्रशासनिक कार्य और मौका रिपोर्ट मीटिंग आदि में भी काफी व्यस्तता रहने के कारण वे पूर्णता समय दे पाने में असमर्थ रहते हैं। ...

सिर पर चाय बनाने का कारनामा और हास्य कार्यक्रम फागुन महोत्सव को बनाएंगे खास

- फाल्गुन महोत्सव 6 मार्च को  - 101 घडे सिर पर रखकर होगा भवाई नृत्य  - सिर रखे घड़े में आग लगाकर बनाएंगे चाय - फागुन महोत्सव में होगी हास्य झलकियां - चुलबुले अवार्ड, फाग गीत नृत्य और कव्वाली    अजमेर। नगर निगम अजमेर की ओर से 6 मार्च को फागुन महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। हर वर्ष होने वाला फागुन महोत्सव इस बार  और भी खास  अंदाज से सभी को हास्य के रंगों से सराबोर कर देगा।कार्यक्रम में जहां  हास्य झलकियां और गुदगुदाते नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे, वही फाग अवार्ड  कार्यक्रम को  फागुन के रंग बिरंगे हास्य से सराबोर कर देंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सिर पर घड़े रखकर किया जाने वाला भवाई नृत्य होगा। जिसमें कलाकार सिर पर रखे घड़े में आग लगाकर चाय बनाने का हैरतअंगेज कारनामा प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है। नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि गोपाल बंजारा और उनकी टीम द्वारा फागुन महोत्सव में राजनेताओं पर हास्य झलकियां चुलबुले आवाज फागुन गीत संगीत नृत्य की प्रस्तुति से कार्यक्रम को सुंदर बनाया गया है और इसकी तैयारियां...

सरकार की नीतियों के खिलाफ बजाय बिगुल

- ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाईज एसोशियेसन का वार्षिक अधिवेशन - जोधपुर में हुआ आयोजन जोधपुर। ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाईज एसोंशियेसन का वार्षिक अधिवेशन जोधपुर में हुआ अधिवेशन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल.बैरवा जी एवं कार्यक्रम के प्रमुख मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महासचिव अशोक कुमार जी थे जिन्हौने सरकार की नितियों का पूर्ण विरोध किया क्यों की सरकार के दबाब आकर न्यायपालिका एससी/एसटी के विरूद्ध अपना फैसला दे रही उन्हौने यह भी बताया की जो फैसले न्यायपालिका द्वारा लिऐ जाते है उनमें एससी/एसटी का कोई न्यायधीश शामिल नही किया जाता जबकी राम मंदिर व बाबरी मजिस्द के फैसले में दोनों समुदाय के न्यायधीश फैसले में शामिल थे ऐसी निति एससी/एसटी के फैसलों में सरकार अपनाऐं यह खब़र पश्चिम मध्य रेलवे के जोनल अध्यक्ष करतार सिंह दी।

लंदन की महिला यात्री ने इसलिए कोटा रेलवे स्टेशन को बताता Good

- लंदन की यात्री ने कोटा जंक्शन की साफ-सफाई की सराहना की  कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन की साफ सफाई अब देसी यात्रियों के साथ ही विदेशी सैलानियों को भी पसंद आने लगी हैं। कभी जगह-जगह यात्रियों की ओर से फैलाई गई गंदगी और कचरे के कारण चंबल नगरी का यह रेलवे स्टेशन लोगों को नाक पर रुमाल रखने पर मजबूर कर देता था लेकिन वर्तमान डीआरएम पंकज शर्मा के नेतृत्व में रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने लगातार साफ सफाई अभियान चलाकर रेलवे स्टेशन को साफ और सुंदर बना दिया। यही कारण है कि रेलवे स्टेशन पर आने वाली यूनाइटेड किंगडम लंदन निवासी पेट्रीजा वेगनर को यहांं की सफाई व्यवस्था और सुविधाओं ने खासा प्रभावित किया। वह जब कोटा आई तो स्टेशन की साफ सफाई, क्लाक रूम फैसेलिटी और रेल कर्मियों के सहयोगी रवैये से  से प्रभावित हो गई और व्यवस्थाओँ की जमकर सराहना की। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया की विदेशी यात्री लन्दन निवासी पैंट्रीजा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए लिखा है कि कोटा जंक्शन की साफ-सफाई बहुत अच्छी है। यहां क्लाक रूम सुविधा भी बढ़िया है। साथ ही रेलकर्मी भी...

छात्राओं को किया जागरूक

कोटा। जे सी आई कोटा की जेसिरेट विंग द्वारा सम्मेलन सप्ताह मे किशोरावस्था (adolescence) पर आयोजन किया गया। सम्मेलन सप्ताह के तहत तीसरे दिन किशोरावस्था पर स्कूली छात्राओं को प्रशिक्षण थेग्डा स्थित करियर पॉइंट गुरुकुल मे दी गयी I इसके अंतर्गत डॉ. शिल्पी गुप्ता  द्वारा छात्राओं को किशोरावस्था के दौरान आने वाली समस्याओं और अपने बेहतर स्‍वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की शिक्षा दी I उन्होने बताया की तनाव से उपजने वाले हॉर्मोन्स का एस्ट्रोजन एवं प्रोजेस्टेरॉन पर सीधा असर पड़ता है और मासिक धर्म के दौरान रक्त स्राव मे अनियमितता आ जाती है I इसलिए इस समय मे लड़कियो को तनाव लेने से बचना चाहिए I लड़कियो को इस दौरान रोज नहाना चाहिए, उचित व पोशाक आहार लेना चाहिए  I ज़ोन ट्रेनर जे सी मीनल वसल ने छात्राओं को किशोरावस्था के बारे मे ग़लत धारणाओं के प्रति जागरूक किया और सकरातमक विचार रखने की प्रेरणा दी I डॉ अर्चना मित्तल ने बच्चो भी विद्यांजली अकेडमी मैं बच्चो मैं क्या क्या समस्याओं आती है उसका निवारण बताया ।इसमे रूपल कोठारी खुशबु जाजू मोना सोनी दीपा खंडेलवाल अंजू शर्मा संजना लाखोटिया  व जेसिर...

जेसीआइ कोटा ने महिलाओं के लिए लगाए चिकित्सा शिविर

कोटा। जेसीआइ कोटा की जेसिरेट विंग ने शहर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जेसिरेट अद्यक्ष  श्वेता माहेश्वरी ने बताया की तीन शिविर महिलाओं के लिए तीन शिविरों का आयोजन किया  जिनके नेत्र, दांत, कैन्सर व शिशु रोगों के बारे में डॉक्टर नीता जिंदल, डॉक्टर अनुराधा अग्रवाल व डॉक्टर प्रियंका अग्रवाल ने बताया. शिविर का आयोजन जेसीआई सामिलना सप्ताह के अंतर्गत किया गया। जेसिरेट सचिव ख़ुशबू जाजू ने बताया की शिविर का उद्देश्य महिलाओं में होने वाली व्याधियों व उनके निवारण की जानकारी देना व उनकी परेशानियों का निस्तारण करना था। अन्य जेसिरेट कीर्ति खंडेलवाल, संजना लखोटिया, रूपल कोठारी, पूनम झँवर, रक्षा गुप्ता, सुनीता काबरा, अंजु शर्मा, पूजा माहेश्वरी,दीपा खंडेलवाल  व अन्य काफ़ी सदस्य उपस्थित थे।

फागोत्सव में महिलाएं बनी राधा कृष्ण

कोटा। बूंदी रोड स्थित संगम विहार में मंगलवार को फाग उत्सव धूमधाम से मनाया गया। संगम विहार विकास समिति की ओर से आयोजित फागोत्सव में महिलाओं ने राधा कृष्ण बनकर होली के रसिया और भजन गाकर कार्यक्रम को भक्ति में बना दिया।फागोत्सव में महिलाओं ने भगवान के साथ होली खेली और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में  बड़ी संख्या में  महिलाओं ने  भाग लिया। संगम विहार विकास समिति के अध्यक्ष विनोद पारीक ने बताया कि संगम विहार विकास समिति की महिला मंडल की ओर से आयोजित फागोत्सव के बाद भगवान की आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

औदीच्य समाज का होली स्नेह मिलन समारोह 10 मार्च को

कोटा। सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद का होली स्नेह मिलन समारोह 10 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। दादाबाड़ी छोटा चौराहा के पास स्थित गोविंद माधव भवन एवं छात्रावास में कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होगा। समारोह में रसिया भजन और फूलों के साथ समाज के लोग भगवान गोविंद माधव के साथ होली खेलेंगे और एक दूसरे को होली की शुभकामनाए देंगे। समाज के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा एवं कोषाध्यक्ष दिलीप औदीच्य ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम में समाज के लोगों की भागीदारी अधिक से अधिक रहे इसके लिए सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आमंत्रण पत्र समय पर पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महामन्त्री सूरजभान शर्मा ने बताया की होली स्नेह मिलन के बाद समाज के लोग सामूहिक भोज का आनंद लेंगे।

मधु लखोटिया बनी महा मूर्खाधिराज

- हास्य से सरोबर होली मिलन समारोह सम्पन्न अजमेर । श्रीजी महिला मंडल द्वारा होली स्नेह मिलन पड़ाव स्थित बलदेव बद्रीप्रसाद धर्मशाला में उत्साह व उमंग से मनाया । अध्यक्ष मधु लखोटिया को महामूर्खाधिराज की उपाधि से नवाजकर ताज पहनाया । महासचिव आभा गांधी व उपाध्यक्ष शशि गोयल को मूर्खाधीश घोषित कर मुकुट पहनाया । ममता खंडेलवाल , सुनीता अग्रवाल एवम मधु चौधरी को मूर्खाधिपति बना कर सभी को मंचासीन कराया गया । कार्यक्रम की शुरुआत हास्य कविता से हुई । तत्पश्चात हंसी की फुलझड़ी, चुटकले, पैरोडी से सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया । फाल्गुनी होउजी में होली पर आधारित होउजी खेल कर पुरस्कार जीते । इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यो को उनकी काबलियत अनुसार हास्य से भरपूर टाइटल प्रदान करते हुए परिचय कराया गया । फाल्गुनी गीत गाकर माहौल को होलीमय बना दिया  । अंत मे सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाये देते हुए गुलाल लगाई । माधुर्य भोज के साथ होलीमिलन समारोह सम्पन्न हुआ । अंत मे अनिता शर्मा ने शानदार आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की चादर पेश

अजमेर । ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 808 वे उर्स के अवसर पर  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की  ख्वाजा साहब की दरगाह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अकीदत के फूल एवं मखमली चादर पेश  कर देश  में अमन चैन एवं खुशहाली की दुआ मांगी ।  राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी  का बुलंद दरवाजे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे सह प्रभारी विवेक बंसल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा  राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर खानु खान बुधवाली अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद जाहिदा खान आदि साथ थे ।  दरगाह कमेटी की ओर से सभी अतिथियों की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया गया।  राजस्थान के मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत  उपमुख्यमंत्री  सचिन पायलट  के पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचने पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  विजय जैन देहात अध्यक्...

स्वच्छ दांत स्वस्थ्य शरीर की पहचान

- दंत चिकित्सा शिविर में आमजन ने उठाया लाभ अजमेर । लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगाए जाते है । ताकि आमजन अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे । क्लब अध्यक्ष लायन सुनीता शर्मा ने बताया कि पंचशील ब्लॉक् ए में स्थित गोपाल उद्यान पार्क ( डी मार्ट के पीछे) मे रविवार कोे दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमे 76 व्यक्तियों ने लाभ उठाया । क्लब सचिव लायन शैलेश बंसल ने बताया कि शिविर में दंत विशेषज्ञ डॉ सार्थक माथुर और डॉ पिंकी माथुर अपनी सेवाएं देते हुए सभी की दांतो की निःशुल्क जांच एवम परामर्श दिया । इससे पूर्व मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद प्रकाश मेहरा ने शिविर का शुभारंभ किया ।  पंचशील विकास समिति ब्लॉक ए के अध्यक्ष ज्ञानसिंह पंवार एवम उपाध्यक्ष एम एस भार्गव ने सभी का स्वागत किया ।  इस अवसर पर मल्टीपल सेकेट्री लायन सतीश बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन सीमा शर्मा, लायन राजक...