सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की चादर पेश


अजमेर । ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 808 वे उर्स के अवसर पर  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की  ख्वाजा साहब की दरगाह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अकीदत के फूल एवं मखमली चादर पेश  कर देश  में अमन चैन एवं खुशहाली की दुआ मांगी ।
 राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी  का बुलंद दरवाजे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे सह प्रभारी विवेक बंसल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा  राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर खानु खान बुधवाली अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद जाहिदा खान आदि साथ थे ।  दरगाह कमेटी की ओर से सभी अतिथियों की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया गया। 
राजस्थान के मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत  उपमुख्यमंत्री  सचिन पायलट  के पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचने पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  विजय जैन देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष डॉ धर्मपाल जारोली अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक आबिद कागदी  विधायक रफीक खान विधायक राकेश पारीक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ललित भाटी सचिव महेंद्र सिंह रलावता पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती डॉ राजकुमार जयपाल कय्युम खान रामनारायण गुर्जर महेंद्र सिंह गुर्जर ब्रह्मदेव कुमावत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उद्योगपति राजेंद्र गोयल हाजी इंसाफ अली  अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल हरिसिंह गुर्जर पूर्व चेयरमैन मौलाना फजलेह हक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सब्बा खान सौरभ बजाड  रामस्वरूप चौधरी रश्मि हिंगोरानी  कैलाश कोमल सागर मीणा  विपिन बेसिल संग्राम सिंह कांग्रेस नेता इंसाफ आजाद  कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश महासचिव इकरामुद्दीन बबलू, पीसीसी विधि एवं मानवधिकार विभाग आईटी, प्रदेश संयोजक दानिश खान सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने स्वागत किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज