सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कैथून को तहसील घोषित करने की मांग

- मुख्यमंत्री व यूडीएच मंत्री से कैथून को तहसील घोषित करने की मांग


कोटा। कैथून नगर पालिका के पूर्व पार्षद व एडवोकेट दीनदयाल सोनी एवं समाजसेवी अब्दुल कादिर हकीमी ने जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को ज्ञापन प्रेषित कर लाडपुरा विधानसभा की नगर पालिका कैथून क्षेत्र को तहसील घोषित करवाने का आग्रह किया है।
    उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोटा जिले की 3 विधानसभा  कोटा उत्तर,कोटा दक्षिण व लाडपुरा विधानसभा की मात्र एक ही तहसील लाडपुरा है जो  कोटा उत्तर विधानसभा नयापुरा स्थित कलेक्ट्री में स्थित है इसके अतिरिक्त मात्र एक उप तहसील मंडाना में है जो सिर्फ मंडाना से संबंधित एरिया तक सीमित है। इन 3 विधानसभाओं की आबादी हेतु एक मात्र तहसील होने से लोगों को अपने कार्यो के लिए दूर दूर से यहाँ आना पड़ता है और यहां के तहसीलदार के काफी सारा काम होता है तथा तहसील के कार्य के अतिरिक्त भी न्यायिक कार्य व क्षेत्रों का दौरा, प्रशासनिक कार्य और मौका रिपोर्ट मीटिंग आदि में भी काफी व्यस्तता रहने के कारण वे पूर्णता समय दे पाने में असमर्थ रहते हैं। इस कारण दूरदराज से आने वाले आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है व समय पर उनके कार्य पूर्ण नहीं हो पाते तथा आवागमन में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिससे पक्षकारों व लोगों अपने कार्य हेतु कई--कई बार  तहसील के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
  उन्होंने कहा कि हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा आमजन की सुविधाओं को देखते हुए कोटा शहर में दो नगर निगम बनाने की घोषणा की गई है जिससे स्थानीय जनता को अपने मूलभूत आवश्यकताओं के लिए बिना चक्कर लगाए व बिना परेशान हुए कम समय में सहजता से अपने कार्यों को पूर्ण करने में आसानी हो सकेगी।
  उन्होंने कहा कि लाडपुरा विधानसभा में लगभग 22 पंचायतें व नगरपालिका कैथून एवं कोटा शहर के लगभग 30 वार्ड आते हैं जो कि अपने आप में एक वृहत क्षेत्र को कवर करते हैं इन सबको देखते हुए लाडपुरा विधानसभा की एक अन्य पूर्व तहसील बनाया जाना आवश्यक हो गया है कैथून नगर पालिका क्षेत्र अपने आप में लाडपुरा विधानसभा की तहसील के लिए उपयुक्त एवं उचित स्थान है।
 उन्होंने आम नागरिकों व लाडपुरा विधानसभा की आम जनता की सुविधाओं को देखते हुए कैथून क्षेत्र में अलग से तहसील घोषित करवाने का आग्रह किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज