सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अक्षय तृतीया पर ठाकुरजी के नयनाभिराम रूप ने मन मोहा

आवाज टुडे@कोटा। श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में अक्षय  तृतीय पर ठाकुर श्री की पोशाक धारण करा कर पुष्प मालाओ द्वारा अनुपम श्रंगार किया गया।अक्षय तृतीया के महत्त्व पर ठाकुर श्री के चरणों के झांकी दर्शन भी भक्तो को हुए।  प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया की 28 अप्रेल को ठाकुर श्री का पाटोत्सव (स्थापना दिवस) मनाया जायेगा।

रेडियोग्राफर एसोशिएशन ने सौपा ज्ञापन

आवाज टुडे@कोटा। राजस्थान रेडियोग्राफर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेसित कर कोविड 19विकिरड रेडियोग्राफरस कर्मवीरों पर दोहरी मार से बचाब हेतु  ज्ञापन दिया। राजस्थान रेडियोग्राफरस  एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज सक्सेना ने विज्ञप्ति जारी करते बताया कि कोविड 19 वाइरस अभियान को सफल बनाने के लिए रेडियोग्राफरस के लगभग दो तिहाई पद रिक्त पड़े हुए हैं। इस दौरान सीटी स्कैन,डिजिटल x ray करने का कार्य का लोड अपेक्छा से रेडियोग्राफर पर ज्यादा आ गया है ऐसी स्थिति मे  रिक्त पदों को भरने व राजस्थान मैं कार्यरत कोरोना वारियर्स  कर्मवीर टीम मुस्तेदी से कार्य को अंजाम देने मैं  तीन कर्मवीर संक्रमित भी हो चुके हैं सुविधाओं का आभाव है । ठहराने के लिये भी भेदभाव किया जा रहा है। उचित सुविधाएं नही दी गयी है यहा  पूरे दिन 24 घण्टे आपत्कालीन रेडियोग्राफर कोरोना  वरियसर योद्धा टीम तैयार रहती है परंतु उन्हों को पर्याप्त रेस्ट भी नही मिल पा रहा हैं खाने की व्यवस्था मैं सुबह बिना नाश्ता किये जाना पड़ता है भोजन 1बजे तक मिल पा रहा है जबकि barc नियमानुसार विकिरण से सुरक्छा हेत...

परशुराम जयंती पर हुआ रक्तदान का आयोजन

आवाज टुडे@अलवर। अक्षय तृतीया को अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद अलवर के जिला अध्यक्ष मनोज जोशी व संगठन मंत्री यशोधन पाराशर के समन्वयन में भगवान श्री परशुराम जी के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में सेठ मक्खन लाल महावर चैरिटेबल ब्लड बैंक सोसायटी पर स्वैच्छिक रक्तदान किया गया । वर्तमान समय की विषम कोरोना वायरस महामारी की परिस्थिति के कारण जहाँ रक्त की अत्यंत जरूरी चिकित्सकिय आवश्यकता हुई है, इसे ध्यान में  रखते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) ने इस सेवा संकल्प के तहत भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष में 25 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान करवाया । कार्यक्रम को प्रोत्साहन देने हेतु भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह नरूका, भाजपा आई.टी. जिला संयोजक अभिराम दीक्षित, पार्षद रविंद्र जैन, पार्षद विष्णु शंकर शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पं. जले सिंह, पत्रकार रविंद्र तिवारी, प्रकाश अडीचवाल की उपस्थिति व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । रक्तवीर राधेश्याम शर्मा, विकास कौशिक, वेद इंदौरिया, पंकज शर्मा, लखन लाल शर्मा, हरेंद्र पाठक, मोनू शर्मा, संजय भारद्वाज, गोपेश प्रधान, अंशुल जोशी, रवि कुमार आदि से रक्तदान का सहय...

वेस्ट को बच्चों ने बनाया बेस्ट

घर बैठे-बैठे बच्चों  ने सिखाया बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट   आवाज टुडे@कोटा। जेसीआई कोटा चम्बल के अध्यक्ष पीयूष लाहोटी ने बताया कि, लॉक डाउन के इस समय मे जहाँ हम सब अपने घर पर हैं वहीं सभी बच्चे भी घर पर ही हैं। हमारी जूनियर टीम की अध्यक्ष श्लेषा गुप्ता को खयाल आया कि  हम बच्चों को भी आपस मे कुछ एक्टिविटी करनी चाहिये , जूनियर जयसिज के बीच कॉम्पिटिशन रखा गया बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, बच्चों की टीम ने घर पर पड़े फाल्तू सामानों जैसे पुराने पाइप , पिस्ते के छिलके, टूटे क्रायोंन,फटी पतंग की दंडिया आदि  से कुछ बनाएं और एक दूसरे को सिखाया। सभी बच्चो ने अपना खूब उत्साह दिखाया।  विजेता रही आर्या विजय, गोरांगी  बांगला,स्वस्तिका, जन्या, सच्ची जैन ।इस प्रोग्राम से जहां सभी बच्चों में कुछ नया करने का जोश आया वहीं उनकी इमेजिनेशन पावर का भी पता चला।

सब खेलों सब जीतों में दिखाया हुनर

ज़ेसीआइ कोटा ने आयोजित किया “सब खेलो सब जीतो” आवाज टुडे@कोटा। जेसीआई कोटा ने सदस्यों के लिए ओनलाइन कार्यक्रम “सब खेलो सब जीतो” का आयोजन किया। इसमें सदस्यों के लिए कई टास्क दिए गये थे जिनको समय की पाबंदी जो की 5 मिनट प्रति टास्क थी मे पूरा करना था।  अध्यक्ष अनीश माहेश्वरी ने बताया की यह सभी टास्क सदस्यों को अपने परिवार के साथ मिलके पूरे करने थे तथा इसका मक़सद था की लोकडाउन के दौरान सभी को भागा दौड़ी के टास्क करने से नयी ऊर्जा का संचार हो।  कार्यक्रम सब खेलो सब जीतो की आयोजक टीम मे निखिल नेहा जैन वा सुशील अर्चना सोनी थे। इस कार्यक्रम में विजेता रहे एस पी - निधी गोयल, पीयूष मीनाक्षी विजय, संगीत सुबश्री जैन, जय वीना जैन, अंकुर आँचल गर्ग, अरविंद माला जैन, युगल रेनु माहेश्वरी, समीर मीनाक्षी गुप्ता, ऋषभ राधिका मित्तल व अनिल नीलम गोयल रहे।  कार्यक्रम में सदस्यों की बहुत अधिक प्रतिभागिता रही तथा सभी सदस्यों ने इस ओनलाइन आयोजन की प्रशंसा करी।

लॉक डाउन-2 की गाइड लाइन जारी

आवाज टुडे। केंद्र सरकार ने बुधवार को लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी कर दीं। इसमें स्पष्ट किया गया है कि सार्वजनिक स्थानों और काम करने की जगह पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। पब्लिक प्लेस पर थूकने पर सजा और जुर्माना देना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर में 21 दिन से जारी लॉकडाउन 19 दिन और बढ़ा दिया था। उन्होंने कहा था कि इस बार लॉकडाउन से बाहर निकलने के नियम बहुत सख्त होंगे, जहां कोरोना नहीं फैलेगा, वहां 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों को सशर्त छूट मिलेगी। 1. ये सुविधाएं 3 मई तक बंद सभी तरह की घरेलू और विदेशी उड़ानें (सुरक्षा कारणों से होने वाली आवाजाही और कार्गो छोड़कर) बंद रहेंगी। यात्री ट्रेनों की सभी तरह की आवाजाही (सुरक्षा कारणों को छोड़कर) बंद रहेगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल होने वाली बसें नहीं चलेंगी। मेट्रो रेल सेवाएं बंद रहेंगी। मेडिकल वजहों को छोड़कर बाकी सभी लोगों का एक दूसरे से जिलों और एक से दूसरे राज्यों में मूवमेंट नहीं होगा। सभी तरह के एजुकेशन, ट्रेनिंग और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स बंद रहेंगे। जिन्हें इजाजत मिली हुई है, उसे छोड़कर सभी तरह की कमर्शियल और इंडस्ट्रिय...

भामाशाह चौधरी ने तहसीलदार को सोंपे 51 हजार रूपये

- जाट समाज के भामाशाह द्वारा 51000 रुपये की सहायता आवाज टुडे@कोटा। संकट के समय में सरकार के साथ- साथ विभिन्न समाजों द्वारा अलग अलग तरीके से जरूरतमन्दों की सहायता की जा रही है । इसी कड़ी में  जाट समाज के भामाशाह  धर्मेन्द्र चौधरी  ( रिद्धी-सिद्धी ग्रुप )  ने लाडपुरा, कोटा के तहसीलदार गजेंद्र सिंह को 51000/- इक्यावन हजार रुपए, मुख्यमंत्री राहत कोष में  कोराना सहायतार्थ दिये । तहसीलदार साहब ने इसके लिए धर्मेंद्र चौधरी के साथ-साथ  जाट समाज का आभार जताया । जाट समाज गरीब, मजदूर, कमजोर के साथ हमेशा सहयोग करता रहा है । धर्मेंद्र चौधरी ने आगे भी समाज द्वारा ऐसे सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहने का अस्वासन दिया।

प्रहरी फैमिली क्लब ने पीएम रिलीफ फंड में दिये 21 हजार रुपये

कोटा।कोरोना महामारी प्रकोप के कारण सारे देश मे लोकडाउन के चलते गरीब और असहाय लोगों के लिए एक दिन एक समय  के भोजन के लिए प्रहरी फैमिली क्लब कोटा के सदस्यों ने भी आज शाम अपना सहयोग श्रीराम मंदिर भीमगंजमंडी कोटा में जनसहयोग से चल रहे रोजाना के भंडारे में दिया। इस हेतु सभी सदस्यों ने सोशल डिस्टेन्स और सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए लगभग 600 लोगों को भोजन कराके अपना सहयोग दिया।साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 हजार रुपये का सहयोग दिया।  इस अवसर पर अध्यक्ष ए.ए.सागर, उपाध्यक्ष योगेन्द्र आर्य, सचिव दीपक शर्मा,  सदस्यगण विकास ताम्हणकर, महेश राठौर,मनोज गुप्ता,अशोक गेहीजा,मनोज शर्मा आदि ने इस सेवा कार्य मे अपना सहयोग प्रदान किया। प्रहरी सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सभी प्रहरी सदस्यों ने 21000 रुपये की राशि कोरोना पीड़ितों की सहायतार्थ प्रधानमंत्री राहतकोष में भी जमा कराई है। प्रहरी संगठन विगत तीस वर्षों से कोटा शहर में अक्सर अपने समाजसेवी कार्यों में संलग्न रहता है।

ओन लाइन दिखाया डांस पर चांस

जेसीआइ कोटा का चांस पर डांस ओनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन आवाज टुडे@कोटा। जेसीआइ कोटा के जेसिरेट विंग ने लोकडाउन के दौरान अपनी महिला सदस्यों के लिए चांस पर डाँस ओनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया।  जेसिरेट सचिव ख़ुश्बू जाजू ने बताया की प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 12 अप्रेल तक किया तथा इसमें हर दिन नित नयी थीम पर ओनलाइन ड़ांस रेकोर्ड कर के आयोजकों को भेजना था।  9, 10, 11 अप्रेल के विजेताओं का फ़ाइनल मुक़ाबला 12 अप्रेल को आयोजित किया जिसके विजेता थे प्रथम नूपुर गुप्ता, द्वितीय संजना लखोटिया, तृतीय तनू गोधा वा सांत्वना वीणा जैन, पूजा माहेश्वरी, मीनाक्षी गांधी व प्रियंका गर्ग।  जेसिरेट अध्यक्ष श्वेता माहेश्वरी का कहना था की प्रतियोगिता को आयोजित करने का मक़सद कोरोना वायरस के चलते सब महिलाएँ लोकडाउन मे घर पर है व मानसिक व शारीरिक रूप से थकान मे है उनके अंदर नव चेतना का सृजन करना था ताकि कूछ स्फूर्तिदायक करने से चेतना पर सकारात्मक प्रभाव हो तथा वायरस के ख़िलाफ़ और दृढ़ता से लोकडाउन का पालन कर सके।  प्रतियोगिता के जज जेसिरेट विंग की पूर्व अद्यक्षाए नविता गुप्ता व अनुसूया बाहेती थ...

कोरोना से लड़ाई में गृहिणियां भी पीछे नहीं

  आवाज टुडे@कोटा। कोरोना से लड़ाई में जहाँ डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर, पुलिस तथा प्रसासन पूरी मुस्तेदी के साथ लड़ाई लड़ रहा हैं , वहीं गृहिणियां भी इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रही हैं । रेलवे हॉस्पिटल में नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यरत धर्मवीर चौधरी ने जब अपने मित्र सुरेश चौधरी से हॉस्पिटल स्टाफ के साथ साथ आमजन के लिए भी मास्क की उपयोगिता एवं समस्या का जिक्र किया तो उसने बताया कि उनकी पत्नि रश्मि चौधरी को सिलाई का कार्य अच्छे से आता है, वह अच्छे से मास्क सिल सकती हैं,  थोड़ा कपड़ा मेरे पास है, लेकिन कहीं से थोड़ा और कपड़े का इंतजाम हो जाये तो ज्यादा मास्क सिल सकते हैं । इस मामले में रेलवे वर्कशॉप के डिप्टी सीएमई पी निम्बलकर जी ने कपड़ा उपलब्ध करवा कर मदद की । रश्मि चौधरी ने करीब 200 मास्क बनाये । जिन्हें धोकर वापस इस्तेमाल किया जा सकता है । इन मास्क को रेलवे हॉस्पिटल में कार्यरत स्टाफ को, तथा जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया है । अभी भी मास्क सिलने का कार्य जारी है, इन मास्क को भी हॉस्पिटल स्टाफ , तथा वहाँ पर ड्यूटी आने वाले आर पी एफ स्टाफ को वितरित किया जाएगा। सलाम ह...

बच्चों ने पेंटिंग से बताए कोराना से बचाव के तरीके

जेसीआइ कोटा द्वारा कोरोना वायरस पर आयोजित ओनलाइन चित्रकारी प्रतियोगिता जेसीआई कोटा ने लोकडाउन के दौरान कोटा के बच्चों के लिये ओनलाइन चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसका विषय था कोरोना वायरस से बचाव। प्रतियोगिता की अवधी 4 - 10 अप्रेल थे जिसके नतीजे आज घोषित किए। ज़ुनीयर प्रेसिडेंट मानसी माहेश्वरी ने बताया की प्रतियोगिता के लिए सारे कोटा शहर से बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  बच्चों ने अपने घर से ही चित्रकारी मे रचित किया स्वच्छता को, दयाभाव को, दूरी रखना, बचाव के तरीक़े, सेवाकर्मियों को नमन व अन्य एक से एक बढ़कर विचार दिखाए। जेसीआइ कोटा जेसिरेट अध्यक्ष श्वेता माहेश्वरी ने बताया की प्रतियोगिता से प्रयास किया गया की घर घर मे बच्चों के द्वारा चित्रकारी करने से इस वायरस के बारें मे अधिक से अधिक जागरूकता बढ़े तथा इस ख़तरनाक बीमारी से बचाव किया जा सके। सचिव ख़ुश्बू जाजू व आयोजक टीम से पूजा माहेश्वरी  सपना मोहता संजना मित्तल व रोहिता माहेश्वरीने बताया की प्रतियोगिता के नतीजे इस प्रकर रहे: 4-8 साल की आयु वर्ग मे प्रथम-आरोही अग्रवाल, द्वितीय देव्या माहेश्वरी, तृतीय रचित अग्रवाल ...

जरूरतमन्दों को खिलाये आलू बड़ा, कड़ी और पराठे

प्रतिदिन 500 जरूरतमंदों को भोजन करा रही है मंदिर समिति कोटा,13 अप्रेल। श्रीराम मंदिर समिति व श्रीराम धर्मार्थ चिकित्सालय कोटा जंक्शन की ओर से लॉक डाउन में आज 23 वें दिन आलू बड़ा, पराठे कड़ी आदि का वितरण किया गया। प्रतिदिन लगभग 5 सौ जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है।  समिति अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार  शर्मा ने बताया श्री राम मंदिर प्रबंध समिति का संकल्प हे कि किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने देंगे। 23 मार्च से प्रतिदिन बदल बदल कर भोजन की व्यवस्था की जा रही है।  केरोना वायरस के चलते जो मजदूर गरीब रिक्शेवाले जो अब  कमाने में असमर्थ है। इसीलिए जब तक लाक डाउन रहेगा, तब तक भोजन की व्यवस्था समिति करेगी।    चिकित्सा मंत्री राकेश चावला  ने बताया कि जनता के लिए सेवा में कोषाध्यक्ष हरिप्रसाद अग्रवाल, महामंत्री परमानंद शर्मा, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, जीवन दास  खत्री, हुकुम चंद भाया, हरि कुमार शर्मा, राजेन्द्र शर्मा सदैव तत्पर है।

सद संस्कारो का निर्माण करती रामायण

रामायण सीरियल से हो रहा है सद- संस्कारो का शंखनाद कोटा। आज 33 वर्ष यानी तीन दशक के बाद डीडी भारतीय टीवी चैनल टीवी चैनल पर परम आदरणीया स्वर्गीय श्री रामानंद सागर जी  निर्माता-निर्देशक द्वारा निर्मित रामायण  टी वी सीरियल  प्रातः 9 बजे ओर रात 9 बजे चल रहा है जिसकी जिसको सभी लोग बड़ी श्रद्धा भक्ति भाव एवम समर्पण के साथ देख रहै है आज के इस दौर में जब मानव का खानपान आचार विचार सभी में बहुत परिवर्तन आ चुका है आज मानव में मानव है मानवता नहीं इंसान हैं इंसान है पर इंसानियता नहीं है । ऐसे समय में रामायण का प्रत्येक भाग जीवन में नवचेतना का संचार करता है एक एक शब्द मैं संस्कारो  सद संस्कारों का संस्कार समाहित है आज जब बच्चे इन्हें देखते हैं तो उनमें भी सद संस्कारों का बीजारोपण  होगा । कैसे बड़ो के चरणों को छुआ जाता है कैसे बड़ों से बात की जाती है कठिन से कठिन परिस्थितियों में हम अपने आत्मबल को कैसे मजबूत करें । यह सीख भी मिलती है जब हम महापुरुषों के जीवन चरित्र को पढ़ते हैं या देखते हैं तो हमें भी जीवन को उन्नति के पथ पर ले जाने की शिक्षा मिलती है जो अति महत्वपूर्ण  है ...

आरोग्य सेतू बनेगा कोरोना संक्रमण रोकने में मददगार

 "आरोग्य सेतु " एप आपके पड़ोस में रहने संक्रमित व्यक्ति की भी देगा जानकारी  -बाजपेई  आवाज टुडे@कोटा। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो कोटा के सहायक निदेशक अनुराग बाजपाई कैंप जयपुर ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए ऐप "आरोग्य सेतु" इस कोरोना संक्रमण के समय में अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।इसके उपयोग से आप जान सकेंगे कि आप के आस पास कोई संक्रमित व्यक्ति रह रहा है या नहीं इस संक्रमण के दौर में बहुत ही जरूरी है कि आप इस ऐप को अपने मोबाइल में जरूर रख, जिससे आप और आपके परिवार की कौराना से बचाव में जरूरी सावधानियां सभी बताएगा। कोरोना वायरस  संक्रमण के कारण देश में जारी लॉक डाउन के दौरान आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभाग कार्य कर रहे हैं! राजस्थान में अंत्योदय बीपीएल स्टेट बीपीएल तथा अन्य श्रेणी के लाभार्थियों को जो कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित हैं उन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अप्रैल और मई माह में निशुल्क गेहूं का वितरण किया जाएगा इस तरह प्रदेश लाभार्थियों को अप्रैल और म...

हनुमान जयंती पर की बजरंगबली की आराधना

आवाज टुडे@कोटा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोटा की श्री राममन्दिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में बुधवार को हनुमान जयंती सादगी से मनाई गई। अध्यक्ष ऋषि कुमार ने बताया कि हनुमान जयंती के  में उपलक्ष में मात्र एक साधक द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया तथा पूर्ण रूपेण सरकार के दिशा निर्देश की पालना की गई। राकेश चावला चिकित्सा मंत्री ने बताया कि श्री राम मंदिर के पास स्थित डाक बंगला गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल में आसपास के सभी मजदूर एवं याचको को आश्रय दिया गया है। उनके लिए हनुमान जयंती के उपलक्ष में खीर पूड़ी सब्जी सोशल डिस्टेंस  को ध्यान रखते हुए वितरण किया जा रहा है‌। संस्था के अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि स्थानीय बोहरा समाज ने ईस सेवा प्रकल्प में हमारी संस्था के साथ सहयोग किया है। संस्था के महामंत्री परमानंद शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री राकेश चावला व हमारी संस्था के अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने इस कार्य के लिए आगे भी जारी करने का संकल्प लिया है।    

बच्चों ने लिया ओन लाइन प्रतियोगिता में भाग

बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन आवाज टुडे@कोटा। जेसीआई कोटा द्वारा 4 से 10 अप्रेल तक कोटा शहर के बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जूनीयर जेसी अध्यक्ष मानसी महेश्वरी ने बताया की चित्रकारी के लिए विषय है कोरोना वाएरस से बचाव तथा इसमें बच्चों की उम्र के हिसाब से वर्गों मे विभाजित किया है। यह प्रतियोगिता पूरी तरह ओनलाइन है तथा बच्चों द्वारा चित्र बना कर अपनी जानकारी डाल कर जेसीआई कोटा के फेसबूक पेज पर डालना है या Whatsapp पर भेजना है। प्रतियोगिता के लिए काफ़ी सारे आकर्षक पुरस्कार रखे गए है| रोज़ बहुत ही आकर्षक चित्र बच्चों द्वारा भेजे जा रहे है। जुनीयर जेसी प्रभारी पूजा माहेश्वरी  ,सपना मोहता ,रोहिता माहेश्वरी, संजना व जूनियर जेसी प्रेसीडेंट मानसी माहेश्वरी समन्वयको ने बताया की इस प्रतियोगिता का मक़सद घर घर मे कोरोना से बचाव की जागरूकता को बढ़ाना है।   इस प्रतियोगिता के माध्यम से सोशल डिस्टेंस , दिन मैं कई बार हाथ धोना, घर से बाहर न निकलना,मास्क पहनकर रखना आदि बच्चो द्वारा बताया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के परिणाम 11 अप्रेल को घोषित किए जाए...

एम बी एस अस्पताल को भेंट किए मास्क और सेनेटाइजर

आवाज टुडे@कोटा। श्री राधाकृष्ण मंदिर के दर्शाया स्वास्थ्य सेवा जुडे डॉ एवं नर्सो को ध्यान में रखते हुए एम बी एस अस्पताल के अधीक्षक डॉ नवीन सक्सेना को500बोतले आईसोप्रोपायल एल्कोहल से निर्मित " सैनिटाइजर"की व 200 फेस मास्क नितिन अग्रवाल एवं पियूष जैन द्वारा भेंट दिये गये। प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया है कि भविष्य में भी यह सहयोग दिया जाता रहेगा।

जनता राशन की हुई शुरुआत

  - जनता राशन का शुभारम्भ वासुदेव देवनानी विधायक और महापोर धर्मेंद्र गहलोत ने किया  आज महावीर जयंती के शुभ दिन और भाजपा के 40वे स्थापना दिवस के दिन जनता राशन का शुभारम्भ किया। नीरज जैन पार्षद ने बताया की जिस प्रकार जन प्रतिनिधियों और भामाशाह के सहयोग से जनता रसोई चलाई जा रही है।उसी प्रकार आज जनता राशन को शुरुआत की गई है  जिसके अंतर्गत जिन जरूरतमंद तक सरकार की योजना से राशन नहीं पहुँच पा रहा है। जो सरकार कीं किसी भी योजना से लाभ नहीं ले पा रहे है और इस LOCKDOWN के कारण काम धंधा नहीं होने से अपने परिवार का पालन नहीं कर पा रहे है, ऐसे परिवारों तक राशन पहुँचाने की योजना को साकार कर पार्षद एवं जनप्रतिनिधियो के ज़रिए उन तक बाज़ार मूल्य 350 रूपये से आधी दर 175 रुपये में उपलब्ध करवाया का रहा है ! पार्षद चंद्रेश सांखला ने बताया कि इस योजना के तहत अजमेर के 1 हज़ार परिवारों तक यह पैकेट पहुँचेंगे जिसमे प्रत्येक परिवार की का 7-9 दिन का राशन दिया जा रहा है !! lion अतुल पाटनी ने बताया कि जिस प्रकार जनता रसोई में विभिन्न भामाशाह और जन प्रतिनिधियों ने सहयोग किया उसी प्रकार जनता राशन विधाय...

जरूरतमंदों को भोजन पैकेट किए वितरित

- अग्रवाल समाज अजमेर की पहल - जरूरतमंद लोगों को किए भोजन के पैकिट वितरित अजमेर। कोरोना वायरस की वैश्विक आपदा के कारण कई मजदूर, गरीब व असहाय लोग प्रभावित हो गए हैं तथा कई परिवारों को तो खाने के लाले पड़ने लग गए हैं हालांकि सरकार, जिला प्रशासन व कई सामाजिक संस्थायें व भामाशाह ऐसे वंचित लोगों की भोजन आदि की व्यवस्था कर रहे हैं फिर भी अभी भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां भोजन के पैकिट या रसद सामग्री पर्याप्त मात्रा में नही पहुंच पा रही है अतः अग्रवाल समाज अजमेर ने भी भोजन के पैकिट तैयार कराके बांटने का कार्य प्रारम्भ किया है।   अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार गर्ग ने बताया कि सोमवार को लुहार बस्ती आजाद नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार योजना के नजदीक कच्ची बस्ती, नागेश्वर कॉलोनी, पसंद नगर के पास झुग्गी झोंपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों आदि क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को समाजसेवी श्री गोविन्दंनारायण कुचिल्या व सीताराम गर्ग की और से गर्मागर्म भोजन के 200 पैकिट वितरित किये अग्रवाल ने बताया कि यह व्यवस्था लोकडाउन तक निरंतर जारी रह...

कोरोना के कारण नही निकला जूलूस लेकिन दिया जियो और जीने दो का सन्देश

- जियो और जीने दो संदेश के साथ घर-घर जाकर लोगों के साथ मनाई महावीर जयंती कोटा। सकल दिगंबर जैन समाज समिति  स्वामी के 2619 वै जन्म कल्याणमक महोत्सव पर संस्था के अध्यक्ष विकास जैन अजमेरा प्रवक्ता मनोज जैन टोंग्या ‌ अमित जैन चीकू द्वारा आज विज्ञान के क्षेत्र में घर-घर जाकर मिठाई के पैकेट वितरित किए।   प्रवक्ता मनोज जैन टोन्या ने बताया कि हर वर्ष महावीर जयंती का महोत्सव सकल दिगंबर जैन समाज समिति के बैनर तले मल्टीपरपज स्कूल प्रांगण में बड़ी जोर-शोर से मनाया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में जेन बंधु एकत्रित होकर धर्म की प्रभावना व प्रसादी ग्रहण करते हैं लेकिन इस बार कोरोनावायरस की वजह से जैन समाज द्वारा घर घर जाकर मिठाई बांटने का निर्णय लिया गया संकल्प लिया गया जिसके तहत विकास जैन अजमेरा के नेतृत्व में विज्ञान नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर मिठाई के पैकेट वितरित किए गए साथ ही लोगों से भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो को‌ अपने जीवन में उतारने का निवेदन किया मनोज जैन टोंग्या ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना जेसे वायरस से बचने के लिए अनावश्यक रूप से घर के बाहर नहीं जाना चाहिए दिन...

लायंस के प्रति सेवा को किया याद

लायन गुप्ता को दी श्रदांजलि अजमेर।  लायन्स क्लब अजमेर के पूर्व अध्यक्ष एवं क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन अमरनाथ गुप्ता का निधन हो जाने पर लायन सदस्यो द्वारा श्रदांजलि अर्पित की गई । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि श्री गुप्ता के निधन का दुखद समाचार जानकर अजमेर लायन्स के सभी सदस्यो को अत्यंत दुःख हुआ । क्लब अध्यक्ष लायन बी.एन.अरोड़ा ने बताया कि उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में क्लब ने बहुत ही सेवा कार्य किये । संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक पंसारी ने कहा कि हँसमुख स्वभाव के धनी श्री गुप्ता ने नेत्रों के ऑपरेशन के साथ हर क्षेत्र में सेवा कार्य कर प्रान्त में क्लब को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया । वरिष्ठ सदस्य लायन एम के रॉय ने उनके लायंस के प्रति समर्पित भावना एवम सेवा को यादगार बताया ।  क्लब सचिव, लायन भागू ईसरानी, लायन रामकिशोर गर्ग, लायन पुरषोत्तम असुदानी सहित अन्य लायन साथियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

1000 मु़क बधिर पशुओं को चारा एवं गुड़ खिलाया

अजमेर। जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल़ ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक  रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोरोनावायरस आपदा में लाँक डाउन के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत,गोपालन मंत्री एवं अजमेर के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया के आह्वान पर आज.  पूर्वांचल जन चेतना समिति के अध्यक्ष  राजेंद्र गोयल  एवं अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष  प्रताप यादव के नेतृत्व में अजमेर शहर में मूक-बधिर पशुधन को चारा एवं गुड खिलाया गया।  समिति द्वारा आज पंचशील स्थित कांजी हाउस, लोहागल रोड स्थित श्री पुष्कर गोआदि गौशाला, पहाड़गंज स्थित श्री सीता गौशाला एवं शहर में घूम रही गोवंश को रीजनल कालेज चौराहा वैशाली नगर क्रिश्चियन गंज शास्त्री नगर बजरंग गढ सर्किल आगरा गेट नया बाजार आदि क्षेत्रों में1000 से अधिक गोवंश को 4 टन चारा एवं गुड़ खिलाया गया । इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल सब्बा खान सौरव यादव शैलेंद्र अग्रवाल गजेंद्र बोहरा शैलेश गुप्ता नरेंद्र तुनवाल विपुल अग्रवाल जयंत ...

ऑन ड्यूटी नर्सिंग स्टॉफ ने यू किया दीप प्रज्ज्वलन

आवाज टुडे@कोटा। ओन ड्यूटी कोरोना फाइटर्स ने कोटा रेलवे हॉस्पिटल में ही दीपक जलाये। मोहन लाल जाट नर्सिंग अधीक्षक, एवं उनके साथ में सुनील मीणा, मेहरूनिशा , सलोमी पीटर आदि ने सर्व धर्म समभाव का संदेश देते हुए, ड्यूटी पर रहकर हॉस्पिटल में ही माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान का समर्थन करते हुए , मास्क पहनकर रेलवे हॉस्पिटल में ही दीप प्रज्वलित किये । धन्य है इन कोरोना फाइटर्स को ।

पूर्व मंत्रियों और पदाधिकारियों ने किये दीप प्रज्ज्वलित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निर्देशानुसार आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दिप प्रज्ज्वलन करते हुए पूर्व शिक्षा एवं पंचायती राज्यमंत्री एवं उत्तर विधानसभा विधायक वासुदेव देवनानी माननीय प्रधानमंत्री  के निर्देशानुसार आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दिप प्रज्ज्वलन करते हुए पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं अजमेर दक्षिण विधायिका श्रीमती अनिता भदेल माननीय प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दिप प्रज्ज्वलन करते हुए भाजपा अजमेर शहर  जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा  

महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु की पहल

- महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु केंद्र अजमेर द्वारा भोजन के पैकिट वितरित अजमेर। कोरोना वायरस की वैश्विक आपदा के कारण कई मजदूर, गरीब व असहाय लोग प्रभावित हो गए हैं तथा कई परिवारों को तो खाने के लाले पड़ने लग गए हैं हालांकि सरकार, जिला प्रशासन व कई सामाजिक संस्थायें व भामाशाह ऐसे वंचित लोगों की भोजन आदि की व्यवस्था कर रहे हैं फिर भी अभी भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां भोजन के पैकिट या रसद सामग्री पर्याप्त मात्रा में नही पहुंच पा रही है अतः महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु केंद्र अजमेर ने भी आज शनिवार से भोजन के पैकिट तैयार कराके बांटने का कार्य प्रारम्भ किया है।   केन्द्र के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक छाजेड़ व मीडिया प्रभारी राजकुमार गर्ग ने बताया कि आज महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु केंद्र अजमेर द्वारा हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार योजना के नजदीक कच्ची बस्ती, नागेश्वर कॉलोनी, पसंद नगर आदि क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को गर्मागर्म भोजन के पैकिट वितरित किये, झाजेड व गर्ग ने बताया कि आज 100 पैकिट वितरित किये तथा रविवार को 150 भोजन पैकिट वितरित किये जायेंगे एवं जरूरत के हिसाब से इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। भोजन वितरण के स...

15 लाख नही 15 हजार ही दिलवा दे प्रधानमंत्री!

 - दिये जलाने थाली बजाने से ज्यादा फायदा निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों, दिहाड़ी मजदूरो, बेरोजगारो व गरीब किसानों को राहत पैकेज देने से होगा-दुबे - गरीब जनता को 15 लाख की जगह 15 हज़ार ही दे दो प्रधानमंत्री जी आवाज टुडे@अजमेर। अखिल भारतीय बेरोजगार मजदूर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे व राष्ट्रीय महासचिव व अजमेर संभाग प्रभारी शैलेन्द्र अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के लॉक डाउन के आदेश के बाद पहले थाली बजाने व अब दिये,मोमबत्ती, टॉर्च जलाने की  देश की जनता से की अपील पर कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री का आदेश पूरे मन से मान रहा है लेकिन कोरोना वायरस को अगर वास्तव में रोकना है तो थाली बजाने व दीप,मोमबत्ती व टॉर्च जलाने से ज्यादा फायदा, निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों, दिहाड़ी मजदूरों,बेरोजगारों व गरीब किसानों को राहत देने से होगा। प्रधानमंत्री जी  15,15 लाख के स्थान पर आम जनता को 15 ,15 हजार रुपये ही दे दो। दुबे व अग्रवाल ने कहा कि इस वक़्त देश के हालात बेहद ख़राब है कोरोना वायरस के खतरे के चलते लॉकडाउन होने से निम्न  मध्यम वर्गीय परिवारों, दिहाड़ी मज़दूर , बेरोज़गार...

जैन सोशल ग्रुप ने जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री

आवाज टुडे@अजमेर। अजमेर के वार्ड नं 55 में जैन सोशल ग्रुप (Classic) ने पार्स्वनाथ कॉलोनी में आज जरूरत मंद जनता को खादय सामग्री का वितरण किया गया। खाद्य सामग्री में आटा, दाल,चावल, मसाले,चाय, शक्कर और तेल के पैकेट ward 55 की कच्ची बस्तियों के रहने वाले निवासियों को वितरित किए गए ! JSG classic के मुकेश कर्णावत ने बताया की JSG इस प्रकार की सेवा विभिन्न बस्तियों में दे रहा है ! आज इस कार्यक्रम में jsg classic के अध्यक्ष प्रदीप कोठारी पार्षद नीरज जैन, हेमराज कोठरी, रजत जैन , अनिल पाटनी, सुनील  जैन , गंगा राम सैनी, रितेश शर्मा, राकेश पंवार, दीपक शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे !

लिया संकल्प, कोई न रहे भूखा

आवाज टुडे@कोटा। सुभाष शाखा भारत विकास परिषद के तत्वावधान में 27 मार्च से शाखा सदस्य कृष्ण कुमार मित्तल चपाती फुर्ड द्वारा रोजाना वितरण किये जा रहें हैं। शाखा प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया है कि इसी के अन्तर्गत चपाती फुर्ड परिवार द्वारा शाखा के बेनर तले पत्थर मंडी के पास टापरी एवं पं दीनदयाल उपाध्याय नगर में 3अप्रेल को भोजन के पेकिट एवं बच्चौ के पसंदीदा सामान के 50पेकिट बच्चों को दिये गये। सभी कार्य में सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान दिया गया।आगे भी जगह की आवश्यकतानुसार यह सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा।

राठौड़ बाबा की सवारी पर कोराना ने लगाया ब्रेक

अजमेर के इतिहास में पहली बार नहीं निकलेगी राठौड़ बाबा की सवारी आवाज टुडे@अजमेर। वैश्विक महामारी  कोरोना वायरस के चलते लाँक डाउन के कारण  500 साल के इतिहास में पहली बार  राजसी ठाटबाट से  राठौड़ बाबा की सवारी आज नहीं निकलेगी। राजस्थानी संस्कृति एवं आस्था  शिव पार्वती के प्रतीक  राठौड़ बाबा यानि गणगौर की सवारी नहीं निकल पयेगी। गणगौर सवारी की पांच सौ साल की परंपरा में यह पहला अवसर है जब किसी महामारी के चलते गणगौर की सवारी नहीं निकल पा रही है।  अजमेर में चैत्र माह दशमी को गणगौर की सवारी निकालने की परंपरा  रही है। सोने के आभूषणों से सजी शिव-पार्वती की प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए नया बाजार क्षेत्र में हजारों लोग एकत्रित होते हैं। गणगौर की सवारी को उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।  गणगौर की सवारी कार्यक्रम के संयोजक मुन्नालाल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर जो लॉक डाउन चल रहा है, उसे देखते हुए सवारी नहीं निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को सवारी निकलनी थी। लेकिन 3 अप्रैल से पहले प्रतिमाओं को ...

दीप जलाएं और मनाया चित्रगुप्त प्राकट्य दिवस

आवाज टुडे घरों में दीप जला कर मनाया धर्मराज चित्रगुप्त प्राकट्य दिवस उत्सव  कोटा। राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के सम्भागीय  महासचिव राजेन्द्र सक्सेना ने  बताया कि महापरिषद की पूर्व घोषणानुसार प्रत्येक वर्षनुसार सभी कायस्थो ने 500 दीपको के साथ महाश्रंगारआरती को निरस्त कर अपने अपने घरों में दीपको की रोशनी से पूजन किया व प्राथना की। सभी आमजनों को शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ व कोरोना  के प्रकोप से मुक्ति मिले सभी निरोगी,धन ,धान्य से पूर्ण हो।राजस्थान कायस्थ महासभा व रास्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के पदाधिकारियों ने प्रातःकाल मूक जानवरो परिंदो को दाना व हरा चारा,फलो, भोजयसांमग्री का वितरण किया व सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी घरो की छतों पर रोजाना परिंदो को दाना डालने का नियम बनाया इस दौरान प्रदेश महिला उपाध्यक्ष रानी श्रीवास्तव, महापरिषद के सयुक्त सचिव पंकज सक्सेना,उपाध्यक्ष के बी श्रीवास्तव,प्रदेश मन्दिर समिति अध्यक्ष अटल गॉड, एबीकेएम श्रीवा विवेक सक्सेना,सम्भागीय उपाध्यक्ष हिमांशु रायजादा,जिला महासचिव विभा सक्सेना,जिला सचिव सुनील सक्सेना,गजेंद्रसिंह,संदीप, पधाधिकारीयो ने सहयोग दिया।...

राम जन्मोत्सव में दिखा सोशियल डिस्टेंस का नजारा

गूंजा प्रभु श्रीराम का जयघोष कोटा। श्रीराम मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री राम जन्मोत्सव छोटे  रूप से मनाया गया । श्री राम मंदिर प्रबंध समिति के महामंत्री परमानंद शर्मा जी बताया कि सरकार के दिशा निर्देश द्वारा श्री राम मंदिर के सभी आयोजन छोटे रूप में कर दिए गए हर बार यहां 31 कुंडी यज्ञ नवान्ह पारायण जिसमे महिलाएं पुरुष 250 से 300 संख्या में 9 दिनों तक श्री रामचरितमानस का पाठ करते थे।व विशाल महा भंडारा जिसमें हजारों लाखो कि संख्या में लोग भोजन करते थे वह निरस्त कर दिया गया मात्र नौ कन्याओं पांच ब्राह्मणों को भोजन कराया गया। श्री राम मंदिर में 9 दिनों तक पांच ब्राह्मणों द्वाराभैरव नामावली एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ किया एवं नवग्रहों की पूजा अर्चना करी गई 12:00 बजे भगवान राम का प्राकट्य उत्सव मनाया गया जिसमें सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखकर 2 मीटर पर खड़ा कर महा आरती करी गई । श्री राम मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 9 दिनों तक नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर गरीबों को भोजन की प्रसादी नियमित रूप से बांटी गई। जिसमें मुख्य रूप से श्री राममन्दिर प्रबन्ध समिति अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा। श्री राकेश चाव...