सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

15 लाख नही 15 हजार ही दिलवा दे प्रधानमंत्री!


 - दिये जलाने थाली बजाने से ज्यादा फायदा निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों, दिहाड़ी मजदूरो, बेरोजगारो व गरीब किसानों को राहत पैकेज देने से होगा-दुबे


- गरीब जनता को 15 लाख की जगह 15 हज़ार ही दे दो प्रधानमंत्री जी


आवाज टुडे@अजमेर। अखिल भारतीय बेरोजगार मजदूर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे व राष्ट्रीय महासचिव व अजमेर संभाग प्रभारी शैलेन्द्र अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के लॉक डाउन के आदेश के बाद पहले थाली बजाने व अब दिये,मोमबत्ती, टॉर्च जलाने की  देश की जनता से की अपील पर कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री का आदेश पूरे मन से मान रहा है लेकिन कोरोना वायरस को अगर वास्तव में रोकना है तो थाली बजाने व दीप,मोमबत्ती व टॉर्च जलाने से ज्यादा फायदा, निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों, दिहाड़ी मजदूरों,बेरोजगारों व गरीब किसानों को राहत देने से होगा। प्रधानमंत्री जी  15,15 लाख के स्थान पर आम जनता को 15 ,15 हजार रुपये ही दे दो।


दुबे व अग्रवाल ने कहा कि इस वक़्त देश के हालात बेहद ख़राब है कोरोना वायरस के खतरे के चलते लॉकडाउन होने से निम्न  मध्यम वर्गीय परिवारों, दिहाड़ी मज़दूर , बेरोज़गार युवा,गरीब किसान हो या वो परिवार जिनके पास रोज़ी-रोटी का कोई साधन नही है ओर जो लोग रोज़ कमाते खाते है उन लोगों के खाते में कमसे कम 15,15 हज़ार रुपए ज़मा करवाने की महत्ती आवश्यकता है।ताकि मजदूर पलायन ना करे और किसान बर्बादी के कगार पर ना पहुचे।


दुबे व अग्रवाल ने कहा कि निम्न मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों की स्थिति तो ऐसी हो गयी है कि न तो उसे किसी सरकारी योजना का लाभ मिलता है तथा शर्म की वजह से वो किसी के आगे हाथ भी नही फैला सकता। मजदूरों के मजबूरी में पलायन करने के बाद लाखो की भीड़ सड़को पर जमा हो गई जिससे कोरोना रोकने की कोशिशों को धक्का लगा आज सबसे ज्यादा जरूरत दिहाड़ी मजदूरों,बेरोजगारों,गरीब किसानों व निम्न मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को राहत देने की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज