सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आरोग्य सेतू बनेगा कोरोना संक्रमण रोकने में मददगार


 "आरोग्य सेतु " एप आपके पड़ोस में रहने संक्रमित व्यक्ति की भी देगा जानकारी  -बाजपेई


 आवाज टुडे@कोटा। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो कोटा के सहायक निदेशक अनुराग बाजपाई कैंप जयपुर ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए ऐप "आरोग्य सेतु" इस कोरोना संक्रमण के समय में अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।इसके उपयोग से आप जान सकेंगे कि आप के आस पास कोई संक्रमित व्यक्ति रह रहा है या नहीं इस संक्रमण के दौर में बहुत ही जरूरी है कि आप इस ऐप को अपने मोबाइल में जरूर रख, जिससे आप और आपके परिवार की कौराना से बचाव में जरूरी सावधानियां सभी बताएगा। कोरोना वायरस  संक्रमण के कारण देश में जारी लॉक डाउन के दौरान आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभाग कार्य कर रहे हैं! राजस्थान में अंत्योदय बीपीएल स्टेट बीपीएल तथा अन्य श्रेणी के लाभार्थियों को जो कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित हैं उन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अप्रैल और मई माह में निशुल्क गेहूं का वितरण किया जाएगा इस तरह प्रदेश लाभार्थियों को अप्रैल और मई माह में दो बार नि :शुल्क गेहूं प्राप्त हो सकेगा, राजस्थान में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के तहत आवंटित गेहूं का वितरण 15 अप्रैल के बाद शुरू किया जाएगा जरूरतमंद लोगों को रियाद दर पर आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र निरंतर कार्य कर रहे हैं, इन केंद्रों के माध्यम से लोगों को कम दरों पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध है! भारतीय  रेलवे खाने-पीने की वस्तुएं व जरूरी दवाओं और आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए विशेष पार्सल गाड़ी चला रहा है ऐसी एक विशेष पार्सल मालगाड़ी 14 अप्रैल तक जयपुर से अलवर,  रेवाड़ी ,हिसार हनुमानगढ,सूरतगढ़ बीकानेर, मेड़ता, जोधपुर, पाली, मारवाड, अजमेर, किशनगढ़ होते चलेगी  मालगाड़ी के माध्यम से छोटे पार्सल भेज सकेंगे इकाई के प्रभारी सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो  कोटा इकाई के समस्त स्टाफ को आर. ओ .बी. राजस्थान की निदेशक श्रीमती शुक्ला द्वारा प्रत्येक दिवस कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए के नए-नए प्रकार के संदेश बनाकर  भेजती हैं, राजस्थान में स्थित  क्षेत्रीय लोक संपर्क  ब्यूरो के समस्त कर्मचारी द्वारा नागरिकों को मोबाइल फोनों के माध्यम से एस एम एस और कॉल के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाया जाता है ध्यान रखें सोशल डिस्टेंस का वायरस से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है इसलिए लॉक डाउन का पूरा पालन करें ,कोई भी समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर  104,108  राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज