आवाज टुडे@कोटा। श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में अक्षय तृतीय पर ठाकुर श्री की पोशाक धारण करा कर पुष्प मालाओ द्वारा अनुपम श्रंगार किया गया।अक्षय तृतीया के महत्त्व पर ठाकुर श्री के चरणों के झांकी दर्शन भी भक्तो को हुए।
प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया की 28 अप्रेल को ठाकुर श्री का पाटोत्सव (स्थापना दिवस) मनाया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें