बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन
आवाज टुडे@कोटा। जेसीआई कोटा द्वारा 4 से 10 अप्रेल तक कोटा शहर के बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जूनीयर जेसी अध्यक्ष मानसी महेश्वरी ने बताया की चित्रकारी के लिए विषय है कोरोना वाएरस से बचाव तथा इसमें बच्चों की उम्र के हिसाब से वर्गों मे विभाजित किया है। यह प्रतियोगिता पूरी तरह ओनलाइन है तथा बच्चों द्वारा चित्र बना कर अपनी जानकारी डाल कर जेसीआई कोटा के फेसबूक पेज पर डालना है या Whatsapp पर भेजना है। प्रतियोगिता के लिए काफ़ी सारे आकर्षक पुरस्कार रखे गए है| रोज़ बहुत ही आकर्षक चित्र बच्चों द्वारा भेजे जा रहे है। जुनीयर जेसी प्रभारी पूजा माहेश्वरी ,सपना मोहता ,रोहिता माहेश्वरी, संजना व जूनियर जेसी प्रेसीडेंट मानसी माहेश्वरी समन्वयको ने बताया की इस प्रतियोगिता का मक़सद घर घर मे कोरोना से बचाव की जागरूकता को बढ़ाना है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से सोशल डिस्टेंस , दिन मैं कई बार हाथ धोना, घर से बाहर न निकलना,मास्क पहनकर रखना आदि बच्चो द्वारा बताया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के परिणाम 11 अप्रेल को घोषित किए जाएँगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें