- जाट समाज के भामाशाह द्वारा 51000 रुपये की सहायता
आवाज टुडे@कोटा। संकट के समय में सरकार के साथ- साथ विभिन्न समाजों द्वारा अलग अलग तरीके से जरूरतमन्दों की सहायता की जा रही है । इसी कड़ी में जाट समाज के भामाशाह धर्मेन्द्र चौधरी ( रिद्धी-सिद्धी ग्रुप ) ने लाडपुरा, कोटा के तहसीलदार गजेंद्र सिंह को 51000/- इक्यावन हजार रुपए, मुख्यमंत्री राहत कोष में कोराना सहायतार्थ दिये । तहसीलदार साहब ने इसके लिए धर्मेंद्र चौधरी के साथ-साथ जाट समाज का आभार जताया । जाट समाज गरीब, मजदूर, कमजोर के साथ हमेशा सहयोग करता रहा है । धर्मेंद्र चौधरी ने आगे भी समाज द्वारा ऐसे सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहने का अस्वासन दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें