आवाज टुडे@कोटा। श्री राधाकृष्ण मंदिर के दर्शाया स्वास्थ्य सेवा जुडे डॉ एवं नर्सो को ध्यान में रखते हुए एम बी एस अस्पताल के अधीक्षक डॉ नवीन सक्सेना को500बोतले आईसोप्रोपायल एल्कोहल से निर्मित " सैनिटाइजर"की व 200 फेस मास्क नितिन अग्रवाल एवं पियूष जैन द्वारा भेंट दिये गये। प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया है कि भविष्य में भी यह सहयोग दिया जाता रहेगा।
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें