आवाज टुडे@कोटा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोटा की श्री राममन्दिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में बुधवार को हनुमान जयंती सादगी से मनाई गई। अध्यक्ष ऋषि कुमार ने बताया कि हनुमान जयंती के में उपलक्ष में मात्र एक साधक द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया तथा पूर्ण रूपेण सरकार के दिशा निर्देश की पालना की गई।
राकेश चावला चिकित्सा मंत्री ने बताया कि श्री राम मंदिर के पास स्थित डाक बंगला गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल में आसपास के सभी मजदूर एवं याचको को आश्रय दिया गया है। उनके लिए हनुमान जयंती के उपलक्ष में खीर पूड़ी सब्जी सोशल डिस्टेंस को ध्यान रखते हुए वितरण किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि स्थानीय बोहरा समाज ने ईस सेवा प्रकल्प में हमारी संस्था के साथ सहयोग किया है। संस्था के महामंत्री परमानंद शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री राकेश चावला व हमारी संस्था के अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने इस कार्य के लिए आगे भी जारी करने का संकल्प लिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें