आवाज टुडे@अजमेर। अजमेर के वार्ड नं 55 में जैन सोशल ग्रुप (Classic) ने पार्स्वनाथ कॉलोनी में आज जरूरत मंद जनता को खादय सामग्री का वितरण किया गया।
खाद्य सामग्री में आटा, दाल,चावल, मसाले,चाय, शक्कर और तेल के पैकेट ward 55 की कच्ची बस्तियों के रहने वाले निवासियों को वितरित किए गए !
JSG classic के मुकेश कर्णावत ने बताया की JSG इस प्रकार की सेवा विभिन्न बस्तियों में दे रहा है ! आज इस कार्यक्रम में jsg classic के अध्यक्ष प्रदीप कोठारी पार्षद नीरज जैन, हेमराज कोठरी, रजत जैन , अनिल पाटनी, सुनील जैन , गंगा राम सैनी, रितेश शर्मा, राकेश पंवार, दीपक शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे !
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें