प्रतिदिन 500 जरूरतमंदों को भोजन करा रही है मंदिर समिति
कोटा,13 अप्रेल। श्रीराम मंदिर समिति व श्रीराम धर्मार्थ चिकित्सालय कोटा जंक्शन की ओर से लॉक डाउन में आज 23 वें दिन आलू बड़ा, पराठे कड़ी आदि का वितरण किया गया। प्रतिदिन लगभग 5 सौ जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है।
समिति अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा ने बताया श्री राम मंदिर प्रबंध समिति का संकल्प हे कि किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने देंगे। 23 मार्च से प्रतिदिन बदल बदल कर भोजन की व्यवस्था की जा रही है। केरोना वायरस के चलते जो मजदूर गरीब रिक्शेवाले जो अब कमाने में असमर्थ है। इसीलिए जब तक लाक डाउन रहेगा, तब तक भोजन की व्यवस्था समिति करेगी।
चिकित्सा मंत्री राकेश चावला ने बताया कि जनता के लिए सेवा में कोषाध्यक्ष हरिप्रसाद अग्रवाल, महामंत्री परमानंद शर्मा, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, जीवन दास खत्री, हुकुम चंद भाया, हरि कुमार शर्मा, राजेन्द्र शर्मा सदैव तत्पर है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें