- जियो और जीने दो संदेश के साथ घर-घर जाकर लोगों के साथ मनाई महावीर जयंती
कोटा। सकल दिगंबर जैन समाज समिति स्वामी के 2619 वै जन्म कल्याणमक महोत्सव पर संस्था के अध्यक्ष विकास जैन अजमेरा प्रवक्ता मनोज जैन टोंग्या अमित जैन चीकू द्वारा आज विज्ञान के क्षेत्र में घर-घर जाकर मिठाई के पैकेट वितरित किए।
प्रवक्ता मनोज जैन टोन्या ने बताया कि हर वर्ष महावीर जयंती का महोत्सव सकल दिगंबर जैन समाज समिति के बैनर तले मल्टीपरपज स्कूल प्रांगण में बड़ी जोर-शोर से मनाया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में जेन बंधु एकत्रित होकर धर्म की प्रभावना व प्रसादी ग्रहण करते हैं लेकिन इस बार कोरोनावायरस की वजह से जैन समाज द्वारा घर घर जाकर मिठाई बांटने का निर्णय लिया गया संकल्प लिया गया जिसके तहत विकास जैन अजमेरा के नेतृत्व में विज्ञान नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर मिठाई के पैकेट वितरित किए गए साथ ही लोगों से भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो को अपने जीवन में उतारने का निवेदन किया
मनोज जैन टोंग्या ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना जेसे वायरस से बचने के लिए अनावश्यक रूप से घर के बाहर नहीं जाना चाहिए दिन में कम से कम 8 से 10 बार अपने हाथों साबुन से धोना चाहिए वह हमेशा मुंह पर मास्क लगा कर रहे हैं यह सब करने से भगवान महावीर स्वामी के संदेश जिओ और जीने दो सार्थक होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें