आवाज टुडे@कोटा। कोरोना से लड़ाई में जहाँ डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर, पुलिस तथा प्रसासन पूरी मुस्तेदी के साथ लड़ाई लड़ रहा हैं , वहीं गृहिणियां भी इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रही हैं । रेलवे हॉस्पिटल में नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यरत धर्मवीर चौधरी ने जब अपने मित्र सुरेश चौधरी से हॉस्पिटल स्टाफ के साथ साथ आमजन के लिए भी मास्क की उपयोगिता एवं समस्या का जिक्र किया तो उसने बताया कि उनकी पत्नि रश्मि चौधरी को सिलाई का कार्य अच्छे से आता है, वह अच्छे से मास्क सिल सकती हैं, थोड़ा कपड़ा मेरे पास है, लेकिन कहीं से थोड़ा और कपड़े का इंतजाम हो जाये तो ज्यादा मास्क सिल सकते हैं । इस मामले में रेलवे वर्कशॉप के डिप्टी सीएमई पी निम्बलकर जी ने कपड़ा उपलब्ध करवा कर मदद की । रश्मि चौधरी ने करीब 200 मास्क बनाये । जिन्हें धोकर वापस इस्तेमाल किया जा सकता है । इन मास्क को रेलवे हॉस्पिटल में कार्यरत स्टाफ को, तथा जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया है । अभी भी मास्क सिलने का कार्य जारी है, इन मास्क को भी हॉस्पिटल स्टाफ , तथा वहाँ पर ड्यूटी आने वाले आर पी एफ स्टाफ को वितरित किया जाएगा। सलाम है रश्मि चौधरी जैसी गृहणियों के जज्बे को।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें