आवाज टुडे@कोटा। सुभाष शाखा भारत विकास परिषद के तत्वावधान में 27 मार्च से शाखा सदस्य कृष्ण कुमार मित्तल चपाती फुर्ड द्वारा रोजाना वितरण किये जा रहें हैं। शाखा प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया है कि इसी के अन्तर्गत चपाती फुर्ड परिवार द्वारा शाखा के बेनर तले पत्थर मंडी के पास टापरी एवं पं दीनदयाल उपाध्याय नगर में 3अप्रेल को भोजन के पेकिट एवं बच्चौ के पसंदीदा सामान के 50पेकिट बच्चों को दिये गये। सभी कार्य में सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान दिया गया।आगे भी जगह की आवश्यकतानुसार यह सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा।
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें