आवाज टुडे@कोटा। ओन ड्यूटी कोरोना फाइटर्स ने कोटा रेलवे हॉस्पिटल में ही दीपक जलाये। मोहन लाल जाट नर्सिंग अधीक्षक, एवं उनके साथ में सुनील मीणा, मेहरूनिशा , सलोमी पीटर आदि ने सर्व धर्म समभाव का संदेश देते हुए, ड्यूटी पर रहकर हॉस्पिटल में ही माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान का समर्थन करते हुए , मास्क पहनकर रेलवे हॉस्पिटल में ही दीप प्रज्वलित किये । धन्य है इन कोरोना फाइटर्स को ।
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें