सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ओन लाइन दिखाया डांस पर चांस


जेसीआइ कोटा का चांस पर डांस ओनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन


आवाज टुडे@कोटा। जेसीआइ कोटा के जेसिरेट विंग ने लोकडाउन के दौरान अपनी महिला सदस्यों के लिए चांस पर डाँस ओनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया। 


जेसिरेट सचिव ख़ुश्बू जाजू ने बताया की प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 12 अप्रेल तक किया तथा इसमें हर दिन नित नयी थीम पर ओनलाइन ड़ांस रेकोर्ड कर के आयोजकों को भेजना था। 
9, 10, 11 अप्रेल के विजेताओं का फ़ाइनल मुक़ाबला 12 अप्रेल को आयोजित किया जिसके विजेता थे प्रथम नूपुर गुप्ता, द्वितीय संजना लखोटिया, तृतीय तनू गोधा वा सांत्वना वीणा जैन, पूजा माहेश्वरी, मीनाक्षी गांधी व प्रियंका गर्ग। 


जेसिरेट अध्यक्ष श्वेता माहेश्वरी का कहना था की प्रतियोगिता को आयोजित करने का मक़सद कोरोना वायरस के चलते सब महिलाएँ लोकडाउन मे घर पर है व मानसिक व शारीरिक रूप से थकान मे है उनके अंदर नव चेतना का सृजन करना था ताकि कूछ स्फूर्तिदायक करने से चेतना पर सकारात्मक प्रभाव हो तथा वायरस के ख़िलाफ़ और दृढ़ता से लोकडाउन का पालन कर सके। 


प्रतियोगिता के जज जेसिरेट विंग की पूर्व अद्यक्षाए नविता गुप्ता व अनुसूया बाहेती थी और उन्होंने बताया की सभी प्रतियोगियों ने काफ़ी आकर्षक प्रस्तुतिया दी तथा उन मे से विजेताओं को चुनने में काफ़ी सोच विचार करना पड़ा। 
आयोजक टीम से ऊषा कंवर व दीपिका जैन ने बताया की प्रतियोगियों मे स्पर्धा क़ाबिले तारीफ़ थी तथा उनका उत्साह व सहभागिता आशा से कही अधिक राहा।


 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज