जेसीआइ कोटा का चांस पर डांस ओनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन
आवाज टुडे@कोटा। जेसीआइ कोटा के जेसिरेट विंग ने लोकडाउन के दौरान अपनी महिला सदस्यों के लिए चांस पर डाँस ओनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
जेसिरेट सचिव ख़ुश्बू जाजू ने बताया की प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 12 अप्रेल तक किया तथा इसमें हर दिन नित नयी थीम पर ओनलाइन ड़ांस रेकोर्ड कर के आयोजकों को भेजना था।
9, 10, 11 अप्रेल के विजेताओं का फ़ाइनल मुक़ाबला 12 अप्रेल को आयोजित किया जिसके विजेता थे प्रथम नूपुर गुप्ता, द्वितीय संजना लखोटिया, तृतीय तनू गोधा वा सांत्वना वीणा जैन, पूजा माहेश्वरी, मीनाक्षी गांधी व प्रियंका गर्ग।
जेसिरेट अध्यक्ष श्वेता माहेश्वरी का कहना था की प्रतियोगिता को आयोजित करने का मक़सद कोरोना वायरस के चलते सब महिलाएँ लोकडाउन मे घर पर है व मानसिक व शारीरिक रूप से थकान मे है उनके अंदर नव चेतना का सृजन करना था ताकि कूछ स्फूर्तिदायक करने से चेतना पर सकारात्मक प्रभाव हो तथा वायरस के ख़िलाफ़ और दृढ़ता से लोकडाउन का पालन कर सके।
प्रतियोगिता के जज जेसिरेट विंग की पूर्व अद्यक्षाए नविता गुप्ता व अनुसूया बाहेती थी और उन्होंने बताया की सभी प्रतियोगियों ने काफ़ी आकर्षक प्रस्तुतिया दी तथा उन मे से विजेताओं को चुनने में काफ़ी सोच विचार करना पड़ा।
आयोजक टीम से ऊषा कंवर व दीपिका जैन ने बताया की प्रतियोगियों मे स्पर्धा क़ाबिले तारीफ़ थी तथा उनका उत्साह व सहभागिता आशा से कही अधिक राहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें