कोटा।कोरोना महामारी प्रकोप के कारण सारे देश मे लोकडाउन के चलते गरीब और असहाय लोगों के लिए एक दिन एक समय के भोजन के लिए प्रहरी फैमिली क्लब कोटा के सदस्यों ने भी आज शाम अपना सहयोग श्रीराम मंदिर भीमगंजमंडी कोटा में जनसहयोग से चल रहे रोजाना के भंडारे में दिया। इस हेतु सभी सदस्यों ने सोशल डिस्टेन्स और सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए लगभग 600 लोगों को भोजन कराके अपना सहयोग दिया।साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 हजार रुपये का सहयोग दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ए.ए.सागर, उपाध्यक्ष योगेन्द्र आर्य, सचिव दीपक शर्मा, सदस्यगण विकास ताम्हणकर, महेश राठौर,मनोज गुप्ता,अशोक गेहीजा,मनोज शर्मा आदि ने इस सेवा कार्य मे अपना सहयोग प्रदान किया।
प्रहरी सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सभी प्रहरी सदस्यों ने 21000 रुपये की राशि कोरोना पीड़ितों की सहायतार्थ प्रधानमंत्री राहतकोष में भी जमा कराई है।
प्रहरी संगठन विगत तीस वर्षों से कोटा शहर में अक्सर अपने समाजसेवी कार्यों में संलग्न रहता है।
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें