गूंजा प्रभु श्रीराम का जयघोष
कोटा। श्रीराम मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री राम जन्मोत्सव छोटे रूप से मनाया गया । श्री राम मंदिर प्रबंध समिति के महामंत्री परमानंद शर्मा जी बताया कि सरकार के दिशा निर्देश द्वारा श्री राम मंदिर के सभी आयोजन छोटे रूप में कर दिए गए हर बार यहां 31 कुंडी यज्ञ नवान्ह पारायण जिसमे महिलाएं पुरुष 250 से 300 संख्या में 9 दिनों तक श्री रामचरितमानस का पाठ करते थे।व विशाल महा भंडारा जिसमें हजारों लाखो कि संख्या में लोग भोजन करते थे वह निरस्त कर दिया गया मात्र नौ कन्याओं पांच ब्राह्मणों को भोजन कराया गया। श्री राम मंदिर में 9 दिनों तक पांच ब्राह्मणों द्वाराभैरव नामावली एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ किया एवं नवग्रहों की पूजा अर्चना करी गई 12:00 बजे भगवान राम का प्राकट्य उत्सव मनाया गया जिसमें सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखकर 2 मीटर पर खड़ा कर महा आरती करी गई । श्री राम मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 9 दिनों तक नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर गरीबों को भोजन की प्रसादी नियमित रूप से बांटी गई। जिसमें मुख्य रूप से श्री राममन्दिर प्रबन्ध समिति अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा। श्री राकेश चावला। हरिप्रसाद अग्रवाल । विजय कुमार जी सेन धर्मेंद्र राय। दुर्गा प्रसाद अग्रवाल।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें