सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राठौड़ बाबा की सवारी पर कोराना ने लगाया ब्रेक


अजमेर के इतिहास में पहली बार नहीं निकलेगी राठौड़ बाबा की सवारी


आवाज टुडे@अजमेर। वैश्विक महामारी  कोरोना वायरस के चलते लाँक डाउन के कारण  500 साल के इतिहास में पहली बार  राजसी ठाटबाट से  राठौड़ बाबा की सवारी आज नहीं निकलेगी। राजस्थानी संस्कृति एवं आस्था  शिव पार्वती के प्रतीक  राठौड़ बाबा यानि गणगौर की सवारी नहीं निकल पयेगी। गणगौर सवारी की पांच सौ साल की परंपरा में यह पहला अवसर है जब किसी महामारी के चलते गणगौर की सवारी नहीं निकल पा रही है।
 अजमेर में चैत्र माह दशमी को गणगौर की सवारी निकालने की परंपरा  रही है। सोने के आभूषणों से सजी शिव-पार्वती की प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए नया बाजार क्षेत्र में हजारों लोग एकत्रित होते हैं। गणगौर की सवारी को उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।
 गणगौर की सवारी कार्यक्रम के संयोजक मुन्नालाल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर जो लॉक डाउन चल रहा है, उसे देखते हुए सवारी नहीं निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को सवारी निकलनी थी। लेकिन 3 अप्रैल से पहले प्रतिमाओं को ताले से बाहर ही नहीं निकाला गया। गणगौर की सवारी के बाद प्रतिमाओं को मोदियाना गली स्थित तेजकरण और लक्ष्मण मोदियाना के परिवार में सुरक्षित रखा जाता है।
 अग्रवाल ने बताया कि राठौड़ बाबा का सवारी प्रति वर्ष मोदियाना गली से निकल कर नया बाजार चौपड़ होते हुए आगरा गेट तक पहुंचती है। इस एक किलोमीटर के सफर को पूरा करने में कई घंटे निकल जाते हैं। लेकिन इस बार अजमेर के लोग गणगौर की सवारी का आनंद नहीं ले पा रहे हैं। यह सवारी सोल थम्बा फरीकेन की ओर से निकाली जाती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज