आवाज टुडे@कोटा। राजस्थान रेडियोग्राफर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेसित कर कोविड 19विकिरड रेडियोग्राफरस कर्मवीरों पर दोहरी मार से बचाब हेतु ज्ञापन दिया।
राजस्थान रेडियोग्राफरस एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज सक्सेना ने विज्ञप्ति जारी करते बताया कि कोविड 19 वाइरस अभियान को सफल बनाने के लिए रेडियोग्राफरस के लगभग दो तिहाई पद रिक्त पड़े हुए हैं। इस दौरान सीटी स्कैन,डिजिटल x ray करने का कार्य का लोड अपेक्छा से रेडियोग्राफर पर ज्यादा आ गया है ऐसी स्थिति मे रिक्त पदों को भरने व राजस्थान मैं कार्यरत कोरोना वारियर्स कर्मवीर टीम मुस्तेदी से कार्य को अंजाम देने मैं तीन कर्मवीर संक्रमित भी हो चुके हैं सुविधाओं का आभाव है । ठहराने के लिये भी भेदभाव किया जा रहा है। उचित सुविधाएं नही दी गयी है यहा पूरे दिन 24 घण्टे आपत्कालीन रेडियोग्राफर कोरोना वरियसर योद्धा टीम तैयार रहती है परंतु उन्हों को पर्याप्त रेस्ट भी नही मिल पा रहा हैं खाने की व्यवस्था मैं सुबह बिना नाश्ता किये जाना पड़ता है भोजन 1बजे तक मिल पा रहा है जबकि barc नियमानुसार विकिरण से सुरक्छा हेतु खाली पेट जाना मानक माप दण्डो के आधार पर हानिकारक हैं रेडियोग्राफर को लेड प्रोटेक्टर स्क्रीन सुरक्छा स्क्रीन भि उप्लब्ध नही है प्रसासन को उक्त व्यवस्था करना जरूरी है अवांछनीय विकिर्ड से बचाब के साधन का भी उतना ही जरूरी है विकिर्ड से शरीर पर विपरीत प्रभाब होने से थकान व मानसिक शक्ति का हास हो रहा है दूसरा corona से मुस्तेदी से सचेत कार्य को अंजाम देना पड़ रहा है इसी समस्या के चलते रेडियोग्राफर को विकिर्ड का अतिरिक्त भत्ता सरकार को शीघ्र जारी करने के आदेश जरूरी है उक्त निर्णय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अचलाराम चौधरी ,प्रदेश महासचिव डॉ अर्जुन सिंग शेखावत ,प्रदेश प्रवक्ता करनी सिंह नरुका, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा,राजपत्रित अधिछक रेडियोग्राफर नरेश शर्मा ने टेलीफोन कॉन्फेंस वार्ता कर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार व सचिवालय,निदेशालय को मांग पत्र प्रेसित किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें