ज़ेसीआइ कोटा ने आयोजित किया “सब खेलो सब जीतो”
आवाज टुडे@कोटा। जेसीआई कोटा ने सदस्यों के लिए ओनलाइन कार्यक्रम “सब खेलो सब जीतो” का आयोजन किया। इसमें सदस्यों के लिए कई टास्क दिए गये थे जिनको समय की पाबंदी जो की 5 मिनट प्रति टास्क थी मे पूरा करना था।
अध्यक्ष अनीश माहेश्वरी ने बताया की यह सभी टास्क सदस्यों को अपने परिवार के साथ मिलके पूरे करने थे तथा इसका मक़सद था की लोकडाउन के दौरान सभी को भागा दौड़ी के टास्क करने से नयी ऊर्जा का संचार हो।
कार्यक्रम सब खेलो सब जीतो की आयोजक टीम मे निखिल नेहा जैन वा सुशील अर्चना सोनी थे। इस कार्यक्रम में विजेता रहे एस पी - निधी गोयल, पीयूष मीनाक्षी विजय, संगीत सुबश्री जैन, जय वीना जैन, अंकुर आँचल गर्ग, अरविंद माला जैन, युगल रेनु माहेश्वरी, समीर मीनाक्षी गुप्ता, ऋषभ राधिका मित्तल व अनिल नीलम गोयल रहे।
कार्यक्रम में सदस्यों की बहुत अधिक प्रतिभागिता रही तथा सभी सदस्यों ने इस ओनलाइन आयोजन की प्रशंसा करी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें