सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सद संस्कारो का निर्माण करती रामायण


रामायण सीरियल से हो रहा है सद- संस्कारो का शंखनाद


कोटा। आज 33 वर्ष यानी तीन दशक के बाद डीडी भारतीय टीवी चैनल टीवी चैनल पर परम आदरणीया स्वर्गीय श्री रामानंद सागर जी  निर्माता-निर्देशक द्वारा निर्मित रामायण  टी वी सीरियल  प्रातः 9 बजे ओर रात 9 बजे चल रहा है जिसकी जिसको सभी लोग बड़ी श्रद्धा भक्ति भाव एवम समर्पण के साथ देख रहै है आज के इस दौर में जब मानव का खानपान आचार विचार सभी में बहुत परिवर्तन आ चुका है आज मानव में मानव है मानवता नहीं इंसान हैं इंसान है पर इंसानियता नहीं है । ऐसे समय में रामायण का प्रत्येक भाग जीवन में नवचेतना का संचार करता है एक एक शब्द मैं संस्कारो  सद संस्कारों का संस्कार समाहित है आज जब बच्चे इन्हें देखते हैं तो उनमें भी सद संस्कारों का बीजारोपण  होगा । कैसे बड़ो के चरणों को छुआ जाता है कैसे बड़ों से बात की जाती है कठिन से कठिन परिस्थितियों में हम अपने आत्मबल को कैसे मजबूत करें । यह सीख भी मिलती है जब हम महापुरुषों के जीवन चरित्र को पढ़ते हैं या देखते हैं तो हमें भी जीवन को उन्नति के पथ पर ले जाने की शिक्षा मिलती है जो अति महत्वपूर्ण  है ।व्यक्ति नही व्यक्तित्व की पूजा होती है  वो ज्यादा महत्वपूर्ण  है l लोकडाउन के दौरान  रामायण ,महाभारत मैनासुंदरी जैसे धार्मिक   सीरियल का चलना बेहद सराहनीय प्रशंसनीय अनुकरणीय कदम है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। परम श्रदेय स्वर्गीय संगीतकार श्री रवींद्र जी जैन के द्वारा जो दोहे ओर चोपाईया संगीत की सुमधुर आवाज में आती है मन भाव विभोर हो जाता है । मुझे एक दृश्य याद आ रहा है जब  राजा दशरथ जी के द्वारा भगवान श्रीरामचंद्र जी को बुलाया जाता है और उन्हें माँ केकई जी  द्वारा 14 वर्ष का वनवास और भरत को राजतिलक का संदेश सुनाया जाता है तो मैंने पारस जैन पार्श्वमणि  स्वयम ने अपलक भगवान श्रीरामचंद्र जी  के चेहरे पर लगातार बिना पलके झपके  देखा एक हल्की सी सीकन भी उनके चेहरे पर नहीं आई  कोई दुख कोई पीड़ा दृष्टिगत नही हुई उन्होंने सहज भाव से कहा कि मैं  आपके वचनों का पालन करने के लिए 14 वर्ष के लिए वनवास को चला जाता हूं इसमें मेरा चारो ओर से  कल्याण  हो गया।  एक ही रात में राजभवन के सारे सुख  धन ,वैभव, सम्पदा ,संपति   छोड़कर राजभवन से वन की ओर गमन हो जाना यह नियति और प्रकृति का बहुत बड़ा खेल था वास्तव में भवन छोड़कर वन की ओर जो भी जाते हैं उनका जीवन बन जाता है और जीवन में बसंत आ जाता है ।वैराग्य भावना में  कहा भी गया है "जो संसार विशे  सुख  होता तीर्थंकर क्यू त्यागे काहे को शिव साधन करते संयम सो अनुराधे "अर्थात  यदि संसार मे सुख होता तो तीर्थकर इसका त्याग क्यू करते क्यो इतनी साधना तपस्या करते । यह सब मोक्ष प्राप्त करने के लिए की जाती है। संसार में  कोई सुखी नहीं है।  राजा हो या रंक एक न एक दुख तो उनके जीवन में अवश्य है यदि संसार में सुख होता तो हमारे 24 तीर्थंकर राजसी वैभव राजा महाराजाओं की जिंदगी छोड़कर सभी  परिग्रह  से नाता तोड़कर वन की ओर नहीं जाते और आत्म साधना आत्मा आत्मा का कल्याण नहीं करते । इस शरीर को साधना का माध्यम नही बनाते।  यह सार्वभौमिक सत्य है कि संसार में सुख नहीं है मात्र सुख आभास है।


- पारस जैन



 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज