घर बैठे-बैठे बच्चों ने सिखाया बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट
आवाज टुडे@कोटा। जेसीआई कोटा चम्बल के अध्यक्ष पीयूष लाहोटी ने बताया कि, लॉक डाउन के इस समय मे जहाँ हम सब अपने घर पर हैं वहीं सभी बच्चे भी घर पर ही हैं। हमारी जूनियर टीम की अध्यक्ष श्लेषा गुप्ता को खयाल आया कि हम बच्चों को भी आपस मे कुछ एक्टिविटी करनी चाहिये , जूनियर जयसिज के बीच कॉम्पिटिशन रखा गया बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, बच्चों की टीम ने घर पर पड़े फाल्तू सामानों जैसे पुराने पाइप , पिस्ते के छिलके, टूटे क्रायोंन,फटी पतंग की दंडिया आदि से कुछ बनाएं और एक दूसरे को सिखाया। सभी बच्चो ने अपना खूब उत्साह दिखाया। विजेता रही आर्या विजय, गोरांगी बांगला,स्वस्तिका, जन्या, सच्ची जैन ।इस प्रोग्राम से जहां सभी बच्चों में कुछ नया करने का जोश आया वहीं उनकी इमेजिनेशन पावर का भी पता चला।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें