सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रेडियोग्राफर्स ने अपनी मांगो के लिए सौंपा ज्ञापन

राजस्थान रेडीयोग्राफर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से बिना वित्तिय हानि के पद नाम परिवर्तन हेतु ज्ञापन सोपा। आवाज टुडे@कोटा। राजस्थान रेडीयोग्राफर्स एसोसिएशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज सक्सेना ने  विज्ञप्ति जारी करते बताया की हानिकारक विकिर्ड व कोविड 19 दोनी ही अदृश्य शत्रु से लड़ते हुए अपने कार्य का संचालन सजग रह कर मुस्तेदी से उच्च दिशा निर्देशों की पालना करते  हुये अंजाम दे रहे हैं विगत 2018 मैं चिकित्सा मंत्री की अध्यक्षता व एसीएस के समछ रेडीयोग्राफर्स पद नाम को रेडिएशन टेक्नॉलोजिस्ट मैं बदलने की योजना वित्तिय  व कार्मिक विभाग को बनी थी, परन्तु अभी तक गेर वितीय मांग लम्बित है निदेशालय द्वारा पूर्व मैं 2005 तक रेडीयोग्राफर्स पदनाम से संचालित किया अब  इसको रेडिएशन टेक्नॉलोजी डिप्लोमा,डिग्री  कर दिया गया है प्रशिक्षण कोर्स नुसार यूनिवर्सल पदनाम रेडिएशन टेक्नॉलोजिस्ट  किया जाना प्रासंगिक है।  उक्त पदनाम का संसोधन हेतु ,मुंबई ए ई आर बी  ,भारतीय परमाणु ऊर्जा मापदण्डोनुसार रेडीयोग्राफर्स टर्म को अनुचित करते हुए  रेडिएशन टेक्...

अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया की वीसी

- अजमेर जिले में लॉक डाउन और कर्फ्यू की समीक्षा - प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक एबं चिकित्सा अधिकारीयों ने दी जिले की जानकारी आवाज टुडे@अजमेर। जिले में चिकित्सा व्यवस्था, नरेगा, बिजली, पानी और अन्य व्यवस्थाओं की हुई समीक्षा दरगाह क्षेत्र में फसें जायरीनों को गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने के कार्य प्रगति पर की चर्चा।  सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन कराने के निर्देश  कोई भूखा ना सोये जरूरत मंदों को राहत सामग्री वितरित करने के निर्देश। चिकित्सा विभाग को अधिक सेम्पल लेने के निर्देश विडीयों कान्फ्रेंस में प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जिला कलेक्टर अजमेर को लगाई लताड़।

संक्रमित क्षेत्रों के कैंसर पीड़ितों का रेडियोग्राफर्स टीम सतर्कता से कर रही है उपचार

आवाज टुडे@कोटा। रेडियोथेरेपी के दौरान रेडियोथेरेपी विभाग एम बी एस चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज कोटा में कोविड--19 वैश्विक महामारी के चलते कोरोना संक्रमित मकबरा,भदाना, गुमानपुरा,महावीरनगर ,कुन्हाड़ी,बोरखेड़ा से कैंसर मरीजो को कोबाल्टथेरेपी से उपचारित करने हेतु प्रशासन से प्राप्त पीपीई किट,सेनेटाइजर व  उचित सुरक्षा   के साथ कैंसर विभाग में सुपरवाइजर रेडीयोग्राफर् उजागर सिंह ,कोबाल्टथेरेपी प्रभारी प्रमिल चतुर्वेदी,ब्रेकी व ओपीडी प्रभारी पंकज सक्सेना ,रेडियोग्राफर्स रविन्द्र सुवालका, भूपेंद्र नागर,सहायक रेडीयोग्राफर्स अक्षय सुवालका, राजाराम व हेल्पर मुकेश टीम द्वारा सहयोग दिया जा रहा हैं।इस दौरान थेरेपी में कार्रयत टीम आपस मे सभी रेडीयोग्राफर्स को कोरोनटिन की उचित व्यवस्था रूपरेखा बना कर,प्राप्त दिशानिर्देश के तहत सजग व समर्पित होकर मुस्तेदी से कार्य को अंजाम दे रहे है।

इंदौरिया बने प्रेस प्रवक्ता

आवाज टुडे@जयपुर। राजस्थान मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसियेशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ विमलेश विनोद कटारा ने श्रीराम इन्दौरिया को एसोसियेशन का विस्तार करते हुए प्रेस प्रवक्ता, राजस्थान मनोनीत किया है।

अजमेर से हावड़ा मजदूर एक्सप्रेस रवाना

आवाज टुडे@अजमेर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लाँक डाउन के दौरान कारण दरगाह क्षेत्र में फसे जायरीनो को गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए मजदूर एक्सप्रेस से आज 1186 जायरीनों को अजमेर से हावड़ा के लिए रवाना किया।  इस अवसर पर जिला प्रशासन रेलवे विभाग एवं दरगाह कमेटी के सहयोग से 1186 जायरीनों को मजदूर एक्सप्रेस से रवाना किया। मजबूर एक्सप्रेस को अजमेर के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह   अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन  पुर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती महासचिव शिव कुमार बंसल  नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल सहित  दरगाह कमेटी के पदाधिकारी सदस्य  अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों  दरगाह दीवान के प्रतिनिधि  एवं खादिमों  ने जिला प्रशासन पुलिस विभाग रेलवे प्रशासन चिकित्सा विभाग के आला अफसरों ने करतल ध्वनि से मजदूर एक्सप्रेस को रवाना किया।

बेजुबान पशु पक्षियों के लिए अग्रवाल समाज ने किया सेवा कार्य

अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा कार्य जारी,सोमवार को कांजी हाउस व सीता गौशाला में चारे के टेम्पू तथा कबूतर शाला में मक्का दाना डलवाया गया। पानी के लिए परिंडे लगाने का कार्यक्रम भी जारी आवाज टुडे@अजमेर। अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा गत माह  बेजुबान पशु पक्षियों के भोजन पानी की व्यवस्था का सेवाकार्य करने का बीड़ा उठाया गया था, कोरोना वायरस की वैश्विक आपदा के कारण लागू लोकडाउन व कर्फ्यू के कारण दानदाताओं व गौ सेवकों के गौशाला व कबूतर शाला नही जा पाने के कारण गौमाता व कबूतरों को हो रही परेशानी को देखते हुए गौशालाओं में चारा व कबूतर शाला में दाने की व्यवस्था के लिए अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा इनके भोजन (चारा दाना आदि) व पानी के लिए मिट्टी के परिंडे की व्यवस्था करने का बीड़ा भी उठाया गया है, समाज के प्रत्येक सदस्य से पक्षियों के पानी पीने के लिए ज्यादा से ज्यादा परिंडे लगाने का आग्रह किया गया है।समाज के आव्हान पर सोमवार को समाज के प्रमुख समाजसेवी  श्रीगोपाल अत्तार के 81वें जन्म दिवस के अवसर पर अत्तार परिवार  व श्री गोविन्दनारायण जी सिंहल की और से कांजी हाउस, पंचश...

रोगियों को वाट्सएप पर मिलेगा परामर्श

विश्व अस्थमा दिवस पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर व्हाट्सएप पर ले समुचित उपचार आवाज टुडे@अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व अस्थमा दिवस पर अरोरा अस्थमा केंद्र के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है । प्रांतीय सभापति प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत चिकित्सा शिविर आयोजित किये जाते है । चूंकि इस समय कोरोना संक्रमण के कारण लोक डाउन है । अतः मरीज डॉक्टर के पास नही जा पाता एवम समुचित उपचार न होने से दमा रोगियों को परेशानी उठानी पड़ती है । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि अस्थमा रोगियों को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के अस्थमा चिकित्सक एवम विशेषज्ञ डॉ पीयूष अरोरा निःशुल्क उपचार करेंगे । इसके लिए व्हाट्सएप न. 9887088122 पर अपना पूरा नाम, बीमारी का पूरा विवरण एवम आवश्यक जानकारी, मरीज का सांस लेते हुए एक छोटा वीडियो भेजना होगा । ताकि समुचित उपचार किया जा सके । कोरोना संक्रमण के चलते इस समय दमा रोगियों को विशेष ध्यान रखना होता है ।

कोटा में बनाए गए एन्टी कोरोना ऐक्रेलिक स्ट्रेचर

पीआईबी जयपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार, जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मिलकर भरसक प्रयास कर रहे हैं। इन विषम परिस्थितियों में इनका हाथ बंटाने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं भी आगे आईं हैं। सबका एक ही प्रयास है कि कोरोना वायरस से मुक़ाबले में कोई कसर बाकी नही छोड़ी जाये। ऐसी कोशिशें पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से झूझ रहे व्यक्ति द्वारा की जाएँ तो इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है।   ऐसा की एक काम कर दिखाया है कोटा के एक मैकेनिकल इंजीनियर अतुल शर्मा ने। अतुल कैंसर जैसी गंभीर का मुक़ाबला कर रहे हैं। इसके बावजूद कोरोना संक्रमितों के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा उनमें जागा और इसे उन्हें साकार कर दिखाया। अपने पेशे की काबिलियत और अनुभव से उन्होंने एंटी कोरोना एक्रेलिक स्ट्रेचर का निर्माण किया है। ये स्ट्रेचर कोरोना के संक्रमण को रोकने में सहायक होंगे।    इस स्ट्रेचर को खासतौर पर कोविड से प्रभावित मरीजों के लिए ही तैयार किया गया है। इस एन्टी कोविड स्ट्रेचर के लिए अतुल शर्मा ने विशेष डिज़ाइन तैयार कर इसमें तीन फिल्टर लगाए हैं। यह  फिल्टर्स...

औदीच्य समाज के सेवाकार्य का एक माह पूर्ण 

आवाज टुडे@कोटा। श्री सहस्त्र औदीच्य न्हानी सम्हाय पंचायत एवं श्री सहस्त्र औदीच्य युवा समिति, कोटा के संयुक्त तत्वावधान में 2 अप्रैल से कल 2 मई 2020 (एक माह) तक अनवरत औदीच्य समाज के जरूरत मंद परिवारों में राशन सामग्री एवं 200 रुपए नकद दूध-सब्जी के लिए प्रदान किए गए।   इस दौरान समाज के लगभग 25 -26 परिवारों को राशन सामग्री एवं अन्य प्रकार से सहायता प्रदान की गई। यह पुण्य कार्य आप सभी समाज बंधुओं के पूर्ण सहयोग से ही संपन्न हुआ। परकोटे में कर्फ्यू के कारण आना-जाना बंद है, फिर भी समाज की कोशिश जारी है। समाज के पदाधिकारियों ने बताया की गत 2 दिनों में 2 परिवारों को  राहत प्रदान की गई और आगे भी (लॉक डाउन समय में) आवश्यक्ता अनुसार प्रदान की जाएगी।

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट हो दोगुनी और ब्याज दर की जाए 1 फीसदी

- अखिल भारतीय बेरोजगार मजदूर किसान संघर्ष समिति की मांग - किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट दोगुनी और ब्याज दर 1 फीसदी किया जाए - 50 पूँजीपतियों का 68 हजार करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज माफी तो गरीब किसान की पूर्ण कर्ज माफी क्यो नही? आवाज टुडे@अजमेर। अखिल भारतीय बेरोजगार मजदूर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे व राष्ट्रीय महासचिव तथा अजमेर संभाग के प्रभारी शैलेन्द्र अग्रवाल ने लॉकडाउन में किसानों को हो रही परेशानियों को देखते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट दोगुनी करने के साथ ही उसकी ब्याजदर को भी कम करने की मांग करते हुए कहा कि जब 50 पूंजीपतियों का 68 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज माफ किया जा सकता है तो फिर गरीब किसानों का पूर्ण कर्ज माफी क्यो नही? इसीके साथ गरीब किसान, मजदूर व आम जनता के साथ मध्यम वर्ग को राहत व आर्थिक पैकेज की घोषणा क्यों नही की जा रही है?     दुबे व अग्रवाल ने केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि है कि किसान क्रेडिट कार्ड कि लिमिट 6 लाख रुपये करने के साथ ही ब्याज दर कम करके 1 फीसदी  किया जाए। मौजूदा समय में इसकी लिमिट 3 लाख रुपये है और पैसा...

जवाहर फाउंडेशन की अनुकरणीय पहल

- दरगाह इलाके से जायरीनो को गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए दी 8 लाख रुपए की आर्थिक मदद सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष और अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने आज जिला प्रशासन  अजमेर  के आग्रह पर दरगाह क्षेत्र में फंसे यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए 8 लाख रुपए की आर्थिक मदद की । उल्लेखनीय है कि है कि पिछले दिनों राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री सचिन पायलट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जीयारीनो के  अजमेर दरगाह इलाके से सुरक्षित गन्तव्य स्थानों पर पहुंचाए जाने के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई थी इस दौरान उन्होंने प्रशासन से इन बाहर से आए लोगों को सुरक्षित अपने  गंतव्य स्थान तक जाने के लिए हर संभव मदद कराई जाने की दिशा में कार्य करने का आग्रह किया।   इस दौरान श्री सचिन पायलट जी ने सुझाव दिया की सभी लोगों को बढ़-चढ़कर इसमें हरसंभव मदद पहुंचाने चाहिए और उनके दिशा निर्देशानुसार प्रशासन से की गई वार्ता में आर्थिक रूप से...

रेडियोग्राफर एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन

आवाज टुडे@कोटा। राजस्थान रेडियोग्राफर एसोसिएशन के द्वारा मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल कोटा को रेडियोग्राफर की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि रेडियोग्राफरस सम्बन्धित आ रही समस्याओ के समाधान हेतु प्रिंसिपल को ज्ञापन कोविड19 के उपचार के दौरान व उपरांत कोरोनटाइन से कम पड़ रहे कर्मवीर रेडियोग्राफरस योद्धाओं की नई भर्ती संविदा पर rpmc नियमानुसार लेने व रेडियोथेरेपी दौरान संक्रमित छेत्रो से आ रहे मरीजो को थेरेपी हेतु ppe किट उपलब्ध करवाने तथा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने डी पी सी सम्बन्धित सूचना dhms निदेशालय जयपुर को रिक्त पद  व कार्यरत रेडियोग्राफर की सूचना अपलोड करवाने , मशीनों को रोजाना सेनिटराइज, की मांग का ज्ञापन दिया।

मजदूर दिवस पर ले संकल्प - चीता

आवाज टुडे@कोटा। 1 मई मजदूर दिवस पर हाडौती मजदूर किसान आंदोलन के संयोजक कुन्दन चीता ने बताया की पूरी दुनिया मे मजदूरों को सम्मानित करने के लिए मजदूर दिवस मनाया जाता है,1,,,कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर वर्ग ही हुआ है लोकडाउन अचानक होने से देश मे विभिन्न जगह फंसे मजदूरों को वाहन नही मिलने से पैदल मार्च करना पड़ा जिससे रस्ते में ही कई मजदूरों को अपने प्राण त्यागने पड़े एक बच्ची ने तो घर पहुचने के 14 km पहले ही पैदल चलते चलते दम तोड़ दिया 2, देश मे मजदूर ही ऐसा वर्ग है जो रोज कमाता है और रोज खाता है उसको सबसे ज्यादा नकदी की आवश्यकता रहती है 4, सरकार को हर गरीब को इस संकट में 6 महीने का राशन ओर 6 महीने तक मजदूरों को 7हजार रुपये नकदी तुरन्त देनी चाहिए 5,, सरकार को मजदूरों के लिए शहर और गॉंव में रोजगार देने की कार्य योजना बनानी चाहिए 6,,,,कुन्दन चीता ने बताया की मजदूर दिवस पर संकल्प लेते है कि आने वाले समय मे सभी हाडौती के गरीब मजदूरों को रोजगार मिले इसकी रूपरेखा लोकडाउन खत्म होने के बाद बनाई जाएगी।