आवाज टुडे@अजमेर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लाँक डाउन के दौरान कारण दरगाह क्षेत्र में फसे जायरीनो को गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए मजदूर एक्सप्रेस से आज 1186 जायरीनों को अजमेर से हावड़ा के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन रेलवे विभाग एवं दरगाह कमेटी के सहयोग से 1186 जायरीनों को मजदूर एक्सप्रेस से रवाना किया। मजबूर एक्सप्रेस को अजमेर के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन पुर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती महासचिव शिव कुमार बंसल नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल सहित दरगाह कमेटी के पदाधिकारी सदस्य अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों दरगाह दीवान के प्रतिनिधि एवं खादिमों ने जिला प्रशासन पुलिस विभाग रेलवे प्रशासन चिकित्सा विभाग के आला अफसरों ने करतल ध्वनि से मजदूर एक्सप्रेस को रवाना किया।
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें