आवाज टुडे@कोटा। श्री सहस्त्र औदीच्य न्हानी सम्हाय पंचायत एवं श्री सहस्त्र औदीच्य युवा समिति, कोटा के संयुक्त तत्वावधान में 2 अप्रैल से कल 2 मई 2020 (एक माह) तक अनवरत औदीच्य समाज के जरूरत मंद परिवारों में राशन सामग्री एवं 200 रुपए नकद दूध-सब्जी के लिए प्रदान किए गए।
इस दौरान समाज के लगभग 25 -26 परिवारों को राशन सामग्री एवं अन्य प्रकार से सहायता प्रदान की गई। यह पुण्य कार्य आप सभी समाज बंधुओं के पूर्ण सहयोग से ही संपन्न हुआ।
परकोटे में कर्फ्यू के कारण आना-जाना बंद है, फिर भी समाज की कोशिश जारी है। समाज के पदाधिकारियों ने बताया की गत 2 दिनों में 2 परिवारों को राहत प्रदान की गई और आगे भी (लॉक डाउन समय में) आवश्यक्ता अनुसार प्रदान की जाएगी।
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें