अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा कार्य जारी,सोमवार को कांजी हाउस व सीता गौशाला में चारे के टेम्पू तथा कबूतर शाला में मक्का दाना डलवाया गया। पानी के लिए परिंडे लगाने का कार्यक्रम भी जारी
आवाज टुडे@अजमेर। अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा गत माह बेजुबान पशु पक्षियों के भोजन पानी की व्यवस्था का सेवाकार्य करने का बीड़ा उठाया गया था, कोरोना वायरस की वैश्विक आपदा के कारण लागू लोकडाउन व कर्फ्यू के कारण दानदाताओं व गौ सेवकों के गौशाला व कबूतर शाला नही जा पाने के कारण गौमाता व कबूतरों को हो रही परेशानी को देखते हुए गौशालाओं में चारा व कबूतर शाला में दाने की व्यवस्था के लिए अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा इनके भोजन (चारा दाना आदि) व पानी के लिए मिट्टी के परिंडे की व्यवस्था करने का बीड़ा भी उठाया गया है, समाज के प्रत्येक सदस्य से पक्षियों के पानी पीने के लिए ज्यादा से ज्यादा परिंडे लगाने का आग्रह किया गया है।समाज के आव्हान पर सोमवार को समाज के प्रमुख समाजसेवी श्रीगोपाल अत्तार के 81वें जन्म दिवस के अवसर पर अत्तार परिवार व श्री गोविन्दनारायण जी सिंहल की और से कांजी हाउस, पंचशील में मौजूद लगभग 400 गौवंश के लिए एक टेम्पू हरा चारा रजका तथा कबूतर शाला, गंज में कबूतरों को मक्का दाना डाला गया उनकी और से जरूरतमंद लोगों को आटे के कट्टे भी वितरित किये गए। इसी प्रकार अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक श्री गिरधारीलाल मंगल ने अपने पौते देवीत पुत्र श्री भावेश मंगल के जन्मदिन की प्रथम वर्षगांठ पर सीता गौशाला, आशागंज में मौजूद 305 गौधन के लिए एक टेम्पू हरा चारा डलवाया।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी अग्र बन्धुओं ने अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गत 20 दिनों में 20 टेम्पू (लगभग 120 क्विंटल) हरा चारा गौवंश के लिए तथा कबूतरों के लिए कबूतर शाला गंज, बजरंगगढ़ के पास व लवकुश गार्डन के पास नियमित रूप से मक्का दाना डलवाया जा रहा है तथा एक वरिष्ठ समाजसेवी ने सीता गौशाला की गौमाताओं के लिए चारा, कुट्टी बाटा आदि की व्यवस्था के लिए 5 हजार रुपये का चेक भेंट किया है, इसके अलावा पानी के लिए जगह जगह मिट्टी के परिंडे लगाने का कार्य भी प्रारम्भ किया जा चुका है तथा समाज के सभी सदस्यों से अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मिट्टी के परिंडे लगाने का आग्रह किया गया है। यह सभी सेवा कार्य लोक डाउन तक निरंतर जारी रहेंगे।
अग्रवाल ने समाज बंधुओं से लोकडाउन के दौरान गौमाता, कबूतरों, वानरों आदि बेजुबान पशु पक्षियों के भोजन पानी हेतु ज्यादा से ज्यादा सेवाकार्य करने का आग्रह किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें