आवाज टुडे@कोटा। 1 मई मजदूर दिवस पर हाडौती मजदूर किसान आंदोलन के संयोजक कुन्दन चीता ने बताया की पूरी दुनिया मे मजदूरों को सम्मानित करने के लिए मजदूर दिवस मनाया जाता है,1,,,कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर वर्ग ही हुआ है लोकडाउन अचानक होने से देश मे विभिन्न जगह फंसे मजदूरों को वाहन नही मिलने से पैदल मार्च करना पड़ा जिससे रस्ते में ही कई मजदूरों को अपने प्राण त्यागने पड़े एक बच्ची ने तो घर पहुचने के 14 km पहले ही पैदल चलते चलते दम तोड़ दिया 2, देश मे मजदूर ही ऐसा वर्ग है जो रोज कमाता है और रोज खाता है उसको सबसे ज्यादा नकदी की आवश्यकता रहती है 4, सरकार को हर गरीब को इस संकट में 6 महीने का राशन ओर 6 महीने तक मजदूरों को 7हजार रुपये नकदी तुरन्त देनी चाहिए 5,, सरकार को मजदूरों के लिए शहर और गॉंव में रोजगार देने की कार्य योजना बनानी चाहिए 6,,,,कुन्दन चीता ने बताया की मजदूर दिवस पर संकल्प लेते है कि आने वाले समय मे सभी हाडौती के गरीब मजदूरों को रोजगार मिले इसकी रूपरेखा लोकडाउन खत्म होने के बाद बनाई जाएगी।
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें