आवाज टुडे@कोटा। राजस्थान रेडियोग्राफर एसोसिएशन के द्वारा मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल कोटा को रेडियोग्राफर की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन दिया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि रेडियोग्राफरस सम्बन्धित आ रही समस्याओ के समाधान हेतु प्रिंसिपल को ज्ञापन कोविड19 के उपचार के दौरान व उपरांत कोरोनटाइन से कम पड़ रहे कर्मवीर रेडियोग्राफरस योद्धाओं की नई भर्ती संविदा पर rpmc नियमानुसार लेने व रेडियोथेरेपी दौरान संक्रमित छेत्रो से आ रहे मरीजो को थेरेपी हेतु ppe किट उपलब्ध करवाने तथा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने डी पी सी सम्बन्धित सूचना dhms निदेशालय जयपुर को रिक्त पद व कार्यरत रेडियोग्राफर की सूचना अपलोड करवाने , मशीनों को रोजाना सेनिटराइज, की मांग का ज्ञापन दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें