सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रेडियोग्राफर्स ने अपनी मांगो के लिए सौंपा ज्ञापन


राजस्थान रेडीयोग्राफर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से बिना वित्तिय हानि के पद नाम परिवर्तन हेतु ज्ञापन सोपा।


आवाज टुडे@कोटा। राजस्थान रेडीयोग्राफर्स एसोसिएशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज सक्सेना ने  विज्ञप्ति जारी करते बताया की हानिकारक विकिर्ड व कोविड 19 दोनी ही अदृश्य शत्रु से लड़ते हुए अपने कार्य का संचालन सजग रह कर मुस्तेदी से उच्च दिशा निर्देशों की पालना करते  हुये अंजाम दे रहे हैं विगत 2018 मैं चिकित्सा मंत्री की अध्यक्षता व एसीएस के समछ रेडीयोग्राफर्स पद नाम को रेडिएशन टेक्नॉलोजिस्ट मैं बदलने की योजना वित्तिय  व कार्मिक विभाग को बनी थी, परन्तु अभी तक गेर वितीय मांग लम्बित है निदेशालय द्वारा पूर्व मैं 2005 तक रेडीयोग्राफर्स पदनाम से संचालित किया अब  इसको रेडिएशन टेक्नॉलोजी डिप्लोमा,डिग्री  कर दिया गया है प्रशिक्षण कोर्स नुसार यूनिवर्सल पदनाम रेडिएशन टेक्नॉलोजिस्ट  किया जाना प्रासंगिक है।  उक्त पदनाम का संसोधन हेतु ,मुंबई ए ई आर बी  ,भारतीय परमाणु ऊर्जा मापदण्डोनुसार रेडीयोग्राफर्स टर्म को अनुचित करते हुए  रेडिएशन टेक्नॉलोजिस्ट विश्वव्यापी टर्मलोजी को ही दिशा निर्देश है इस कारड से अन्य  विधाओं के होने से लोजिस्ट शब्द लिया गया है,संस्थाओं मैं  रेडीयोलोजी,रेडियोथेरेपी ,न्यूरोइंवेसन,कैथलैब,मैं संचालक रेडीयोग्राफर्स का पंजीकरण  एईआरबी मैं कराने मैं समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रशिक्षण कोर्स के अनुसार रेडीयोग्राफर्स नाम को यूनीवर्सल रेडिएशन टेक्नॉलोजिस्ट किया जाना अनिर्वाय हैं । संबर्ग के सेवनियमो मैं कोर्स की जगह रेडिएशन टेक्नॉलोजिस्ट का नाम का अनुमोदन हो गया हैं  । उक्त ज्ञापन प्रदेश स्तर निर्देशो पर प्रदेश अध्यक्ष अचलाराम चौधरी,प्रदेश महासचिव डॉ अर्जुन सिंह शेखावत, प्रदेश प्रवक्ता करनी सिंह नरुका,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा,राजप्तीत्र अधिछक रेडीयोग्राफर नरेश शर्मा ने  निर्णय संचार  से कॉन्फ्रेंस व्यवस्था कर रेडीयोग्राफर्स मैं व्याप्त आक्रोश को ज्ञापन के माध्य्म से प्रेसित किया व मांग को अविलम्ब लागू करने की कार्यवाही के उचित  दिशा निर्देश  विभागों को जारी करने की मांग की ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...