सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रोगियों को वाट्सएप पर मिलेगा परामर्श


विश्व अस्थमा दिवस पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर
व्हाट्सएप पर ले समुचित उपचार



आवाज टुडे@अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व अस्थमा दिवस पर अरोरा अस्थमा केंद्र के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है । प्रांतीय सभापति प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत चिकित्सा शिविर आयोजित किये जाते है । चूंकि इस समय कोरोना संक्रमण के कारण लोक डाउन है । अतः मरीज डॉक्टर के पास नही जा पाता एवम समुचित उपचार न होने से दमा रोगियों को परेशानी उठानी पड़ती है । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि अस्थमा रोगियों को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के अस्थमा चिकित्सक एवम विशेषज्ञ डॉ पीयूष अरोरा निःशुल्क उपचार करेंगे । इसके लिए व्हाट्सएप न. 9887088122 पर अपना पूरा नाम, बीमारी का पूरा विवरण एवम आवश्यक जानकारी, मरीज का सांस लेते हुए एक छोटा वीडियो भेजना होगा । ताकि समुचित उपचार किया जा सके । कोरोना संक्रमण के चलते इस समय दमा रोगियों को विशेष ध्यान रखना होता है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...