विश्व अस्थमा दिवस पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर
व्हाट्सएप पर ले समुचित उपचार
आवाज टुडे@अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व अस्थमा दिवस पर अरोरा अस्थमा केंद्र के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है । प्रांतीय सभापति प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत चिकित्सा शिविर आयोजित किये जाते है । चूंकि इस समय कोरोना संक्रमण के कारण लोक डाउन है । अतः मरीज डॉक्टर के पास नही जा पाता एवम समुचित उपचार न होने से दमा रोगियों को परेशानी उठानी पड़ती है । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि अस्थमा रोगियों को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के अस्थमा चिकित्सक एवम विशेषज्ञ डॉ पीयूष अरोरा निःशुल्क उपचार करेंगे । इसके लिए व्हाट्सएप न. 9887088122 पर अपना पूरा नाम, बीमारी का पूरा विवरण एवम आवश्यक जानकारी, मरीज का सांस लेते हुए एक छोटा वीडियो भेजना होगा । ताकि समुचित उपचार किया जा सके । कोरोना संक्रमण के चलते इस समय दमा रोगियों को विशेष ध्यान रखना होता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें