आवाज टुडे@कोटा। रेडियोथेरेपी के दौरान रेडियोथेरेपी विभाग एम बी एस चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज कोटा में कोविड--19 वैश्विक महामारी के चलते कोरोना संक्रमित मकबरा,भदाना, गुमानपुरा,महावीरनगर ,कुन्हाड़ी,बोरखेड़ा से कैंसर मरीजो को कोबाल्टथेरेपी से उपचारित करने हेतु प्रशासन से प्राप्त पीपीई किट,सेनेटाइजर व उचित सुरक्षा के साथ कैंसर विभाग में सुपरवाइजर रेडीयोग्राफर् उजागर सिंह ,कोबाल्टथेरेपी प्रभारी प्रमिल चतुर्वेदी,ब्रेकी व ओपीडी प्रभारी पंकज सक्सेना ,रेडियोग्राफर्स रविन्द्र सुवालका, भूपेंद्र नागर,सहायक रेडीयोग्राफर्स अक्षय सुवालका, राजाराम व हेल्पर मुकेश टीम द्वारा सहयोग दिया जा रहा हैं।इस दौरान थेरेपी में कार्रयत टीम आपस मे सभी रेडीयोग्राफर्स को कोरोनटिन की उचित व्यवस्था रूपरेखा बना कर,प्राप्त दिशानिर्देश के तहत सजग व समर्पित होकर मुस्तेदी से कार्य को अंजाम दे रहे है।
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें