सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मौर्य को ब्रांड एंबेसडर बनाने की मांग

आवाज टुडे@कोटा। कोटा में हजारो पेड़ लगाने वाले गुलाब चंद मौर्य को पर्यावरण क्षेत्र में कोटा का ब्रांड एम्बेसडर बनाने की मांग की गई है। इस संबंध में  हाडोती किसान आंदोलन के संयोजक कुंदन जिताने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कोटा जिले के मैकेनिकल इंजीनियर गुलाबचंद महोदय को पर्यावरण क्षेत्र में कोटा का ब्रांड एंबेसडर बनाने की मांग की है। कोटा जिले के मेकेनिकल इंजीनियर गुलाब चन्द्र मौर्य जो कोटा जिले में हजारों पेड़ अपनी इच्छा शक्ति से लगा चुके है,खुद ट्री गार्ड बांस की खपचियो से बनाकर पेड़ पर लगाते है,बिना सरकारी सहायता से अभी तक कोटा में हजारो पेड़ लगा चुके है,पेड़ बड़ा होने तक उसको सँभालते है,कोटा प्रशाशन ने कोटा में करोड़ो रूपये के ट्री गार्ड खरीदे होंगे लेकिन वो सब ट्री गार्ड अफसरों व कर्मचारियों के घरों ओर उनके फार्म हाउस की शोभा बड़ा रहे है कोटा में गिनती के ही ट्री गार्ड पेड़ो पर होंगे, गुलाब चन्द्र मौर्य ट्री गार्ड के चारो ओर लहसुन को रखने वाली जाली को चारों ओर से लगाते है जिससे जानवर पेड़ को नही खा सके,कोटा में हजारो पेड़ को लगाने और उसको सुरक्षित बड़ा होने तक देखने वाले गुल...

जेसीआई कोटा के शिविर में किया इतने रक्त का संग्रह

आवाज टुडे न्यूज़ @कोटा। जेसीआई कोटा ने शिव चौक, कोटडी में रक्त दान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 25 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। जेसीआइ कोटा जो की रक्त सहयोग मे हमेशा अग्रणी रहा है उसके द्वारा सुरक्षा के सभी उपाय जिनमे सोशल डिसटेन्स, मास्क व सेनीटाईज़र के साथ थेलेसेमिक व अन्य पीड़ितों हेतु रक्त की कमी को देखते हुए इस केम्प का आयोजन किया। इसके अलावा कोटडी में जेसी राजीव समदानी की प्रेरणा से निवासियों ने रक्त सहयोग दिया। कैम्प में कुल 25 यूनिट का रक्तदान हुआ जो की कोरोना की समस्या के चलते काफ़ी अच्छा संचयन है। जेसीआई कोटा सदस्यों में विभोर लोढ़ा, अमित ठाकुर, राजीव समदानी, शुभम चौधरी, कन्हैया शर्मा, समीर गुप्ता, पंकज जैन, सिद्धार्थ जाजू, अनीश माहेश्वरी व अन्य ने कैम्प में व्यवस्थाओं को सम्भाला। अध्यक्ष अनीश माहेश्वरी ने बताया की यह एक दिवसीय नहीं वरन सतत प्रक्रिया है तथा रक्त क्रांति के अंतर्गत पहले इंडस्ट्रीयल एरीआ में, काका कॉम्प्लेक्स में व अब शिव चौक, कोटडी में तथा इसी शृंखला में और भी केम्प का आयोजन किया जाएगा तथा सभी से निवेदन किया की आप भी इस सतत प्रक्रिया का हिस्सा बनकर किसी को...

जिला कलेक्टर ने लिया विकास कार्यों का जायजा

जिले में आए कोरोना के  286 नए मामले जिला कलक्टर ने लिया विकास कार्यों का जायजा  आवाज टुडे न्यूज़@कोटा 28 अगस्त। जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया।  जिला कलक्टर ने उपखण्ड कार्यालय दीगोद, पंचायत समिति सुल्तानपुर का निरीक्षण कर विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने नॉनेरा बांध का निरीक्षण कर चल रहे कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम चंद बोहरा, संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं सिंचाई विभाग के अभियन्ता उपस्थित रहे।  ---00---  जिले में आगामी दिवसों में मनाए जाने वाले विभिन्न त्यौहारों पर आयोजित होने वाले समस्त सामूहिक कार्यक्रम, जुलूस एवं शोभा यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया  कोटा 28 अगस्त। कोरोना वायरस महामारी के कारण केन्द्र, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन के अनुसार जिले में समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम एवं अन्य बड़े ...

दशमी पर की तेजाजी महाराज की आराधना

नाग नागिन मंदिर में मनाई तेजा दशमी आवाज टुडे@कोटा भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन तेजा दशमी पर्व मनाया जाता है. इसके चलते आज शुक्रवार को तेजा दशमी मनाई जा रही है। कोटा में नाग नागिन मंदिर सहित कई जगह पर बने तेजाजी के थान थान पर तेजाजी महाराज की विशेष आराधना की गई हालांकि कोविड-19 के चलते मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी रही लेकिन मंदिर के व्यवस्थापक और पंडितों के सानिध्य में तेजाजी महाराज की दशमी के आयोजन किए गए। नाग नागिन मंदिर में पंडित मुकुट बिहारी शर्मा केसर के सानिध्य में तेजाजी महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया और उनकी आराधना कर सभी के लिए मंगल कामना और कोविड-19 के जल्द खत्म होने की प्रार्थना की गई। हिंदू सनातन धर्म के अलावा स्थानीय परिदृश्य में अनेक लोक देवताओं के पूजन की परंपरा चली आ रही है. इन्हीं में से एक है वीर तेजाजी महाराज (Tejaji Maharaj) का पूजन. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन तेजा दशमी (Teja Dashmi 2020) पर्व मनाया जाता है. इसके चलते आज शुक्रवार (Friday) को तेजा दशमी मनाई जा रही है. मध्यप्रदेश और राजस्थान में गांव-गांव में तेजा द...